Categories: FILMEntertainment

नवाजुद्दीन सिद्धीकी ने OTT से किया तौबा, अब नहीं करेंगे कोई शोज (Nawazuddin Siddiqi Quits OTT, Will Not Do Any Shows Now)

बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकारों की लिस्ट में शुमार अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्धिकी (Nawazuddin Siddhiqi) की जितनी तारीफ की जाए वो कम लगती है. अपने कमाल की एक्टिंग हुनर के दम पर इंडस्ट्री में जितने कम समय में उन्होंने अपनी पैठ जमाई है वो कम कलाकार ही कर पाते हैं. उन्होंने न केवल हिंदी फिल्मों में बल्कि डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी ‘सेक्रे़ड गेम्स’ जैसे सुपर हिट शोज से ये साबित कर दिया कि उनके जैसा कोई नहीं. लेकिन अब आखिर ऐसा क्या हो गया कि उन्होंने ओटीटी प्लेटफॉर्म से दूरी बना लेने का फैसला कर लिया?

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

इस बात को कोई ठुकरा नहीं सकता कि आज का ज़माना कितना डिजिटल हो गया है. बड़े से बड़ा एक्टर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर भी डिजिटल के जरिये नाम, दौलत और शोहरत कमा रहे हैं, लेकिन नवाजुद्दीन सिद्दिकी (Nawazuddin Siddhiqi) को डिजिटल प्लेटफॉर्म से अब नफरत लगी है. उनका कहना है कि डिजिटल प्लैटफॉर्म का कॉन्टेंट देखकर उन्हें काफी ज्यादा निराशा हाथ लगी है.

ये भी पढ़ें: सलमान खान की डॉक्यूमेंट्री में खुलेंगे कई दिलचस्प राज़, भंसाली ने कर दी शूटिंग स्टार्ट (Many Interesting Secrets Will Be Revealed In Salman Khan’s Documentry, Bhansali Started Shooting)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

एक मीडिया पोर्टल को इंटर्व्यू देते हुए नवाजुद्दीन सिद्धिकि (Nawazuddin Siddhiqi) ने कहा कि, “डिजिटल प्लैटफॉर्म्स अब घटिया और फालतू क्वालिटी के कॉन्टेंट के लिए डंपिंग ग्राउंड की तरह काम करने में लग गए हैं. या तो डिजिटल प्लैटफॉर्म्स के लिए अच्छे शोज है ही नहीं या फिर यहां पर पुराने शोज के सीक्वल ही दिखाए जा रहे हैं, जिनमें दिखाने के लिए कुछ बचा ही नहीं है.”

ये भी पढ़ें: ऑस्कर की रेस से बाहर हो गई विक्की कौशल की ‘सरदार उद्धम’, वजह जानकर हैरान हो जाएंगे आप (Vicky Kaushal’s ‘Sardar Uddham’ Out Of Oscar Race, You Will Be Surprised To Know Why)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

नवाजुद्दीन सिद्धिकि (Nawazuddin Siddhiqi) ने इंटरव्यू के दौरान बात करते हुए कहा कि, “जब मैंने नेटफ्लिक्स के लिए ‘सेक्रेड गेम्स’ किया था तो उस समय काफी ज्यादा एक्साइटेड था. उन दिनों डिजिटल मीडियम को मैं चैलेंज के तौर पर ले रहा था. यहां पर नए टैलेंट्स को मौका मिल रहा था. लेकिन अब यह फ्रेशनेस गायब हो चुकी है. अब यह बड़े प्रॉडक्शन हाउस और ओटीटी के सुपरस्टार कहे जाने वाले सो-कॉल्ड कलाकारों के लिए धंधा बन चुका है. बड़े प्रड्यूसर्स को ज्यादा से ज्यादा कॉन्टेंट बनाने के लिए खूब पैसा मिल रहा है, जिसके कारण क्वालिटी खत्म हो चुकी है.”

ये भी पढ़ें: शाहरुख खान संग फिल्म करने से मना कर चुकी हैं कंगना सहित ये 5 अभिनेत्रियां (These 5 Actresses Including Kangna Have Refused To Do A Film With Shahrukh Khan)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

नवाजुद्दीन सिद्दिकि (Nawazuddin Siddhiqi) का मानना है कि आज के समय में हालात ऐसे हो गए हैं कि ओटीटी शोज को झेल पाना भी काफी मुश्किल हो चुका है. ऐसे माहौल में और बेकार से कॉन्टेंस का हिस्सा वो अब नहीं बनना चाहते हैं. नवाज मानते हैं कि आज भले ही लोग सो-कॉल्ड स्टार्स पर पानी की तरह पैसा बहा ले, लेकिन आज भी कॉन्टेंट ही किंग है. अब वो ज़माना जा चुका है जब स्टार्स का बोलबाला हुआ करता था. ओटीटी प्लेटफॉर्म से पहले हज़ारों थियेटर्स में फिल्मों को रिलीज़ किया जाता था. उन दिनों लोगों के पास देखने के लिए ऑप्शन नहीं हुआ करते थे, लेकिन अब हर किसी के पास अनेकों च्वाइस हैं.

ये भी पढ़ें: शर्लिन चोपड़ा ने राज कुंद्रा पर लगाया सनसीखेज आरोप, मुख्यमंत्री से लगाई मदद की गुहार (Sherlyn Chopra Makes Sensational Allegation Against Raj Kundra, Appealed To The Chief Minister For Help)

Khushbu Singh

Recent Posts

Jewel Chief

Mix contemporary style with chic, desi looks and you’ll soon have heads turning in awe!…

February 8, 2025

कहानी- चलो एक बार फिर से… (Short Story- Chalo Ek Baar Phir Se…)

लकी राजीव “मैंने घर में कह दिया था, वहां शादी नहीं होगी तो कहीं नहीं…

February 7, 2025

आकर्षक केसांसाठी (For Attractive Hairs)

काळेभोर, लांबसडक, घनदाट, मुलायम, चमकदार ही विशेषणं आपल्या केसांसाठीही वापरली जावीत, असं वाटत असेल, तर…

February 7, 2025

छावा सिनेमाच्या यशासाठी विकी कौशलने घेतले औरंगाबाद येथील घृष्णेश्वराचे दर्शन (Vicky Kaushal visits Ghrishneshwar Jyotirling, Seeks blessings of Mahadev, Pics go viral)

विकी कौशल सध्या त्याच्या आगामी 'छावा' चित्रपटामुळे चर्चेत आहे. चित्रपटाचा अधिकृत ट्रेलर प्रदर्शित झाल्यानंतर प्रेक्षकांमध्ये…

February 7, 2025

लाडक्या मामाच्या लग्नासाठी मालती सज्ज, प्रियांका चोप्रासोबत लेकीनेही काढली मेहंदी (Priyanka Chopra’s princess Malti applies mehendi on her hands,for Mama Siddharth Wedding)

प्रियांका चोप्राचा धाकटा भाऊ सिद्धार्थ चोप्रा लग्न करणार आहे. तो त्याची प्रेयसी नीलम उपाध्याय सोबत…

February 7, 2025
© Merisaheli