- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
फेस शेप के अनुसार ईयररिंग्स सिले...
Home » फेस शेप के अनुसार ईयररिंग्स...
फेस शेप के अनुसार ईयररिंग्स सिलेक्शन (How To Choose The Right Earrings For Your Face Shape)

By Geeta Sharma in Fashion Guide , Beauty , Fashion
टूटकर आसमान से
सितारों ने तुझे ओढ़ लिया, देखकर तेरे हुस्न का नूर नज़ारों ने तेरा नाम लिया…
ये जो कानों में चांदनी को पहना है तूने, ये जो तन पर रोशनी को बिखेरा है तूने… महफ़िल में आफ़ताब आ गया हो जैसे, तपती धूप में माहताब खिल गया हो जैसे…
फेस शेप के अनुसार ईयररिंग्स सिलेक्शन (How To Choose The Right Earrings For Your Face Shape)
- अगर आपका फेस राउंड और चब्बी है, तो लॉन्ग ईयररिंग्स पहनें, यह आपके फेस को स्लिमर लुक देंगे.
- बटन शेप्ड, स्टड्स या गोल छोटे ईयररिंग्स अवॉइड करें.
- आप मीडियम से लार्ज साइज़ के ऐसे ईयररिंग्स सिलेक्ट कर सकती हैं, जिनके एजेस (किनारे) राउंड हों.
- आपके लिए ओवल शेप्ड सर्कुलर ईयररिंग्स या हूप्स भी परफेक्ट रहेंगी.
- अगर आपका फेस चौकोर है, तो ऐसे ईयररिंग्स सिलेक्ट करें, जो चेहरे को सॉफ्ट लुक दें.
- अगर आपका फेस पतला और लंबा है, तो ऐसे ईयररिंग्स पहनें, जो चेहरे को थोड़ा चौड़ा दिखाएं. आपके लिए छोटे, राउंड स्टड्स, मीडियम साइज़ के हूप्स आदि परफेक्ट हैं.
- अगर आपका फेस हार्ट शेप्ड है, तो आप शैंडेलियर्स पहनें. इनवर्टेड ट्रायंगल शेप्ड ईयररिंग्स भूलकर भी न पहनें.
- अगर आपका फेस ओवल है, तो आप लकी हैं, क्योंकि आपको ज़्यादा सोचने की ज़रूरत नहीं है. आप पर हर स्टाइल और शेप की ईयररिंग्स सूट करेंगी.
यह भी पढ़ें: फेस्टिवल मेकअप टिप्स (Festival Makeup Tips)
यह भी पढ़ें: सांवली त्वचा के लिए 10 आसान मेकअप टिप्स (10 Essential Makeup Tips For Dark Skin Tones)