टीवी का पॉपुलर शो ‘भाबी जी घर पर हैं’ पिछले सात सालों से नॉनस्टॉप लोगों का मनोरजंन कर रहा है. इस शो के सभी कलाकारों को दर्शक काफी पसंद करते हैं और उनके चाहने वालों की लिस्ट काफी लंबी है. इस सीरियल का कंटेंट इतना मज़ेदार है कि यह सालों से टीआरपी की लिस्ट में भी अपना स्थान बनाए हुए है. अंगूरी भाभी से लेकर अनीता भाभी और विभूति नारायण के किरदारों ने दर्शकों के दिलों पर अपनी अमिट छाप छोड़ी है. इस शो के सभी कलाकार अपनी अनूठी हरकतों और अपनी अदायगी से दर्शकों को हंसाने का कोई भी मौका हाथ से जाने नहीं देते हैं. हालांकि इसके लिए वो मोटी रकम भी चार्ज करते हैं. चलिए जानते हैं शो की नई अनीता भाभी यानी विदिशा श्रीवास्तव से लेकर बाकी के मशहूर कलाकार कितनी फीस लेते हैं.
‘भाबी जी घर पर हैं’ में अपनी जबरदस्त एक्टिंग से दिलों को जीतने वाले और अपनी हंसी के डोज़ से लोगों को हंसाने वाले शो के कलाकार मेकर्स से अच्छी खासी रकम वसूलते हैं. इस सीरियल के पॉपुलर किरदार विभूति नारायण मिश्रा यानी आसिफ शेख प्रति एपिसोड के लिए मोटी रकम लेते हैं. दिन भर इधर-उधर घूमने वाले शख्स का रोल निभाने वाले आसिफ शेख एक एपिसोड के लिए करीब 60 से 70 हज़ार रुपए फीस के तौर पर लेते हैं. उनकी फीस शो के बाकी सभी कलाकारों से ज्यादा है. यह भी पढ़ें: कई फिल्मों में काम करने के बाद भी नहीं मिली पहचान, इस शो से रातों-रात बदल गई आसिफ शेख की किस्मत (Asif Sheikh Did not Get Recognition Even After Working in Many Films, He Got Fame Overnight With This Show)
सीरियल में अंगूरी भाभी के पति मनमोहन तिवारी का किरदार निभाने वाले एक्टर रोहिताश गौड़ को भी उनकी एक्टिंग के लिए अच्छी खासी रकम दी जाती है. बताया जाता है कि रोहिताश गौड़ एक एपिसोड के लिए 50 से 55 हज़ार रुपए फीस लेते हैं. उनके किरदार को भी दर्शक काफी पंसद करते हैं.
बात करें शुभांगी अत्रे की तो वो पिछले पांच सालों से इस शो से जुड़ी हैं, जो अंगूरी भाभी के किरदार में नज़र आ रही हैं. अंगूरी भाभी के किरदार में दर्शकों ने उन्हें खूब प्यार भी दिया है और शुभांगी अत्रे को उनके इस किरदार के लिए 40-45 हज़ार रुपए प्रति एपिसोड दिए जाते हैं. बता दें कि इससे पहले अंगूरी भाभी का किरदार शिल्पा शिंदे निभाया करती थीं और उनके शो छोड़ने के बाद से शुभांगी अत्रे इस किरदार की निभा रही हैं.
उधर कुछ समय पहले ही शो में नई अनीता भाभी की एंट्री हुई हैं. जी हां, एक्ट्रेस विदिशा श्रीवास्तव इन दिनों शो में अनीता भाभी के रोल में नज़र आ रही हैं. शो में एंट्री लेने से पहले ही एक्ट्रेस काफी चर्चा में आ गई थीं और उनकी फीस के बारे में बात करें तो कहा जा रहा है कि उन्हें नेहा पेंडसे की तरह ही ज्यादा फीस दी जा रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, विदिशा अनीता भाभी के रोल के लिए 55 हज़ार रुपए प्रति एपिसोड चार्ज करती हैं. यह भी पढ़ें: तो इस वजह से ‘भाबी जी घर पर हैं’ को सौम्या टंडन ने कहा था अलविदा, सीरियल की ‘अनीता भाभी’ ने किया चौंकाने वाला खुलासा (Because of This Saumya Tandon said goodbye to ‘Bhabi Ji Ghar Par Hain’, ‘Anita Bhabhi’ Reveals The Real Reason)
गौरतलब है कि विदिशा श्रीवास्तव से पहले अनीता भाभी का किरदार एक्ट्रेस नेहा पेंडसे निभा रही थीं, लेकिन उन्होंने जल्द ही इस शो को अलविदा कह दिया. नेहा पेंडसे से पहले इस किरदार को गोरी मेम सौम्या टंडन निभा रही थीं. सौम्या को अनीता भाभी के किरदार में दर्शकों ने काफी पसंद किया था, लेकिन उन्होंने भी इस शो को अलविदा कह दिया था.
प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) के छोटे भाई सिद्धार्थ चोपड़ा (Sidharth Chopra) शादी रचाने जा रहे…
विकी कौशल (Vicky Kaushal) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म छावा (Chhaava) को लेकर सुर्खियों में…
नोरा फतेही आणि जेसन डेरुलो यांचे 'स्नेक' गाणे सध्या यूट्यूबवर प्रचंड चर्चेत आहे. या गाण्याने…
भारत— 6 फेब्रुवारी 2024— मूव्हीज, टीव्ही शोज व सेलिब्रिटीजवरील माहितीचा सर्वांत प्रसिद्ध व विश्वसनीय स्रोत…
श्वेताला लहानपणापासूनच प्राण्यांचे वेड. सातेक वर्षांची असताना विस्फारल्या डोळ्यांनी तिने मनीमाऊला घरच्या कोचावरच विताना पाहिले…
सलमान खान (Salman Khan) और माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) की जोड़ी ने कई ब्लॉकबस्टर फिल्में…