दीया मिर्ज़ा के बायलॉजिकल जर्मन पिता का निधन तभी हो गया था जब वो महज़ 9 साल की थीं. दीया ने हाल ही में अपने पिता फ्रैंक हैंड्रिच को याद करते हुए कुछ ख़ुलासे किए और कुछ इमोशनल बातें कहीं. दीया की मां दीपा पेशे से इंटिरीयर डिज़ाइनर हैं. दीया के पिता जर्मन कलाकार थे. दीया की मां और पिता का जब तलाक़ हुआ था तब दीया 5 साल की थीं. तलाक़ के बाद उनके पिता ने दूसरी शादी कर ली थी और उनकी मां ने भी हैदराबाद में अहमद मिर्ज़ा से दूसरी शादी कर ली थी.
हार्पर बाजार मैगज़ीन को दिए इंटरव्यू में दीया ने खुलासा किया कि उनके पिता की संपत्ति में से कुछ चीज़ें वो संजोकर रखना चाहती थीं, लेकिन वो उनके सौतेले भाई के पास चली गईं, जबकि उसका जन्म पिता की मृत्यु के बाद हुआ था. दीया ने बताया कि वो अपने पिता के बेहद क़रीब थीं और उनको अपना हीरो मानती थीं.
दीया ने कहा कि कुछ साल पहले उनकी सौतेली मां और भाई मुंबई में उनसे मिलने आए थे और उन्होंने अपना घर उन्हें दिखाया, उनका भई कॉरिडोर में गया तो वहां मेरे पास बहुत सारी पिक्चर्स थीं. उन पिक्चर्स में मेरे बचपन की यादें भी थीं जिनमें मैं अपने मम्मी-पापा के साथ दिखाई दे रही थी. उस वक़्त वो तमाम यातना और दर्द ग़ायब हो गया था जो मैं न जाने कितने सालों से पापा की कुछ चीज़ों को लेकर ढो रही थी.
दीया ने बताया कि उनके पास जो यादें हैं इन तस्वीरों के रूप में वो बेशक़ीमती हैं. दीया ने कहा कि इन तस्वीरों मेन मेरे बचपन की यादें बसी हैं और जो मेरे पास है उससे मैं संतुष्ट हूं. भला इससे क़ीमती और क्या हो सकता है.
दीया साल 2018 में जर्मनी भी गईं थीं अपने सौतेले भाई और मां से मिलने. दीया ने पहले भी बताया था कि वो चार साल की थी तो अपने पिता के काफ़ी क्लोज़ थीं और उनको अपना हीरो मानती थीं और इसी क्लोज़नेस की वजह से उन्होंने मुन्नाभाई फ़िल्म में वो लाइन भी इस्तेमाल की थी जिसमें वो अपने पिता को अपना हीरो बताती हैं, दीया का कहना था कि वो खुद को रोक नहीं पाई उस लाइन के इस्तेमाल से.
दीया ने इसी वर्ष वैभव रेखी से दूसरी शादी की है और उसके बाद एक बेटे को भी जन्म दिया. वैभव की भी ये दूसरी शादी है.
Photo Courtesy: Instagram (All Photos)