Categories: FILMTVEntertainment

रश्मि देसाई ने ‘परम सुंदरी’ सॉन्ग पर किया ऐसा डांस, फैंस के उड़ गए होश (Rashmi Desai Did Such A Dance On The Song ‘Param Sudari’, The Senses Of The Fans Were Blown Away)

टीवी धारावाहिक 'उतरन' से अपने करियर की शुरुआत करने वाली जानी-मानी एक्ट्रेस रश्मि देसाई (Rashmi Desai) के लिए फैंस की दीवानगी सर चढ़कर बोलती है.…

टीवी धारावाहिक ‘उतरन’ से अपने करियर की शुरुआत करने वाली जानी-मानी एक्ट्रेस रश्मि देसाई (Rashmi Desai) के लिए फैंस की दीवानगी सर चढ़कर बोलती है. सोशल मीडिया पर भी वो काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं. आए दिन अपनी तस्वीरें और वीडियोज के जरिये फैंस को अपडेट करना रश्मि को काफी अच्छा लगता है. अभी हाल ही में एक्ट्रेस ने ‘बिग बॉस 15’ के घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री की है, जिससे उनके फैंस काफी ज्यादा खुश हैं. बिग बॉस के घर से रश्मि ने अपने एक डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है, जिसे फैंस का जमकर प्यार मिल रहा है.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

रश्मि देसाई (Rashmi Desai) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने शानदार डांस का वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो को पोस्ट करते हुए रश्मि ने कैप्शन में लिखा है, “स्वागत कर लो हमारा, दोबारा.” उन्होंन पॉप्युलर सॉन्ग परम सुंदरी पर डांस किया है, जिसमें रश्मि काफी ज्यादा खूबसूरत लग रही हैं. साड़ी में उनका ये शानदार डांस फैंस को दीवाना बना रहा है. लोग जमकर इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया देने में लगे हैं. आप भी देखें रश्मि देसाई का डांस वीडियो-

ये भी पढ़ें: निधन के बाद वायरल हुआ सिद्धार्थ शुक्ला का वीडियो, फैंस हो रहे भावुक (Siddharth Shukla’s Video Went Viral After His Death, Fans Are Getting Emotional)

रश्मि के इस डांस पर उनके चाहने वाले कमेंट के जरिये उनकी तारीफ करने में लगे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है, ” Wowwww🥺 🤍Cutie in big boss 💫” एक और यूजर ने कमेंट किया है, ” Bohot bohot swagat and we’ll keep loving and supporting you RD!!!❤️❤️❤️🔥” तो वहीं एक दूसरे यूज़र ने लिखा है, “Qayamat 😍😍😍😍😍😍😍” ऐसे अनेकों कमेंट से एक्ट्रेस के तारीफों के पुल बांधने में लगे हैं उनके चाहने वाले.

ये भी पढ़ें: इस सुपरस्टार के लिए धड़कता है एकता कपूर का दिल, पहली बार उठा राज से पर्दा (Ekta Kapoor’s Heart Beats For This Superstar, The Curtain Lifted For The First Time)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

बता दें कि टेलिविजन में अपने करियर की शुरुआत करने से पहले रश्मि देसाई (Rashmi Desai) ने कम बजट वाली फिल्मों में भी काम किया था. हालांकि उन्हें टीवी सीरियल ‘उतरन’ से काफी बड़ी सफलता हाथ लगी. अपने शानदार और दमदार एक्टिंग के दम पर रश्मि ने हर किसी का दिल जीत लिया. इस सीरियल में उन्हें तपस्या ठाकुर नाम का किरदार निभाया था, जो काफी ज्यादा पॉप्युलर हुआ था. हालांकि इसमें रश्मि ने नेगेटिव रोल किया था.

ये भी पढ़ें: ‘तारक मेहता’ के जेठालाल को मिलती है सबसे ज्यादा फीस, जानिये बाकियों की फीस (Tarak Mehta’s Jethalal Gets The Highest Fee, Know The Rest Of The Fees)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

रश्मि देसाई (Rashmi Desai) आखिरी बार ‘नागिन 4’ में नज़र आई थीं. इस सीरियल के जरिये भी उन्हें काफी ज्यादा लोकप्रियता हासिल हुई थी. रश्मि ने टीवी के अनेकों शोज में काम किया और जमकर शोहरत पाई. ‘बिग बॉस 15’ से पहले वो दिवंगत अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला के साथ ‘बिग बॉस 13’ में भी बतौर कंटेस्टेंट पार्टिसिपेट कर चुकी हैं.

