Categories: FILMTVEntertainment

रश्मि देसाई ने ‘परम सुंदरी’ सॉन्ग पर किया ऐसा डांस, फैंस के उड़ गए होश (Rashmi Desai Did Such A Dance On The Song ‘Param Sudari’, The Senses Of The Fans Were Blown Away)

टीवी धारावाहिक ‘उतरन’ से अपने करियर की शुरुआत करने वाली जानी-मानी एक्ट्रेस रश्मि देसाई (Rashmi Desai) के लिए फैंस की दीवानगी सर चढ़कर बोलती है. सोशल मीडिया पर भी वो काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं. आए दिन अपनी तस्वीरें और वीडियोज के जरिये फैंस को अपडेट करना रश्मि को काफी अच्छा लगता है. अभी हाल ही में एक्ट्रेस ने ‘बिग बॉस 15’ के घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री की है, जिससे उनके फैंस काफी ज्यादा खुश हैं. बिग बॉस के घर से रश्मि ने अपने एक डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है, जिसे फैंस का जमकर प्यार मिल रहा है.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

रश्मि देसाई (Rashmi Desai) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने शानदार डांस का वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो को पोस्ट करते हुए रश्मि ने कैप्शन में लिखा है, “स्वागत कर लो हमारा, दोबारा.” उन्होंन पॉप्युलर सॉन्ग परम सुंदरी पर डांस किया है, जिसमें रश्मि काफी ज्यादा खूबसूरत लग रही हैं. साड़ी में उनका ये शानदार डांस फैंस को दीवाना बना रहा है. लोग जमकर इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया देने में लगे हैं. आप भी देखें रश्मि देसाई का डांस वीडियो-

ये भी पढ़ें: निधन के बाद वायरल हुआ सिद्धार्थ शुक्ला का वीडियो, फैंस हो रहे भावुक (Siddharth Shukla’s Video Went Viral After His Death, Fans Are Getting Emotional)

रश्मि के इस डांस पर उनके चाहने वाले कमेंट के जरिये उनकी तारीफ करने में लगे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है, ” Wowwww? ?Cutie in big boss ?” एक और यूजर ने कमेंट किया है, ” Bohot bohot swagat and we’ll keep loving and supporting you RD!!!❤️❤️❤️?” तो वहीं एक दूसरे यूज़र ने लिखा है, “Qayamat ???????” ऐसे अनेकों कमेंट से एक्ट्रेस के तारीफों के पुल बांधने में लगे हैं उनके चाहने वाले.

ये भी पढ़ें: इस सुपरस्टार के लिए धड़कता है एकता कपूर का दिल, पहली बार उठा राज से पर्दा (Ekta Kapoor’s Heart Beats For This Superstar, The Curtain Lifted For The First Time)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

बता दें कि टेलिविजन में अपने करियर की शुरुआत करने से पहले रश्मि देसाई (Rashmi Desai) ने कम बजट वाली फिल्मों में भी काम किया था. हालांकि उन्हें टीवी सीरियल ‘उतरन’ से काफी बड़ी सफलता हाथ लगी. अपने शानदार और दमदार एक्टिंग के दम पर रश्मि ने हर किसी का दिल जीत लिया. इस सीरियल में उन्हें तपस्या ठाकुर नाम का किरदार निभाया था, जो काफी ज्यादा पॉप्युलर हुआ था. हालांकि इसमें रश्मि ने नेगेटिव रोल किया था.

ये भी पढ़ें: ‘तारक मेहता’ के जेठालाल को मिलती है सबसे ज्यादा फीस, जानिये बाकियों की फीस (Tarak Mehta’s Jethalal Gets The Highest Fee, Know The Rest Of The Fees)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

रश्मि देसाई (Rashmi Desai) आखिरी बार ‘नागिन 4’ में नज़र आई थीं. इस सीरियल के जरिये भी उन्हें काफी ज्यादा लोकप्रियता हासिल हुई थी. रश्मि ने टीवी के अनेकों शोज में काम किया और जमकर शोहरत पाई. ‘बिग बॉस 15’ से पहले वो दिवंगत अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला के साथ ‘बिग बॉस 13’ में भी बतौर कंटेस्टेंट पार्टिसिपेट कर चुकी हैं.

Khushbu Singh

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli