Entertainment

परिणीति चोपड़ा-  उस मुश्किल घड़ी में उसने मेरा भरपूर साथ दिया… (Parineeti Chopra- Uss Mushkil Ghadi Mein Usne Mera Bharpur Sath Diya…)

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी ने काफ़ी सुर्ख़ियां बटोरी थीं. इसमें कोई दो राय नहीं कि यह पावर कपल प्यारा और ख़ास है. सभी ने दोनों की जोड़ी पर ख़ूब प्यार भी लुटाया. तो क्यों ना इनसे जुड़ी कुछ कही-अनकही बातों के बारे में जाना जाए.

  • परिणीति चोपड़ा की राघव चड्ढा से पहली मुलाक़ात पंजाब में हुई थी.

  • एक बार शादी के बारे में बातचीत करते हुए परिणीति ने कहा था कि उनका पार्टनर हंसमुख होने के साथ घूमने-फिरने का शौक रखता हो, क्योंकि उन्हें ट्रैवेलिंग करना बेहद पसंद है.

  • क्या आप जानते हैं कि परिणीति ने अतीत में यह भी बयान दिया था कि वे कभी भी किसी राजनेता से शादी नहीं करेंगी. आज शायद अपने उस बयान पर उन्हें ख़ुद हंसी आती होगी.


यह भी पढ़ें: ‘अब तक की बेस्ट चीज़ जो हमने प्रॉड्यूस की…’ 16 साल के हुए फराह खान के तीनों बच्चे- दिवा, आन्या और जार, मां फराह ने बच्चों के बर्थडे पर शेयर की प्यारी पोस्ट… (‘Happy 16th Birthday To The Best Things We Ever Produced…’ Farah Khan Wishes Her Kids Diva, Anya And Czar On Their 16th Birthday With Sweet Post)

  • मेल ईगो परिणीति को कभी भी रास नहीं आया. वे अपने पिता की तरह पार्टनर नहीं चाहती थीं. उनके पिता काफ़ी सख़्त थे. उनके भाई के रोने पर नाराज़ होते थे कि क्या लड़कियों की तरह रोते हो. जबकि परिणीति का मानना था कि पुरुषों को भी रोने व अपनी भावनाओं को व्यक्त करना चाहिए, इसमें कोई बुराई नहीं है.

शादी के सवाल पर चार साल पहले परिणीति ने कहा था जब उन्हें परफेक्ट पार्टनर मिल जाएगा, जिसके साथ वे ख़ुश रह सकती हैं और उन्हें महसूस होने लगे कि वह उनके लिए योग्य पति है, तो शादी कर लेंगी. अपनी इसी बात पर आज हंसते हुए कहती हैं कि अब मैं ज्योतिषी बन गई हूं, क्योंकि ख़ुद के बारे में मैंने कितनी सटीक भविष्यवाणी की थी कि चार साल बाद मैं शादी कर लूंगी और सच्चाई आप सभी के सामने है.

  • आज मैं अपनी ज़िंदगी को लेकर बेहद ख़ुश हूं, पर एक दौर ऐसा भी आया था कि मैं डिप्रेशन का शिकार हो गई थी. घंटों ही नहीं कई दिनों तक ख़ुद को कमरे में बंद रखती थी. पर मेरे भाई और बेस्ट फ्रेंड ने बहुत संभाला. उस मुश्किल घड़ी में उसने मेरा भरपूर साथ दिया और उस स्थिति से मुझे उबारा.

यह भी पढ़ें: शुरू हुईं रकुल प्रीत सिंह के घर शादी की तैयारियां, मम्मी-पापा के साथ स्टाइलिश लुक में स्पॉट हुईं होनेवाली दुल्हनिया… (Bride-To-Be Rakul Preet Singh Spotted With Parents Ahead Of With Jackky Bhagnani, See Pictures)

  • राघव चड्ढा ने पत्नी परिणीति को लेकर बेहद प्यारी बात कही कि मैं रोज़ ईश्‍वर का शुक्रिया अदा करता हूं कि मुझे परिणीति जैसी जीवनसाथी मिली. यह मेरे लिए किसी वरदान से कम नहीं कि परिणीति  मेरी जीवनसाथी बनीं.
  • ऊषा गुप्ता

Photo Courtesy: Social Media

अभी सबस्क्राइब करें मेरी सहेली का एक साल का डिजिटल एडिशन सिर्फ़ ₹599 और पाएं ₹1000 का कलरएसेंस कॉस्मेटिक्स का गिफ्ट वाउचर.

Usha Gupta

Share
Published by
Usha Gupta

Recent Posts

कद्दू के उपयोगी घरेलू नुस्ख़े (Useful home remedies of pumpkin)

कद्दू में विटामिन ए, सी व ई के साथ-साथ फाइबर, पोटैशियम, बीटा-कैरोटीन पाए जाते हैं,…

July 5, 2025

काजोल- यहां हर‌ फ़ैसला एक कुर्बानी है… (Kajol- Yahaan har faisla ek kurbani hai…)

- 'मां' एक माइथोलॉजिकल हॉरर मूवी है. इसमें मैं लोगों को इतना डराउंगी... इतना डराउंगी…

July 5, 2025

पुरुषों के इन हेल्थ सिग्नल्स को न करें नज़रअंदाज़ (Men’s health: Critical symptoms that should never be ignored)

पत्नी, बच्चों और घर के दूसरे सदस्यों के जरा-सा बीमार पड़ने पर अक्सर पुरुष तुरंत…

July 5, 2025

कहानी- वे दोनों‌ (Short Story- Ve Dono)

"बाकी जो समय बचेगा, उसमें हम दोनों पुराने दिनों के सहारे जी लिया करेंगे." "ठीक…

July 5, 2025
© Merisaheli