मेरी आवाज़ ख़ामोशियों में कही जा रही मेरी बात का पर्याय नहीं है बल्कि वह तो ख़ामोशियों में चल रही पूर्णता की अभिव्यक्ति का अधूरा…
मेरी आवाज़
ख़ामोशियों में कही जा रही
मेरी बात का
पर्याय नहीं है
बल्कि वह तो
ख़ामोशियों में चल रही पूर्णता
की अभिव्यक्ति का
अधूरा आईना है
ख़ामोशी मल्टी डायमेंशनल है
और आईना
अभी टू डी से आगे
नहीं देख पाता
वह भी इमेज को
रिवर्स कर के
इसलिए
शब्दों में कही मेरी बात
ख़ामोशियों में कही हुई बात
को नापने का पैमाना नहीं है
रही ख़ामोशियां पढ़ने की बात
तो यह
मैं
तुम्हारे चेहरे पर
बख़ूबी पढ़ लेता हूं
मेरी ख़ामोशी कौन पढ़ता है
यह मुझे नहीं पता…
– मुरली
यह भी पढ़े: Shayeri
Photo Courtesy: Freepik
'बिग बॉस ओटीटी' फेम उर्फी जावेद अक्सर अपने अजीबो-गरीब फैशन सेंस को लेकर चर्चा में…
सिंबा नागपाल आज एक पहचान बना चुके हैं और न सिर्फ़ अपने काम से बल्कि…
हर कोई जानता है कि हेमा मालिनी कितनी कृष्ण भक्त हैं. अक्सर मुंबई के इस्कॉन…
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल बी-टाउन के मशहूर स्टार कपल्स में से एक हैं और…
हर मुद्दे पर बिंदास बेबाक तीखे बयान देकर अच्छे अच्छों की बोलती बंद कर देनेवाली…
बॉलीवुड के जाने माने फिल्म मेकर संजय लीला भंसाली को अगर हिट मशीन कहा जाए…