बॉलीवुड की सेंसेशनल बन चुकी सिंगर नेहा कक्कड़ और उनके पति रोहनप्रीत सिंह ने अपनी शादी की पहली सालगिरह मनाने की तैयारियां शुरू कर दी…
बॉलीवुड की सेंसेशनल बन चुकी सिंगर नेहा कक्कड़ और उनके पति रोहनप्रीत सिंह ने अपनी शादी की पहली सालगिरह मनाने की तैयारियां शुरू कर दी हैं. 24 अक्टूबर को नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह की शादी की पहली सालगिरह है. बस केवल चार दिन ही बचे हैं. शादी की पहली सालगिरह सेलिब्रेट करने से पहले नेहा और रोहन ने किस करते हुए क्यूट वीडियो सोशल मीडिया शेयर किया है.
सिंगर नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह की 24 अक्टूबर को फर्स्ट वेडिंग एनीवर्सरी है. असल में शादी की पहली सालगिरह सेलेब्रेट करने से पहले नेहा ने सोशल मीडिया पर हसबैंड रोहनप्रीत के साथ मिलकर सेलिब्रेशन करना शुरू कर दिया है. नेहा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में कपल ने केक काटकर इस स्पेशल वीक की शुरुआत की है.
सिंगर ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा है, “हमारी फर्स्ट एनीवर्सरी में पांच दिन रह गए हैं!!! 🎂 थैंक यू @rohanpreetsingh तुम मुझे कम्पलीट करते हो.🤴🏻🥺♥️🙌🏼 अपनी शादी की पहली सालगिरह को 25वीं सालगिरह बताते हुए नेहा ने लिखा है. ” ‘P.S फर्स्ट वेडिंग एनीवर्सरी को 25वां साल इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि हम लॉ ऑफ अट्रैक्शन पर यकीन करते हैं🙏🏼 और मेरे #NeHearts और वेलविशर्स के लिए बहुत-बहुत प्यार और आशीर्वाद के लिए शुक्रिया 🤗🙏🏼 #नेहुप्रीत.”
इस वीडियो में नेहा और रोहन कह रहे हैं कि वे इसे अपनी 25वीं सालगिरह के रूप में मनाएंगे. क्योंकि रोहनप्रीत 25 साल के हो चुके हैं. रोहनप्रीत ने कमेंट बॉक्स में कमेंट करते हुए लिखा, ”आई लव यू!!!!!!🥺❤️❤️❤️❤️.”
नेहा के भाई aurसिंगर टोनी कक्कड़ ने कपल को बधाई देते हुए कमेंट सेक्शन में अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. टोनी कक्कड़ ने लिखा, “आप दोनों बहुत क्यूट हो ♥️ बहुत-बहुत बधाई… सिर्फ चार दिन बचे हैं 🕺🏻.”
बता दें कि नेहा और रोहनप्रीत ने 2020, दिल्ली में करीबी दोस्तों और परिवारजनों की मौजूदगी में आनंद कारज सेरेमनी के सौरन शादी के बंधन में बंधे थे. चंडीगढ़ में कपल ने रिसेप्शन दिया था. काफी दिनों तक सोशल मीडिया पर कपल की शादी के फंक्शन की तस्वीरें और वीडियोज़ वायरल होते रहे.
दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) इस साल कान फ़िल्म फ़ेस्टिवल (Cannes 2022) की जूरी सदस्य (Jury…
हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा की लाड़ली और बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा को…
सोशल मीडिया सेंसेशन हिना खान आज ना सिर्फ देश भर में, बल्कि दुनिया भर के…
डायरेक्टर हंसल मेहता (Hansal Mehta) अपने काम को लेकर काफ़ी तारीफ़ें तो बटोरते ही हैं…
बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने कड़ी मेहनत और टैलेंट के दम पर न…
बॉलीवुड फिल्ममेकर करण जौहर आज 50 साल के हो गए हैं. उनके 50वे जन्मदिन को…