Categories: TVEntertainment

सीरियल ‘गुम है’ फेम पाखी और विराट असल ज़िंदगी में करने जा रहे हैं शादी, देखें दोनों की रोमांटिक तस्वीरें (Serial ‘Gum Hai’ Fame Pakhi And Virat Are Going To Get Married In Real Life, See Romantic Pictures Of Both)

टीवी सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ लोगों के बीच काफी ज्यादा पॉप्युलर है. सीरियल में विराट का किरदार निभाने वाले एक्टर नील भट्ट (Neil Bhatt) ने अपने शादनार एक्टिंग से लोगों के दिलों को जीत लिया है. वहीं शो में पाखी का रोल प्ले करने वाली एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma) ने नेगेटिव किरदार निभाया है, लेकिन ऐश्वर्या ने भी अपनी शानदार एक्टिंग से लोगों के दिलों में खास जगह बना ली है. सीरियल में भले ही ये कपल एक-दूसरे के नहीं हो पाए लेकिन असल ज़िंदगी में जल्द ही दोनों शादी के बंधन में बंधने वाले हैं.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

गौरतलब है कि सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ पाखी और विराट एक-दूसरे से पहले तो प्यार करते थे, लेकिन किसी वजह से विराट को सई से शादी करनी पड़ी और पाखी को विराट के भाई सम्राट से, जिस कारण दोनों का प्यार अधूरा रह गया. हालांकि अब विराट सई से प्यार करने लग गया है, लेकिन पाखी अब भी विराट को ही प्यार करती है और हर हाल में उसे अपना बनाना चाहती है. लेकिन शादय आपको नहीं पता होगा कि विराट और पाखी रियल लाइफ में अब भी एक-दूसरे के दीवाने हैं और जल्द ही इस प्यार को शादी के बंधन में बांधने भी वाले हैं.

ये भी पढ़ें: रश्मि देसाई ने ‘परम सुंदरी’ सॉन्ग पर किया ऐसा डांस, फैंस के उड़ गए होश (Rashmi Desai Did Such A Dance On The Song ‘Param Sudari’, The Senses Of The Fans Were Blown Away)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

शो में लीड रोल प्ले करने वाले नील भट्ट (विराट) और ऐश्वर्या शर्मा (पाखी) पिछले लंबे टाइम से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. दोनों ने साल के शुरुआत में ही रोका भी कर लिया था और अब जल्द ही शादी भी करने जा रहे हैं. ये कपल अपनी शादी मुंबई से नहीं बल्कि उज्जैन से करने वाले हैं. मिली जानकारी के अनुसार ऐश्वर्या और नील मुंबई में अपने दोस्तों के लिए रिसेप्शन पार्टी रखने वाले हैं.

ये भी पढ़ें: निधन के बाद वायरल हुआ सिद्धार्थ शुक्ला का वीडियो, फैंस हो रहे भावुक (Siddharth Shukla’s Video Went Viral After His Death, Fans Are Getting Emotional)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

बताया जा रहा है कि इसी महीने 30 नवंबर को नील और ऐश्वर्या शादी के बंधन में बंध जाएंगे. रील लाइफ में भले ही दोनों एक नहीं हो पाए लेकिन रियल लाइफ में दोनों एक हो जाएंगे. कुछ दिनों पहले की ही बात है जब ऐश्वर्या ने अपने होने वाले पति के लिए अपनी कलाई पर नील नाम का टैटू बनवाया था. एक्ट्रेस ने नील के बर्थडे पर ये टैटू बनवाया था.

ये भी पढ़ें: TMKOC: दयाबेन की अनदेखी फोटो हुई वायरल, फैंस कर रहे शो में वापस आने की अपील (Dayaben’s Unseen Photo Went Viral, Fans Are Appealing To Return To The Show)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

सीरिलय में इनके किरदार की बात करें तो नील एक पुलिस अधिकारी का किरदार निभा रहे हैं, जबकि ऐश्वर्या उनकी एक्स गर्लफ्रेंड के रोल में नज़र आ रही हैं, जो कि अब नील की भाभी बन चुकी हैं, लोकिन अब भी विराट (नील) से ही प्यार करती है और उसे पाना चाहती है.

ये भी पढ़ें: जब गुरमीत चौधरी को डायरेक्टर ने दी थी करियर बर्बाद करने की धमकी, हक्के-बक्के रह गए थे एक्टर (When Gurmeet Chaudhary Was Threatened By The Director To Ruin His Career, The Actor Was Stunned)

Khushbu Singh

Recent Posts

ग़ज़ल- तुम्हारे प्यार के होने की कहानी… (Poem- Tumhare Pyar Ke Hone Ki Kahani…)

ये धड़कनें भी अजीब हैंकभी-कभी बेवजह धड़कती हैंसांस लेने के लिएदिल पूछता हैजब तुम नहीं…

November 19, 2024

कहानी- मां की सीख (Short Story- Maa Ki Seekh)

राजेश मां की बातें सुन कर आश्चर्य एवं आक्रोश से कह उठा, "मां, कई वर्षो…

November 19, 2024

लेक आणि जावयाच्या पहिल्या लग्नाच्या वाढदिवसा निमित्ताने परिणीताची आई रीना चोप्रा यांनी भेट केलं स्वतः रेखाटलेलं सुंदर चित्र (Parineeti Chopra And Raghav Get Special Anniversary Gift From Her Mom Reena, And It’s ‘Hand-Painted’)

अभिनेत्री परिणीती चोप्राचं गेल्यावर्षी २४ सप्टेंबरला आम आदमी पक्षाचे खासदार राघव चड्ढा यांच्याबरोबर लग्न झालं.…

November 19, 2024

असित मोदीसोबतच्या भांडणांच्या चर्चांवर जेठालालने सोडलं मौन(Jethalal Dilip Joshi Holds Producer Asit Modi’s Collar In Massive Fight, Threatened Producer To Leave The Show, Now Jethalal Reveals The Truth)

टेलिव्हिजनचा सर्वात लोकप्रिय शो 'तारक मेहता का उल्टा चष्मा' हा बऱ्याच काळापासून सर्वांचा आवडता शो…

November 19, 2024
© Merisaheli