Categories: TVEntertainment

पत्नी नीलम के जन्मदिन पर बेक़ाबू हुए रोनित रॉय, लिप लॉक करके किया बर्थडे विश, वायरल तस्वीरों पर फैंस बोले- मिस्टर बजाज दिन-ब-दिन हो रहे हैं जवान (Ronit Roy Wishes Birthday To Her Wife Neelam With A Hot Liplock, Shares Romantic Pictures)

रोनित रॉय यानी टीवी के सबसे फेमस एक्टर और कसौटी ज़िंदगी की शो के पहले सीज़न के हॉट मिस्टर बजाज रियल लाइफ़ में भी कम हॉट और रोमांटिक नहीं हैं और इसका सबूत हैं ये रोमांटिक तस्वीरें जो उन्होंने अपनी प्यारी पत्नी नीलम सिंह के जन्मदिन पर सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.

रोनित ने अपनी पत्नी के बर्थडे पर उन्हें बेहद रोमांटिक अंदाज़ में विश किया. रोनित ने लिप लॉक के साथ नीलम को जन्मदिन की बधाई दी और कैप्शन में लिखा- मेरे प्यार को जन्मदिन मुबारक हो… इतना ही नहीं, इस लिप लॉक पिक्चर के अलावा भी रोनित ने जो तस्वीरें शेयर की हैं वो भी काफ़ी रोमांटिक हैं.

लिप लॉक के बाद की पिक में रोनित नीलम का हाथ चूमते दिख रहे हैं और तीसरी तस्वीर में नीलम रोनित के कंधे पर आंखें बंद किए सिर रखे हुए है और रोनित ने अपनी बाहों के घेरे में नीलम को बांध रखा है.

नीलम ने भी काफ़ी हॉट वन शोल्डर ब्लैक गाउन ड्रेस पहनी हुई है और वो भी काफ़ी बोल्ड नज़र आ रही हैं…

फैंस को ये पिक्चर्स पसंद आ रही हैं और वो कह रहे हैं कि मिस्टर बजाज तो दिन ब दिन जवान होते जा रहे हैं. ज़्यादातर फैंस नीलम को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं, कोई उन्हें क्यूट कपल कह रहा है तो कोई बेस्ट जोड़ी… हालाँकि कुछ शरारती फैंस भी हैं जो कह रहे हैं कि चाचा जी ये क्या चल रहा है… चूमा चाटी…!

वैसे ये कोई पहला मौक़ा नहीं है जब रोनित इस तरह सरेआम कोज़ी हुए हों अपनी पत्नी के साथ, इससे पहले भी उनकी लिपलॉक की ऐसी पिक्चर्स वायरल हो चुकी हैं.

Photo Courtesy: Instagram (All Photos)

यह भी पढ़ें: ‘मेरे सौतेले भाई को मिली दिवंगत पिता की संपत्ति में से वो सारी चीज़ें, जो मैं चाहती थी… जबकि वो उनकी मृत्यु के बाद पैदा हुआ था’ दिया मिर्ज़ा ने बयां किया अपना दर्द! (‘All His Belongings Went To My Step-Brother Who Was Born After He Left…’ Dia Mirza Opens Up On Her Late Father’s Belongings)

Geeta Sharma

Recent Posts

ग़ज़ल- तुम्हारे प्यार के होने की कहानी… (Poem- Tumhare Pyar Ke Hone Ki Kahani…)

ये धड़कनें भी अजीब हैंकभी-कभी बेवजह धड़कती हैंसांस लेने के लिएदिल पूछता हैजब तुम नहीं…

November 19, 2024

कहानी- मां की सीख (Short Story- Maa Ki Seekh)

राजेश मां की बातें सुन कर आश्चर्य एवं आक्रोश से कह उठा, "मां, कई वर्षो…

November 19, 2024

लेक आणि जावयाच्या पहिल्या लग्नाच्या वाढदिवसा निमित्ताने परिणीताची आई रीना चोप्रा यांनी भेट केलं स्वतः रेखाटलेलं सुंदर चित्र (Parineeti Chopra And Raghav Get Special Anniversary Gift From Her Mom Reena, And It’s ‘Hand-Painted’)

अभिनेत्री परिणीती चोप्राचं गेल्यावर्षी २४ सप्टेंबरला आम आदमी पक्षाचे खासदार राघव चड्ढा यांच्याबरोबर लग्न झालं.…

November 19, 2024

असित मोदीसोबतच्या भांडणांच्या चर्चांवर जेठालालने सोडलं मौन(Jethalal Dilip Joshi Holds Producer Asit Modi’s Collar In Massive Fight, Threatened Producer To Leave The Show, Now Jethalal Reveals The Truth)

टेलिव्हिजनचा सर्वात लोकप्रिय शो 'तारक मेहता का उल्टा चष्मा' हा बऱ्याच काळापासून सर्वांचा आवडता शो…

November 19, 2024
© Merisaheli