Fashion

पेस्टल कलर कॉम्बीनेशन ट्रिक्स (Pastel Color Combination Tricks)

फैशन (Fashion) की दुनिया में यूं तो रंग (Colors) बदलते ही रहते हैं, लेकिन पेस्टल कलर्स (Pastel Colors) कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं होते और वो हमेशा ही लगते हैं बेहद ख़ूबसूरत. सर्दियों ने दस्तक दी है, तो इनमें ये कलर्स और भी भाते हैं. कैसे इन्हें आप नए तरी़के या अन्य कलर्स के साथ कंबाइन कर सकती हैं, आइए जानें.

पेस्टल कलर कॉम्बीनेशन ट्रिक्स  (Pastel Color Combination Tricks)

 

  • इन कलर्स की सबसे बड़ी ख़ासियत यह होती है कि ये मूड रिफ्रेश कर देते हैं.
  • भावनाओं को भी ये प्रभावित करते हैं.
  • पेस्टल कलर कॉम्बीनेशन की बात करें, तो आप फ्रेश एंड ब्राइट की थीम ले सकती हैं यानी पेस्टल में हल्का-सा ब्राइट कलर एड कर सकती हैं.
  • प्रोफेशनल थीम रखनी हो, तो पेस्टल्स के साथ रेड और ब्लू का कॉम्बीनेशन ट्राई करें.
  • डार्क एंड अर्दी कलर स्कीम भी ट्राई की जा सकती है, जहां बहुत ज़्यादा कंट्रास्ट देखने को मिलता है. इसमें कुछ अनएक्सपेक्टेट कलर कॉम्बीनेशन ट्राय करें, जैसे- प्लम और रेडिश ऑरेंज.
  • क्रिस्प और ड्रामेटिक कलर स्कीम के लिए आप टॉप पर ग्रेइश टोन्स के साथ बॉटम में ब्राइट कूलर ग्रीन ट्राई करें. डार्कर और लाइटर शेड्स की रेंज बहुत अट्रैक्टिव लगती है.
  • कूलर ब्लूज़ बहुत ही लुभाते हैं. मोनोक्रोमैटिक कलर स्कीम्स बहुत ही वर्सटाइल होती हैं.
  • वॉटरी ब्लू-ग्रीन्स के शेड्स ट्राई करें.
  • नेचुरल में ब्राउन और ग्रीन का कॉम्बीनेशन ट्राई करें.
  • आईसी ब्लू के साथ ग्रे कलर बेहद रिफ्रेशिंग लगता है.
  • बबलगम पिंक और टरकॉयज़ ह्यूज़ का कॉम्बीनेशन मूड को फ्रेश कर देगा.
  • सनसेट टु डस्क कलर थीम भी ट्राई करने में बुराई नहीं. इसके अलावा वॉर्म नेचुरल्स से लेकर समर सनफ्लावर तक कलर कॉम्बीनेशन ट्राई करें.

यह भी पढ़ें: फेस शेप के अनुसार ईयररिंग्स सिलेक्शन (How To Choose The Right Earrings For Your Face Shape)

यह भी पढ़ें: 10 शेपवेयर्स से मिनटों में छुपाएं मोटापा (10 Types Of Shapewear To Look Slimmer And Attractive)

Geeta Sharma

Share
Published by
Geeta Sharma

Recent Posts

फिल्म समीक्षा: सनी देओल की ‘जाट’ ने मचाया हर तरफ़ गदर… (Movie Review: Jaat)

सनी देओल की बुलंद आवाज़ और एक्शन के दीवानों के लिए बेहतरीन तोहफ़ा है जाट…

April 11, 2025

रणवीर सिंह- आज मैं जहां भी हूं, इन सबकी वजह से हूं… (Ranveer Singh- Aaj main Jahan bhi hoon, in sabki vajah se hoon…)

- मेरी ज़िंदगी में महिलाओं की अहम् भूमिका रही है. मेरी नानी, मां-बहन, पत्नी, सास…

April 11, 2025

पाकिस्तानच्या रेव्ह पार्टीत डान्स करतानाचा करीना कपूरचा व्हिडीओ होतोय व्हायरल… (Kareena Kapoor Khan Dance At Rave Party In Karachi AI Avatar Video Viral On Social Media)

बॉलिवूड अभिनेत्री करीना कपूर खान हिचा एक व्हिडीओ सध्या सोशल मीडियावर तुफान व्हायरल होत आहे.…

April 11, 2025

सिकंदरच्या सेटवर सलमान खानने बालकलाकारांना केलं खुश, छोटी छोटी स्वप्न केली साकार(Salman Khan Fulfills Dreams Of Kids During Shoot of Sikandar, Buys Gifts For Them)

सलमान खानचा 'सिकंदर' हा चित्रपट निर्मात्यांच्या आणि स्वतः भाईजानच्या अपेक्षांवर खरा उतरला नाही. चित्रपटाचा खर्च…

April 11, 2025
© Merisaheli