Categories: TVEntertainment

टीवी की फैशन क्वीन निया शर्मा के फैशन और मेकअप ब्लंडर्स, जब निया ने कर लिया ज़्यादा ही एक्सपेरिमेंट! (Nia Sharma’s Fashion And Makeup Blunders)

निया शर्मा जानी जाती हैं अपनी हॉटनेस के लिए, अपनी स्मार्ट्नेस के लिए और सबसे ज़्यादा अपने बोल्ड फैशन और मेकअप एक्सपेरिमेंट्स के लिए. उन्हें फ़ैशन क्वीन यूं ही नहीं कहा जाता, उन्हें मोस्ट फ़ैशनेबल सेलिब्रिटी का अवार्ड भी मिल चुका है, लेकिन इस फ़ैशन क्वीन से भी कई बार ग़लतियां हो ही जाती हैं जब वो कुछ ज़्यादा ही बोल्ड और इक्स्पेरिमेंटल हो जाती है और फिर बुरी तरह ट्रोल भी होती हैं.
कभी इवेंट के अनुसार ड्रेसअप ना करने की वजह से तो कभी अजीबोगरीब मेकअप के लिए वो ट्रोल के निशाने पर आ ही जाती हैं. आप भी देखें उनके ये फैशन और मेकअप ब्लंडर्स…

यहां निया मिस पिंकी बनी हुई हैं लेकिन इतना मैचिंग वो भी ऐसे मेकअप के साथ ये निया से उम्मीद नहीं थी. उन्होंने खुद अपना लुक खरब कर लिया.

निया ने एक इवेंट के रेड कार्पेट के लिए ये ड्रेस पहना था पर रेड कार्पेट में बॉडी सूट कौन पहनता है और ऊपर से इतना नेट वाला लेयर कि बॉडी सूट साफ़ दिख रहा है, निया को काफ़ी सुनना पड़ा था इस लुक के लिए.

ये पिंक रफ़ल ड्रेस और ऊपर से रफ़ल बूट्स भी, ना कलर और ना स्टाइल जम रहा है.

होंठों का रंग तो लाल या गुलाबी होता है ये ज़हरीला नीला रंग होंठों पर लगा निया ने सिर्फ़ फैंस का दिल ही तोड़ा. फैंस ने कहा भी कि ना जाने किसको किस करके आई है निया.

निया ने ये क्या पहन लिया, फैंस ने पूछा भी कि आख़िर दिखाना क्या चाहती हो?

इस ड्रेस की वजह से भी निया को काफ़ी सुनना पड़ा था, भला ऐसे कपड़े पहनकर कोई कहां जाता है, वो भी कार में ऐसे कपड़े पहनकर ड्राइव कौन करता है. कुछ लोग तो यहां तक कहने लगे कि जब टैलेंट ना हो तब ये सब करना पड़ता है.

ये इंक जैसा लिप कलर लोगों ने बिल्कुल ऐक्सेप्ट नहीं किया.

इस ड्रेस में निया भले ही बेहद प्यारी लग रही हैं लेकिन लोगों ने इसे सिरे से नकार दिया, फैंस ने कहा हेयर और मेकअप तो अच्छा है पर ये क्या और क्यों पहना है.

इस सिलवर लिप्स्टिक ने काफ़ी सुर्खियाँ बटोरी थीं और निया इसके चलते काफ़ी ट्रोल भी हुईं थीं क्योंकि इस तरह का लिप कलर भला कौन पसंद करता है.

निया ने ब्लैक लिप्स्टिक तक को भी नहीं छोड़ा लेकिन फिर फैंस ने उन्हें नहीं छोड़ा और कर दिया ट्रोल!

ये डार्क बरगंडी कलर है तो अच्छा पर लोगों को नहीं जंचा!

photo courtesy Instagram

यह भी पढ़ें: Throwback: जब जीनत अमान को संजय खान खून से लथपथ होने तक पीटते रहे और लोग तमाशा देखते रहे (Throwback: When Sanjay Khan beat up Zeenat Aman Till Blood Started Streaming Down Her Face, But No One Helped Her)

Geeta Sharma

Share
Published by
Geeta Sharma

Recent Posts

India’s Got Latent विवाद के बाद विराट कोहली ने किया अनफॉलो, रणवीर इलाहाबादिया को एक और झटका (Virat Kohli Unfollows Ranveer Allahbadia Amid ‘India’s Got Latent’ Controversy, Another Major Setback for the YouTuber)

यूट्यूबर (YouTuber) रणवीर अल्लाहबादिया (Ranveer Allahbadia)जिनका पॉडकास्ट बीयर बाइसेप्स (BeerBiceps) की मुश्किलें खत्म होने का…

February 13, 2025

किन राशियों के लिए कैसा होगा वैलेंटाइन डे? (How Will Valentine’s Day Be For Which Zodiac Signs?)

अगर इस बार वैलेंटाइन डे पर आप अपने प्रेमी या पार्टनर के साथ रिश्ते में…

February 13, 2025

न्याय मिळवला (Short Story: Nyay Milavla 1)

एक दिवस प्रणदचे नशीब उघडले आणि खरोखरच त्याची परदेशी जाणार्‍या संघात निवड झाली. तो फारच…

February 13, 2025

अर्जुन कपूर- ऐसा कौन है, जिसने कभी अपने एक्स को मैसेज नहीं किया… (Arjun Kapoor- Aisa Kaun Hai, Jisne Kabhi Apne Ex Ko Message Nahi Kiya…)

लोगों का प्यार पाने के लिए मैंने लंबे वक़्त तक इंतज़ार किया. मुझे ख़ुशी है…

February 13, 2025
© Merisaheli