टीवी सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ लोगों के बीच काफी ज्यादा पॉप्युलर है. सीरियल में विराट का किरदार निभाने वाले एक्टर नील भट्ट (Neil Bhatt) ने अपने शादनार एक्टिंग से लोगों के दिलों को जीत लिया है. वहीं शो में पाखी का रोल प्ले करने वाली एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma) ने नेगेटिव किरदार निभाया है, लेकिन ऐश्वर्या ने भी अपनी शानदार एक्टिंग से लोगों के दिलों में खास जगह बना ली है. सीरियल में भले ही ये कपल एक-दूसरे के नहीं हो पाए लेकिन असल ज़िंदगी में जल्द ही दोनों शादी के बंधन में बंधने वाले हैं.
गौरतलब है कि सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ पाखी और विराट एक-दूसरे से पहले तो प्यार करते थे, लेकिन किसी वजह से विराट को सई से शादी करनी पड़ी और पाखी को विराट के भाई सम्राट से, जिस कारण दोनों का प्यार अधूरा रह गया. हालांकि अब विराट सई से प्यार करने लग गया है, लेकिन पाखी अब भी विराट को ही प्यार करती है और हर हाल में उसे अपना बनाना चाहती है. लेकिन शादय आपको नहीं पता होगा कि विराट और पाखी रियल लाइफ में अब भी एक-दूसरे के दीवाने हैं और जल्द ही इस प्यार को शादी के बंधन में बांधने भी वाले हैं.
शो में लीड रोल प्ले करने वाले नील भट्ट (विराट) और ऐश्वर्या शर्मा (पाखी) पिछले लंबे टाइम से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. दोनों ने साल के शुरुआत में ही रोका भी कर लिया था और अब जल्द ही शादी भी करने जा रहे हैं. ये कपल अपनी शादी मुंबई से नहीं बल्कि उज्जैन से करने वाले हैं. मिली जानकारी के अनुसार ऐश्वर्या और नील मुंबई में अपने दोस्तों के लिए रिसेप्शन पार्टी रखने वाले हैं.
बताया जा रहा है कि इसी महीने 30 नवंबर को नील और ऐश्वर्या शादी के बंधन में बंध जाएंगे. रील लाइफ में भले ही दोनों एक नहीं हो पाए लेकिन रियल लाइफ में दोनों एक हो जाएंगे. कुछ दिनों पहले की ही बात है जब ऐश्वर्या ने अपने होने वाले पति के लिए अपनी कलाई पर नील नाम का टैटू बनवाया था. एक्ट्रेस ने नील के बर्थडे पर ये टैटू बनवाया था.
सीरिलय में इनके किरदार की बात करें तो नील एक पुलिस अधिकारी का किरदार निभा रहे हैं, जबकि ऐश्वर्या उनकी एक्स गर्लफ्रेंड के रोल में नज़र आ रही हैं, जो कि अब नील की भाभी बन चुकी हैं, लोकिन अब भी विराट (नील) से ही प्यार करती है और उसे पाना चाहती है.
‘कांटा लगा’ गर्ल शेफाली जरीवाला (Kaanta Laga Girl Shefali Jariwala) अब इस दुनिया में (Shefali…
बोनी कपूर (Boney Kapoor) की बेटी और अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) की बहन अंशुला कपूर…
कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन का मुख्य किरदार निभाने वाली दिशा…
रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…
देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) इन दिनों स्पिरिचुअल जर्नी पर हैं और पति शाहनवाज़ (Shanwaz Shaikh)…
नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…