Close

‘अब तक की बेस्ट चीज़ जो हमने प्रॉड्यूस की…’ 16 साल के हुए फराह खान के तीनों बच्चे- दिवा, आन्या और जार, मां फराह ने बच्चों के बर्थडे पर शेयर की प्यारी पोस्ट… (‘Happy 16th Birthday To The Best Things We Ever Produced…’ Farah Khan Wishes Her Kids Diva, Anya And Czar On Their 16th Birthday With Sweet Post)

कोरियोग्राफर, प्रॉड्यूसर और डायरेक्टर फराह खान के तीनों बच्चे- दिवा, आन्या और जार आज यानी 11 फरवरी को अपना 16th बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं और इस मौक़े पर मां फराह बेहद इमोशनल हो गई. फराह ने अपने सोशल मीडिया पेज पर एक बेहद प्यारी पोस्ट शेयर की है.

फराह ने अपने बच्चों के लिए एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनके बचपन से लेकर अब तक की झलकियां हैं. इन प्यारे मोमेंट्स में बच्चों के साथ उनके पापा शिरीष कुंदर भी नज़र आ रहे हैं.

इस वीडियो के कैप्शन में फराह ने लिखा है- हमारे द्वारा प्रोड्यूस की गई अब तक की सबसे बेहतरीन चीजों को 16वां जन्मदिन मुबारक हो. इस वीडियो पर कई सेलेब्स और फ़ैन्स कमेंट करके बच्चों को विश कर रहे हैं.

यहां देखें वीडियो https://www.instagram.com/reel/C3Mc1CMywnf/?igsh=MzRlODBiNWFlZA==

फराह ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर भी वीडियो शेयर किया है और लिखा है- मेरे बच्चे 16 के हो गए. समझ नहीं आ रहा रोऊं या हंसूं…

फराह और शिरीष की शादी साल 2004 में हुई थी और साल 2008 में फराह ने आईवीएफ की मदद से तीनों बच्चों- दो बेटियों और एक बेटे को जन्म दिया था.

Share this article