Uncategorized

शाहरुख खान बने कृष्ण, तो आलिया बनीं द्रौपदी, देखें AI ने किस एक्टर को महाभारत में किस रोल में किया कास्ट (Shah Rukh Khan as Shri Krishna and Alia as Draupadi, See AI reimagines Indian Actors as Mahabharata characters)

बी आर चोपड़ा (B R Chopra) का टीवी शो महाभारत (Mahabharata) आज भी क्लासिक माइथोलॉजी शो कहा जाता है. ये एक ऐसा सीरियल है जिसका नाम टीवी के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में लिखा हुआ है. सन 1988 में रिलीज हुए इस टीवी सीरियल की पॉपुलैरिटी का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसमें ‘कृष्ण’ बने नितीश भारद्वाज हों, ‘दुर्योधन’ बने पुनीत इस्सर हों या ‘भीष्म’ बने मुकेश खन्ना हों, सभी स्टार्स आज भी घर-घर में जाना पहचाना नाम हैं. लेकिन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI ने महाभारत की कास्टिंग को री इमेजिन किया है और शाहरुख खान से लेकर आलिया भट्ट तक को महाभारत के अलग अलग रोल में कास्ट किया है. ये करिश्मा किया है आर्टिस्ट गोकुल पिल्लई ने, जिन्होंने अपने पेज @withgokul पर इन्हें शेयर किया है.

कृष्ण बने शाहरुख खान ( Shah Rukh Khan as Krishna)


शाहरुख खान इन दिनों अपनी फिल्म जवान को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. फैंस के बीच उनका जबरदस्त क्रेज बना हुआ है, लेकिन क्या आपने कभी किंग खान को माइथोलॉजिकल रोल में इमेजिन किया है? वो भी श्रीकृष्ण के रोल में, नहीं ना. लेकिन रोमांस के बादशाह शाहरुख कृष्ण के रोल में भी एकदम परफेक्ट लगेंगे. यकीन नहीं आता तो देखिए उनकी ये तस्वीर.

द्रौपदी के रोल में आलिया भट्ट (Alia Bhatt as Draupadi)

बी आर चोपड़ा की महाभारत में रूपा गांगुली द्रौपदी बनी थीं, लेकिन अगर आज महाभारत बने तो द्रौपदी के रोल में आलिया भी परफेक्ट लगेंगी.

अमिताभ बच्चन as गुरु द्रोणाचार्य (Amitabh Bachchan as Guru Dronacharya)

AI ने महाभारत में गुरु द्रोणाचार्य के रोल में अमिताभ बच्चन को इमेजिन किया और बिग बी इस रोल के लिए परफेक्ट चॉइस होंगे.

कमल हासन (Kamal Hassan) कर सकते हैं भीष्म पितामह

भीष्म पितामह के रोल में वैसे हम मुकेश खन्ना के अलावा हम किसी को इमेजिन कर ही नहीं सकते. लेकिन AI ने कमल हासन को भीष्म पितामह के रोल में फिट कर दिया. और वे इस रोल में कमाल के लग रहे हैं.

ऋतिक रोशन बने दुर्योधन (Hritik Roshan as Duryodhan)

दुर्योधन के रोल में ऋतिक रोशन भी क्लासिक लग रहे हैं.

नवाजुद्दीन सिद्दिकी (Nawazuddin Siddhqui)

नवाजुद्दीन सिद्दिकी को AI ने शकुनी मामा बना दिया और वे इस रोल में परफेक्ट लग रहे हैं.

दुलकर सलमान (Dulqar Salman) अर्जुन के रोल किए एकदम सही चॉइस लग रहे हैं.

चियान विक्रम कर्ण का रोल परफेक्टली निभा सकते हैं.

युधिष्ठिर के रोल में सूर्या (Surya) बिल्कुल फिट बैठ रहे हैं. उन्हें इस रोल के लिए कास्ट किया जा सकता है.

Pratibha Tiwari

Recent Posts

सलमान खान के घर के बाहर चली गोलियां, बाइक पर सवार थे दो अज्ञात लोग, जांच में जुटी पुलिस (Firing Outside Salman Khan House Two People Came On Bike)

बॉलीवुड के भाईजान और फैंस की जान कहे जाने वाले सलमान खान के मुंबई स्थित…

April 14, 2024

लघुकथा- असली विजेता (Short Story- Asli Vijeta)

उनके जाने के बाद उसने दुकान को पूर्ववत ही संभाल रखा था.. साथ ही लेखिका…

April 13, 2024
© Merisaheli