मातृत्व का अनुभव हर महिला के लिए खास होता है। अपने इसी खास अनुभव को किताब के जरिए बताएंगी करीना कपूर खान जी हाँ २० दिसंबर यानि तैमुर के जन्मदिन को सेलिब्रेट करने के साथ करीना ने बताया की वे प्रेगनेंसी पर जल्द ही किताब पब्लिश करने वाली हैं. करीना कपूर खान दूसरी बार मां बनने वाली हैं। रविवार को उन्होंने इंस्टाग्राम पर यह जानकारी साझा करते हुए लिखा, ‘मां बनने वाली सभी महिलाओं के लिए मेरी किताब करीना कपूर खान्स प्रेगनेंसी बाइबिल का ऐलान करने के लिए आज सबसे उपयुक्त दिन है।
करीना अपनी इस किताब में मॉर्निंग सिकनेस से लेकर डायट, फिटनेस और मां बनने तक की सभी जानकारियां साझा करेंगीं। करीना ने आगे लिखा की आप सबके द्वारा इस किताब को पढ़े जाने का और इंतजार नहीं कर सकती हूं।‘ यह किताब जगरनॉट बुक्स द्वारा साल 2021 में प्रकाशित की जाएगी। इस किताब में करीना गर्भावस्था के दौरान विभिन्न चिकित्सकीय उपचारों से लेकर खान-पान, माहौल और फिटनेस जैसी सभी चीजों से जुड़े अपने अनुभव साझा करेंगी और सुझाव देंगी। करीना प्रेगनेंसी में भी काफी एक्टिव हैं और यूट्यूब पर अपने शो 'वॉट वुमेन वांट' के साथ साथ कई विज्ञापन भी शूट कर चुकी हैं.करीना की प्रेग्नेंसी वाली पिक्स अक्सर मीडिया में दिख जाती हैं और करीना पूरे स्टाइल के साथ तस्वीर खिचवाती भी नज़र आती हैं.
रविवार को तैमूर के जन्मदिन के दिन अपनी किताब के बारे में करीना ने तो बताया ही साथ ही तैमूर का बर्थडे भी काफी शानदार तरीके से मनाया गया.हालाँकि महामारी के कारण कुछ खास लोग ही बर्थडे पार्टी में शामिल हुए जिनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं।तैमूर के बर्थडे की थीम अवेंजर्स रखी गयी थी.
उम्मीद है की करीना की जल्द पब्लिश होनेवाली किताब 'करीना कपूर खान्स प्रेगनेंसी बाइबिल' गर्भावस्था से लेकर बच्चे को जन्म देने तक के हर लम्हे को महिलाओं के लिए यादगार बनाने में मददगार साबित होगी।