लघुकथा- हार की जीत (Short Story- Haar Ki Jeet)

गधे ने वर्षों किसान की सेवा की थी, तो वह उसे यूं भूख से तड़प-तड़प कर मरना भी नहीं देख सकता था और हर रोज़ उसके खाने का प्रबंध करना भी उसके वश में नहीं था. अंत में सबने मिलकर फ़ैसला किया कि गधे को यहीं दफ़ना देते हैं.

एक किसान का गधा चरते-चरते एक पुराने सूखे कुएं के पास पहुंच गया और पांव फिसलने के कारण कुएं में गिर पड़ा. वह ज़ोर-ज़ोर से चिल्लाने लगा, “ढेंचू ढेंचू…” किसान और गांव के कुछ अन्य लोग वहां पहुंच गए, परन्तु बहुत प्रयत्न करने पर भी गधे को बाहर निकालने में सफल न हुए. गधा वैसे भी अब बूढ़ा हो चुका था. किसान को लगा अब और मेहनत करना बेकार है.
गधे ने वर्षों किसान की सेवा की थी, तो वह उसे यूं भूख से तड़प-तड़प कर मरना भी नहीं देख सकता था और हर रोज़ उसके खाने का प्रबंध करना भी उसके वश में नहीं था.
अंत में सबने मिलकर फ़ैसला किया कि गधे को यहीं दफ़ना देते हैं.


यह भी पढ़ें: हार से हारे नहीं… (Face Your failure)

वहां इकट्ठा सब लोग मिट्टी भर-भरकर कुएं में डालने लगे. मिट्टी डालने से पहले तो गधा घबराया, पर उसने हिम्मत नहीं हारी. शीघ्र ही उसे एक युक्ति सूझी. मिट्टी गिरने पर गधा अपनी मिट्टी झाड़कर उसी मिट्टी पर चढ़ जाता. इस तरह चढ़ते-चढ़ते वह ऊपर तक आन पहुंचा और कूदकर बाहर आ गया.

मुसीबत किसी के जीवन में भी आ सकती है. इस कहानी से हमें यह सीख मिलती है कि बिना प्रयास के कभी हार न मानें. मुसीबत आने पर उसे झटक आगे बढ़ जाएं. विजय अवश्य मिलेगी.
याद रखें- गिरना हार जाना नहीं होता.
हम हारते तब हैं, जब मुसीबत में पड़ जाने पर बाहर निकलने की राह नहीं खोजते.

उषा वधवा

अधिक शॉर्ट स्टोरीज के लिए यहाँ क्लिक करें – SHORT STORIES

Usha Gupta

Share
Published by
Usha Gupta

Recent Posts

भैरवी (Short Story: Bairavi)

अपर्णा देशपांडेआजही त्याने तबला जमवला. वादी ठोकून घेतल्या. मोबाईलवर गोहरजानची ठुमरी लावली आणि ताल धरला.…

April 13, 2024

 खास मित्राच्या जन्मदिनी अनुपम खैर भावूक, शेअर केल्या सतीश कौशिक यांच्या आठवणी(Anupam kher Wishes late Best Friend Satish Kaushik On His Birth Anniversary)

दिवंगत अभिनेते सतीश कौशिक यांचा आज वाढदिवस आहे. त्याच्या बेस्ट फ्रेंडच्या वाढदिवसानिमित्त अभिनेता अनुपम खेरने…

April 13, 2024

अनुपम खेर को आई दिवंगत सतीश कौशिक की याद, दिल को छू लेने वाला नोट शेयर कर किया दोस्त को बर्थडे विश (Anupam kher Wishes late Friend Satish Kaushik On His Birthday)

आज दिवंगत एक्टर सतीश कौशिक का बर्थडे है. अपने बेस्ट फ्रेंड के बर्थडे के अवसर…

April 13, 2024

हास्य काव्य- मैं हुआ रिटायर… (Hasay Kavay- Main Huwa Retire…)

मैं हुआ रिटायरसारे मोहल्ले में ख़बर हो गईसब तो थे ख़ुश परपत्नी जी ख़फ़ा हो…

April 12, 2024
© Merisaheli