Categories: FILMEntertainment

उर्वशी रौतेला ने मिनी स्कर्ट में ढाया कहर, गॉर्जियस लुक पर फिदा हुए फैंस (Urvashi Rautela Wreaks Havoc In Mini Skirt, Fans Stunned By Gorgeous Look)

बॉलीवुड इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) अपनी खूबसूरती और स्टाइल के लिए मशहूर हैं. सोशल साइट्स पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले स्टार्स की लिस्ट में उर्वशी का नाम भी शुमार है. आए दिन नए वीडियोज और फोटोज के ज़रिये अपने फैंस को वो अपडेट रखती हैं. अब एक्ट्रेस ने मिनी स्कर्ट में अपनी एक खूबसूत तस्वीर पोस्ट की है, जिसे फैंस काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

उर्वशा रौतेला (Urvashi Rautela) ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर ये प्यारी सी तस्वीर शेयर की है. एक्ट्रेस ने पिंक कलर का मिनी स्कर्ट पहन रखा है. इस ड्रेस के साथ उन्होंने काफी लाइट मेकअप किया हुआ है. फोटो में उर्वशी कमाल की खूबसूरत लग रही हैं. फोटो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है ‘PUNCH???? ME IN THE HEART…..HARD.’ उर्वशी का ये अंदाज़ फैस को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है. ये भी पढ़ें : निया शर्मा को छोटे कपड़े की वजह से होना पड़ा ट्रोल, वीडियो देख लोग बोले- ये भारतीय संस्कृति की बेइज्जती (Nia Sharma Had To Be Trolled Because Of Short Clothes, People Watching The Video Said- This Is An Insult To Indian Culture)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

उर्वशी के इस तस्वीर पर फैंस की जमकर प्रतिक्रिया आ रही है. किसी ने कमेंट कर उन्हें बार्बी डॉल कहा तो किसी ने लिखा, ‘आप हमेशा ही सुंदर लगती हो.’ ये भी पढ़ें : चौंकाने वाला है शालिनी पांडे का ट्रांसफॉर्मेशन, जानें कैसे हुईं ‘जयेशभाई जोरदार’ की एक्ट्रेस फैट से फिट (Shalini Pandey’s Transformation Is Shocking, Know How ‘Jayeshbhai Jordaar’ Actress Became Fit From Fat)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

बता दें कि कुछ दिनों पहले ही इंस्टाग्राम पर उनके फॉलोअर्स की संख्या 39.5 मिलियन से भी ज़्यादा हो गई. इस खुशी के मौके पर एक्ट्रेस ने एक वीडियो भी बनाया था, जो काफी वायरल हुआ था. ये भी पढ़ें : जब शमा सिकंदर से डायरेक्टर ने कहा था- यहां तुम्हें कोई नहीं छोड़ेगा, इतनी कम उम्र में झेला यौन उत्पीड़न (When Shama Sikander Was Told By Director- No One Will Leave You Here, Faced Saxual Harassment At Such A Young Age)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

बात करें उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) के प्रोफेशनल लाइफ की, तो जल्द ही तमिल फिल्मों में एक बड़े बजट की फिल्म के साथ डेब्यू करने जा रही हैं. फिल्म में वो एक आईआईटीयन और एक माइक्रोबायोलॉजिस्ट का रोल प्ले करती नज़र आएंगी. 

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

इसके अलावा वो एक द्विभाषी थ्रिलर में भी नज़र आने वाली हैं. हाल ही में उर्वशी मोहम्मद रमजान के साथ ‘वर्साचे बेबी’ और गुरु रंधावा के साथ उनके गाने ‘डूब गए’ में भी अपने जलवे बिखेर चुकी हैं. इतना ही नहीं, वो एक्टर रणदीप हुड्डा के साथ जियो स्टीडियो की वेब सीरीज ‘इंस्पेक्टर अविनाश’ में लीड रोल प्ले कर रही हैं. जानकारी हो कि ये वेब सीरीज पूनम मिश्रा और सुपर कॉप अविनाश मिश्रा की रियल स्टोरी पर बेस्ड एक बायोपिक है.

Khushbu Singh

Recent Posts

 “झामल झामल” गाण्यात दर्शवली व-हाडी भाषेची गुलाबी गोडी ! ( New Marathi Song Zamal Zamal Release )

महाराष्ट्रातील प्रत्येक प्रांतात एक बोली भाषा बोलली जाते. महाराष्ट्राच्या विदर्भात बोलली जाणारी वऱ्हाडी ही मराठीची अत्यंत महत्त्वाची…

March 10, 2025

पहला अफेयर- सुरों भरी शाम के नगमे… (Love Story- Suron Bhari Sham Ke Nagme…)

मैं तो सच में मदहोश हो गई. गाने के हर लफ़्ज़ के साथ जैसे एक…

March 10, 2025

मुंबईच्या वाढत्या लोकसंख्येबाबत शरद पोंक्षेंनी व्यक्त केली चिंता, व्हिडिओ शेअर करत मांडले विचार ( Sharad Ponkshe Share Video On Mumbai Pune Population)

अभिनेते शरद पोंक्षे यांनी नुकतेच मुंबईच्या लोकसंख्या वाढीवर आपले मत व्यक्त केले आहे. सोबतच त्यांनी…

March 10, 2025

कहानी- काश कि तुम लौट जाते (Short Story- Kash Ki Tum Laut Jate)

तुम जब मेरे क़रीब आए, तुमने जब मेरे हाथों को छुआ तो मुझे भी एक…

March 10, 2025
© Merisaheli