Recent Posts

डायबिटीज़ के लिए अचूक घरेलू नुस्ख़े (13 Effective Home Remedies For Diabetes)

आंवले को सुखाकर उसका चूर्ण बनाकर हर रोज़ सुबह गर्म पानी के साथ लें. आंवले…

कहानी- आगमन एक बसंत का (Short Story- Aagman Ek Basant Ka)

उसने तत्काल निर्णय लिया कि अपने परिवार की डूबती नैया को वह ख़ुद पार लगाएगी.…

परिणीति चोपड़ा और ‘आप’ नेता राघव चड्ढा की जल्द हो सकती है रोका सेरेमनी? (Parineeti Chopra And ‘AAP’ Leader Raghav Chadha’s Roka Ceremony To Take Place Soon?)

जिस दिन से 'आप' नेता एमपी राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा को एक रेस्टोरेंट में…

पहला अफेयर: मीठी-सी छुअन (Pahla Affair… Love Story: Meethi Si Chhuan)

मीति और मधुर बचपन से एक ही स्कूल में पढते थे, लेकिन मधुर के पिता का अचानक निधन हो गया और उसे मीति का स्कूल छोड़ सरकारी स्कूल में दाख़िला लेना पड़ा. लेकिन आते-जाते अक्सर दोनों के रास्ते मिल ही जाते थे और उनकी नज़रें मिल जातीं, तो दोनों केचेहरे  पर अनायास मुस्कुराहट आ जाती. स्कूल ख़त्म हुआ तो दोनों ने कॉलेज में एडमिशन ले लिया था. दोनों उम्र की उस दहलीज़ पर खड़े थे जहां आंखों में हसीन सपने पलने लगते हैं. मधुर भी एक बेहद आकर्षक व्यक्तित्व में ढल चुका थाऔर उसके व्यक्तित्व के आकर्षण में मीति खोती जा रही थी. कई बार मधुर ने उसे आगाह भी किया था कि मीति तुम एक रईस पिता की बेटी हो, मैं तो बिल्कुल साधारण परिवार से हूं, जहां मुश्किल से गुज़र-बसर होती है, लेकिन मीति तो मधुर के प्यार में डूब चुकी थी. वहकब मधुर के ख्यालों में भी बस गई थी वह यह जान ही नहीं पाया. मीति कभी नोट्स, तो कभी असाइनमेंट के बहाने उसके पास आ जाती, फिर कभी कॉफी, तो कभी  आइसक्रीम, ये सब तो उसका मधुरके साथ नज़दीकियां बढ़ाने का बहाना था.   अब मीति और मधुर क़ा इश्क कॉलेज में भी किसी से छिपा नहीं रह गया था. करोड़पति परिवार की इकलौती लाडली मीति कोपूरा विश्वास था कि मध्यवर्गीय परिवार के मधुर के कैंपस सेलेक्शन के बाद वह पापा को अपने प्यार से मिलवायेगी. मल्टीनेशनल कंपनी के ऊंचे पैकेज का मेल मिलते ही मधुर ने मीति को अपनी आगोश में ले लिया ऒर वह भावुक हो उठा, ”मीति, तुम तो मेरे जीवन मेंकी चांदनी हो, जो शीतलता भी देती है और चारों ओर रोशनी की जगमगाहट भी फैला देती है. जब हंसती हो तो मेरे दिल में न जानेकितनी कलियां खिल उठती हैं. बस अब मेरी जिंदगी में आकर मेरे सपनों में रंग भर दो.” मीति मधुर के प्यार भरे शब्दों में खो गई और लजाते हुए उसने अपनी पलकें झुका लीं और मधुर ने झट से उसकी पलकों को चूम  लिया था. इस मीठी-सी छुअन से उसका पोर-पोर खिल उठा. वह छुई मुई सी अपने में सिमट गई. लेकिन इसी बीच मीति के पापा ने उसकी ख्वाहिश को एक पल में नकार दिया और मधुर को इससे दूर रहने का फरमान सुना दिया. मधुर उदास पराजित-सा होकर दूर चला गया. दोनों के सतरंगी सपनों का रंग बदरंग कर दिया गया था. मधुर ने अपना फ़ोन नंबर भी बदल दिया था और अपनी परिस्थिति को समझतेहुए मीति से सारे संबंध तोड़ लिये थे.  मीति के करोड़पति पापा ने धूमधाम और बाजे-गाजे के साथ उसे मिसेज़ मेहुल पोद्दार बना दिया. उसका अप्रतिम सौंदर्य पति मेहुल केलिए गर्व  का विषय था. समय के साथ वह जुड़वां बच्चों की स्मार्ट मां बन गई थी. पोद्दार परिवार की बहू बड़ी-बड़ी गाड़ियों में घूमतीऔर अपने चेहरे पर खिलखिलाहट व मुस्कान का मुखौटा लगाए हुए अपने होने के एहसास और वजूद को हर क्षण तलाशती-सी रहती. उसे किसी भी रिश्ते में उस मीठी-सी छुअन का एहसास न हो पाता और वह तड़प उठती. सब कुछ होने के बाद भी वह खोई-खोई-सी…

© Merisaheli