बुआ को देखते ही आठ साल की सुमि उसके पास गई और लिपट गई.
बोली, “बुआ, कल रात दादी आपको ख़ूब याद करके दुनिया से चली गई.” फिर कुछ रुक कर बोली, “और हां बुआ, आप सुनो, ये पूजाघर मत छूना और वो प्याज़-लहसुन है ना वो भी मत खाना.”
सब सुनकर बुआ बोली, “सुमि, यह नियम मेरे लिए बिल्कुल भी नहीं हैं. मैं इस घर की नहीं.”
यह भी पढ़ें: पराए होते बेटे, सहारा बनतीं बेटियां ( Are theirs sons, daughters evolving resort)
“हैं… क्यों बुआ?” सुमि हैरत से देखने लगी.
बुआ ने कहा, “तो आओ, सुनो वो जो बैठे हैं ना, वो देखो, गौर से… सुनो सबका नाम ले रहे हैं तुम्हारे पापा का, चाचा का, सारे चचेरे भाई-बहनों का. दो बार, तीन बार, पर मेरा एक बार भी नहीं.”
सुमि ने पूछा, “क्यों?”
तो जवाब किसी बुज़ुर्ग महिला के कंठ से निकला और पूरे कमरे में गूंजा.
“बेटी तो पराई है. वो कभी अपनी नहीं होती, इसलिए यहां शोकवाले नियम उसके लिए कतई नहीं.”
सुमि ने यह सुनकर बुआ का हाथ और ज़ोर से थाम लिया. वो महज़ आठ साल की थी, पर इतनी भी छोटी नहीं थी कि अपना भविष्य न भांप सके.
एक सेकंड में वो अपने आनेवाले बीस साल बाद का दृश्य याद करके सिहर उठी.
– पूनम पांडे
अधिक कहानियां/शॉर्ट स्टोरीज़ के लिए यहां क्लिक करें – SHORT STORIES
अभिनेत्री नीतू कपूर आज अपना 67 वां जन्मदिन मना रही हैं. इस ख़ुशी के मौक़े…
बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इन…
बूंदों से लिपटी हो या सितारों में सिमटी हो... भीगी-भीगी-सी तुम क्या खूब लगती हो...…
डायरेक्टर नितेश तिवारी (Director Nitesh Tiwari) की बहुचर्चित फिल्म 'रामायण' में माता कौशल्या का रोल…
उसकी पीठ पर अपनी गुदगुदी हथेली से थपकी देते तो नीति एकदम सिहरकर संभल जाती.…
- आप 'मेट्रो... इन दिनों' फिल्म में रिश्ते और इमोशन के मकड़जाल को देखेंगे. इसमें…