Dadi Ma Ka Khazana

औषधीय गुणों से भरपूर नींबू के 16 लाजवाब फ़ायदे (Power Of Lemon In Summers: 16 Incredible Health Benefits Of Lemon)

नींबू में भरपूर मात्रा में विटामिन सी होता है और यह एंटीऑक्सीडेंट का बहुत अच्छा स्त्रोत भी है. रिसर्च के अनुसार विटामिन सी व एंटीऑक्सीडेंट दिल को हेल्दी रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, ख़ासतौर पर हृदय संबंधी बीमारियों व स्ट्रोक को रोकने में. नींबू का नियमित रूप से सेवन करने से कोलेस्ट्रॉल में सुधार […]

नींबू में भरपूर मात्रा में विटामिन सी होता है और यह एंटीऑक्सीडेंट का बहुत अच्छा स्त्रोत भी है. रिसर्च के अनुसार विटामिन सी व एंटीऑक्सीडेंट दिल को हेल्दी रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, ख़ासतौर पर हृदय संबंधी बीमारियों व स्ट्रोक को रोकने में. नींबू का नियमित रूप से सेवन करने से कोलेस्ट्रॉल में सुधार होता है और रोग प्रतिरोधक क्षमता मज़बूत होती है. वज़न कम करने और पाचन प्रणाली को बेहतर बनाने में भी नींबू उपयोगी है.

  • यदि किसी को हाई ब्लड प्रेशर की शिकायत है, तो उसे हर रोज़ नींबू पानी का सेवन करना चाहिए.
  • पेटदर्द होने पर आधा कच्चा नींबू का छिलका पीसकर खाने से आराम मिलता है.
  • दस्त की परेशानी होने पर छाछ में नींबू का रस मिलाकर पीने से आराम मिलता है.
  • हैजा होने पर भोजन से पहले दो नींबू का रस पीएं. नींबू रस में मिश्री मिलाकर पीना भी फ़ायदेमंद रहता है.

यह भी पढ़ें: बीमारियों से दिलाएंगी छुटकारा अदरक की ये इफेक्टिव होम रेमेडीज़ (11 Surprising Health Benefits Of Ginger)

  • नींबू में मौजूद सिट्रेट किडनी में स्टोन्स बनने से रोकता है, इसलिए किडनी के लिए भी रोज़ाना लेमन जूस लेना लाभदायक है.
  • गठिया में नींबू के रस में अदरक व काला नमक मिलाकर लेने से लाभ होता है.
  • लिवर के विकार दूर करने और उसे ठीक रखने के लिए गुनगुने पानी में मिश्री व नींबू का रस मिलाकर सुबह चाय की तरह पीएं.
  • यदि रक्तस्त्राव हो रहा हो, तो एक कप गर्म दूध में आधा नींबू निचोड़कर तुरंत पीएं. लेकिन ध्यान रहे, इसका इस्तेमाल एक-दो बार से ज़्यादा न करें.
  • गर्मियों में प्यास बहुत अधिक लगती है, ऐसे में नींबू का शरबत पीएं. इससे अधिक प्यास लगने की समस्या दूर होगी.
  • मसूड़ों व छालों की समस्या होेने पर नींबू का छिलका रगड़ने से आराम मिलता है.
  • खाज-खुजली में नींबू के रस में करौंदे के जड़ को पीसकर लगाएं. 
  • नींबू को काटकर उस पर काला नमक बुरक कर चाटने से भूख न लगने की समस्या दूर होती है.


यह भी पढ़ें: हाई कोलेस्ट्रॉल को कम करने के 13 अचूक उपाय (13 Natural Remedies for High Cholesterol)

  • पेट में कीड़े होने पर नींबू के पत्ते के रस में शहद मिलाकर लेने से कीड़े मर जाते हैं.
  • आधा टीस्पून नींबू का रस तीन-तीन घंटे के अंतराल पर लेते रहने से जोड़ों के दर्द में आराम मिलता है.
  • विषैले कीड़े-मकौड़े के काटने पर उस जगह पर नींबू का रस लगाएं.
  • चेहरे के कील-मुंहासों को दूर करने के लिए नींबू के रस में शहद मिलाकर लगाएं.

हेल्थ अलर्ट

  • अत्यधिक नींबू के सेवन से अल्सर की समस्या हो सकती है.
  • रिसर्च के अनुसार, अधिक नींबू पानी पीने से टॉन्सिल व गले में घाव-दर्द की परेशानी हो सकती है.
  • दही के साथ नींबू न लें, वरना साइनस, एलर्जी, सर्दी-ज़ुकाम हो सकती है.
  • पपीते के साथ नींबू का सेवन न करें.

– ऊषा गुप्ता

यह भी पढ़ें: बॉडी डिटॉक्स करने के स्मार्ट टिप्स (Smart Tips To Detox Your Body)

Photo Courtesy: Freepik

अभी सबस्क्राइब करें मेरी सहेली का एक साल का डिजिटल एडिशन सिर्फ़ ₹599 और पाएं ₹1000 का कलरएसेंस कॉस्मेटिक्स का गिफ्ट वाउचर.

Usha Gupta

Share
Published by
Usha Gupta

Recent Posts

कोण होते मलायकाचे वडील अनिल अरोरा? घ्या जाणून ( Who Is Malaika Arora Father Anil Arora Know More Information )

बॉलिवूड इंडस्ट्रीतून एक धक्कादायक बातमी समोर आली आहे. बॉलिवूड अभिनेत्री तसेच मॉडेल मलायका अरोराच्या वडिलांनी…

September 11, 2024

मलायका अरोराच्या वडीलांची आत्महत्या ( malaika arora father pass away due to suicide )

मलायका अरोराशी संबंधित दु:खद बातमी येत आहे. अभिनेत्रीच्या वडिलांनी या जगाचा निरोप घेतला आहे. मलायका…

September 11, 2024

अर्जुन कपूरपासून विभक्त झाल्यानंतर मलायका अरोराने पुन्हा एक रहस्यमय पोस्ट शेअर केली (After Separation From Arjun Kapoor, Malaika Arora Again Shared a Cryptic Post)

अर्जुन कपूर आणि मलायका अरोरा यांनी बराच काळ एकमेकांना डेट केले, त्यानंतर दोघांचे ब्रेकअप झाले…

September 11, 2024

Dangerous Love

Anisha’s hands were trembling as she held the pregnancy strip between her legs. “Please God,…

September 11, 2024

शॉर्ट हाइट वाले ना करें ये  फैशन मिस्टेक्स (Short Height People Should Not Make These Fashion Mistakes)

अगर आपकी हाइट कम है और आप शॉपिंग करते समय अक्सर कंफ्यूज़ हो जाती हैं…

September 10, 2024
© Merisaheli