रकुल प्रीत सिंह और प्रोड्यूसर जैकी भगनानी इसी महीने की 21 तारीख़ को शादी करने जा रहे हैं तो ज़ाहिर है दोनों के घरों में शादी की तैयारियां भी ज़ोरों पर हैं. इसी बीच एक्ट्रेस बीती रात अपने पैरेंट्स और दोस्तों संग मुंबई में स्पॉट हुईं.
रकुल के पैरेंट्स और दोस्तों के हाथों में मिठाइयां और गिफ्ट्स थे जिससे साफ़ ज़ाहिर है कि शादी की तैयारियों में सभी ज़ोर-शोर से लगे हुए हैं. रकुल इस दौरान स्टाइलिश ब्लैक आउटफ़िट में में नज़र आईं और पैप्स ने जब उनको स्पॉट किया तो स्माइल के साथ उन्होंने और उनके पैरेंट्स ने पोज़ दिए.
इससे पहले रकुल के घर पर अखंड पाठ रखा था और अखंड पाठ से ही शादी की तैयारियों का शुभारंभ हुआ था. उस वक़्त एक्ट्रेस ने जो पिक शेयर की थी वो काफ़ी वायरल हुई थी.
विडियो https://www.instagram.com/reel/C3MombxLwze/?igsh=MzRlODBiNWFlZA==
जैकी और रकुल की शादी गोवा में होगी. पहले दोनों का विदेश में शादी रचाने का प्लान था, दोनों मिडिल ईस्ट में ब्याह रचाना चाहते थे, लेकिन पीएम मोदी के वेड इन इंडिया कैंपेन के चलते दोनों ने देश में ही शादी करने का फ़ैसला किया.
शादी के बाद कपल मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन देगा जिसमें बी टाउन और टॉलीवुड के भी स्टार्स शामिल होंगे.