काव्य- ख़ामोशियां (Kavya- Khamoshiyan)

मेरी आवाज़
ख़ामोशियों में कही जा रही
मेरी बात का
पर्याय नहीं है
बल्कि वह तो
ख़ामोशियों में चल रही पूर्णता
की अभिव्यक्ति का
अधूरा आईना है
ख़ामोशी मल्टी डायमेंशनल है
और आईना
अभी टू डी से आगे
नहीं देख पाता
वह भी इमेज को
रिवर्स कर के
इसलिए
शब्दों में कही मेरी बात
ख़ामोशियों में कही हुई बात
को नापने का पैमाना नहीं है
रही ख़ामोशियां पढ़ने की बात
तो यह
मैं
तुम्हारे चेहरे पर
बख़ूबी पढ़ लेता हूं
मेरी ख़ामोशी कौन पढ़ता है
यह मुझे नहीं पता…

– मुरली


यह भी पढ़े: Shayeri

Photo Courtesy: Freepik

Usha Gupta

Share
Published by
Usha Gupta
Tags: shayariKavya

Recent Posts

काव्य- कुछ बूंदें (Poem- Kuch Bunaden)

मेरी पलकों पर कुछ बूंदें टिकी हैं क्या गुज़रे हुए लम्हों से गुज़र रहा हूंकहीं ऐसा तो…

May 20, 2023

लघुकथा- थीम  (Short Story- Theme)

"... हम बाहरी दिखावा और अपने आनन्द के लिए ऐसे-ऐसे चलन प्रचलित कर देते हैं,…

May 20, 2023
© Merisaheli