रोमांटिक क्विज़: जानिए कितने रोमांटिक कपल हैं आप (Romantic Quiz: How Much Romantic Couple Are You)

शादी के कुछ सालों बाद अधिकतर कपल्स की ये शिकायत होती है कि उनका रिश्ता अब पहले जैसा रोमांटिक नहीं है. क्या आपको भी ऐसा ही लगता है? हम आपके लिए लेकर आए हैं एक ख़ास क्विज़, इसे सुलझाइए और जानिए कितने रोमांटिक कपल हैं आप.


1) एक शाम पति बड़े मूड में घर लौटते हैं और आपके साथ समय बिताने की इच्छा ज़ाहिर करते हैं, तो आपः

ए. बच्चों को तैयार कर के मेड के साथ खेलने घर से बाहर भेज देती हैं.
बी. उनसे कहती हैं कि बच्चों के सो जाने तक वे इंतज़ार करें.
सी. आप घर के काम निपटाने के बाद ही उनकी बात सुनती हैं.

2) आप अंतरंग पलों में नया तरीक़ा अपनाते हैं:

ए. हर सप्ताह.
बी. महीने में एक बार.
सी. महीने में दो बार.

3) कल उनका मूड नहीं था, क्योंकिः

ए. वो काम में व्यस्त थे.
बी. पिछली रात के निजी पलों की थकान और ख़ुमारी ही नहीं उतरी थी.
सी. आप दोनों को सोने में काफ़ी देर हो गई थी.

4) आप दोनों ने साथ-साथ एडल्ट मूवी देखी थीः

ए. पिछले माह.
बी. साल भर पहले.
सी. ठीक से याद नहीं.

5) आपका मन नहीं है, लेकिन वो आपको मूड में लाने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसे में आपः

ए. ख़ुद को मूड में लाने की कोशिश करेंगी, ताकि उन्हें ख़ुश कर सकें.
बी. उनका मन रखने के लिए जैसे-तैसे साथ दे देंगी.
सी. मूड नहीं है, कह कर साफ़ मना कर देंगी.

यह भी पढ़ें: प्यार में क्या चाहते हैं स्री-पुरुष? (Love Life: What Men Desire, What Women Desire)

6) आपकी मैरिड लाइफ़ में सेक्स महत्वपूर्ण हैः

ए. बहुत ज़्यादा.
बी. काफ़ी.
सी. ठीक-ठाक.

7) पति टूर से लौटने वाले हैं तो आपनेः

ए. घर सजाया है, उनकी पसंद का खाना बनाया है, उनका पसंदीदा आउटफिट पहना है और बेडरूम को ख़ासतौर पर तैयार किया है.
बी. घर सजाया है, उनकी पसंद का खाना बनाया है और उनका पसंदीदा आउटफिट पहना है.
सी. घर सजाया है, उनकी पसंद का खाना बनाया है.

8) आप दोनों रोज़ानाः

ए. कम-से-कम आधे घंटे एक-दूसरे से बात किए बिना आप सो ही नहीं पाते.
बी. रोज़ तो नहीं, लेकिन सप्ताह में एक बार दो-तीन घंटे हम सिर्फ एक-दूसरे के साथ बिताते हैं.
सी. व्यस्तता इतनी होती है कि बात करने के लिए समय ही नहीं मिल पाता.

9) शादी के शुरुआती दिनों के प्यार भरे अनुभवों को आप याद करते हैं:

ए. अक्सर.
बी. कभी-कभी.
सी. बहुत कम.

यह भी पढ़ें: इस प्यार को क्या नाम दें: आज के युवाओं की नजर में प्यार क्या है? (What Is The Meaning Of Love For Today’s Youth?)

जानें अपने रोमांस का स्कोर
क्विज़ को सुलझाने के बाद अब बारी है स्कोर जानने की. यहां पर स्कोर के साथ-साथ हमने ये भी बताने की कोशिश की है कि आपका रिलेशनशिप स्टाइल कैसा है. ये स्कोर देखकर आप जान सकते हैं कि कितने रोमांटिक कपल हैं आप.

यदि आपके अधिकतर जवाब ‘ए’ हैं
आपके अधिकतर जवाब यदि ‘ए’ हैं, तो आपका रिलेशनशिप स्टाइल है एडवेंचरस. आप दोनों को एक-दूसरे का साथ बहुत पसंद है और सेक्स को एंजॉय करने के लिए आप हर संभव कोशिश करते हैं.

यदि आपके अधिकतर जवाब ‘बी’ हैं
आपके अधिकतर जवाब यदि ‘बी’ हैं, तो आपका रिलेशनशिप स्टाइल है बैलेंस्ड. आप दोनों घर-ऑफिस की तमाम ज़िम्मेदारियां निभाने के बावजूद एक-दूसरे के साथ समय बिताने का प्रयास करते हैं. सेक्स को आप कभी नज़रअंदाज़ नहीं करते और कभी-कभार इसके लिए एक्स्ट्रा एफर्ट लेना आपको पसंद है.

यदि आपके अधिकतर जवाब ‘सी’ हैं
आपके अधिकतर जवाब यदि ‘सी’ हैं, तो आपका रिलेशनशिप स्टाइल कूल है. आप दोनों सेक्स को एंजॉय करते हैं, लेकिन इसके लिए अतिरिक्त प्रयास करना पसंद नहीं करते यानी आपके लिए ये एक कूल एक्टिविटी है.

Kamla Badoni

Share
Published by
Kamla Badoni

Recent Posts

‘गुलाबी साडी’च्या भरघोस प्रतिसादानंतर संजू राठोडच्या ‘Bride नवरी तुझी’ गाण्याचीही क्रेझ ( Sanju Rathod New Song Bride Tuzi Navari Release )

सध्या सर्वत्र लगीनघाई सुरू असलेली पाहायला मिळत आहे. सर्वत्र लग्नाचे वारे वाहत असतानाच हळदी समारंभात…

April 15, 2024

कहानी- वेल डन नमिता…‌(Short Story- Well Done Namita…)

“कोई अपना हाथ-पैर दान करता है भला, फिर अपना बच्चा अपने जिगर का टुकड़ा. नमिता…

April 15, 2024

इतके पैसेवाला असूनही सलमान अजूनही गॅलेक्सी अपार्टमेंटमध्येच का राहतो? ( Why Salman Khan Lives In Galaxy Apartment In Bandra Though He Has Lots Of Money)

सलमान खानच्या नुसत्या नावावरच सिनेमे कोटींची कमाई करतात. शिवाय इतर माध्यमांतूनही सलमान बक्कळ पैसे कमावतो.…

April 15, 2024

पोस्टपार्टम डिप्रेशनः स्त्रियांचा मानसिक रोग (Postpartum Depression: A Mental Illness of Women)

पोस्ट-पार्टम सायकोसिस हा एक गंभीर स्वरूपाचा भीतीदायक मानसिक आजार आहे. या आजाराला तातडीच्या मानसोपचाराची गरज…

April 15, 2024

ऋणानुबंध… (Short Story: Runanubandha)

मोबाईल नंबरची देवाणघेवाण झाली आणि बाय म्हणत राधा गर्दीतून वाट काढत गेली सुद्धा…! तिच्या पाठमोर्‍या…

April 15, 2024
© Merisaheli