लघुकथा- परफेक्ट रोटी (Short Story- Perfect Roti)

तभी बीच में ऑफिस की एक अन्य सहकर्मी बोली, “चलो! आज देखते हैं किसकी कितनी परफेक्ट रोटी, पूरी या परांठा है.”
फिर क्या, सभी अपनी-अपनी रोटी, पूरी दिखाने लगे. सबसे परफेक्ट रोटी सतीश के लंच बॉक्स से निकली.
और परफेक्ट रोटी का ख़िताब सतीश के टिफिन को गया. सभी सहकर्मी सतीश की पत्नी की तारीफ़ करने लगे.

लंच टाइम पर ऑफिस के सभी सहकर्मी ज़्यादतर साथ बैठकर ही लंच करते थे. आज भी लंच में सभी साथ बैठे थे.
यहां राधा ने जैसे ही लंच बॉक्स से अपनी टेढ़ी-मेढ़ी रोटी निकाली, राहुल उसकी रोटी को देखकर मज़ाकिया अंदाज़ में बोला, “क्या यार! लड़की होकर भी ऐसी टेढ़ी-मेढ़ी रोटियां बनाती हो? हद है यार!”
राधा- “अच्छा! ज़रा आप, अपना टिफिन दिखाना. मैं भी ज़रा देखूं की भाभीजी कितनी परफेक्ट रोटियां बनाती हैं?”

यह भी पढ़ें: आपकी पत्नी क्या चाहती है आपसे? जानें उसके दिल में छिपी इन बातों को(8 Things Your Wife Desperately Wants From You, But Won’t Say Out Loud)

तभी बीच में ऑफिस की एक अन्य सहकर्मी बोली, “चलो! आज देखते हैं किसकी कितनी परफेक्ट रोटी, पूरी या परांठा है.”
फिर क्या, सभी अपनी-अपनी रोटी, पूरी दिखाने लगे. सबसे परफेक्ट रोटी सतीश के लंच बॉक्स से निकली.
और परफेक्ट रोटी का ख़िताब सतीश के टिफिन को गया. सभी सहकर्मी सतीश की पत्नी की तारीफ़ करने लगे.
“वाह! भाभीजी सच में बहुत अच्छी रोटियां बनाती हैं.”
दूसरे सहकर्मी ने भी पहले की बात का समर्थन करते हुए कहा, “हां! सच्ची में देखो कितनी गोल और पतली रोटी है.”
सतीश- “थैंक्यू दोस्तों! पर तुम लोग ग़लत सोच रहे हो. दरअसल, मेरी वाइफ भी ऑफिस जाती है. वह कामकाजी महिला है. वह रोज़ सिर्फ़ सब्जी बनाती है. रोटी तो मैं ही बनाता हूं हमेशा, क्योंकि ज़रूरी तो नहीं कि परफेक्ट रोटी सिर्फ़ एक औरत ही बनाए, हम पुरुष भी तो ऐसा कर सकते हैं न?”

यह भी पढ़ें: पति-पत्नी का रिश्ता दोस्ती का हो या शिष्टाचार का? क्या पार्टनर को आपका बेस्ट फ्रेंड होना ज़रूरी है? (Should Husband And Wife Be Friends? The Difference Between Marriage And Friendship)

सतीश की बात ने उन सबकी सोच पर गहरी चोट की और वहां पर मौजूद सभी सहकर्मी सतीश की बात का तालियों के साथ सम्मान और समर्थन करने लगे.

– पूर्ति वैभव खरे

अधिक कहानियां/शॉर्ट स्टोरीज़ के लिए यहां क्लिक करें – SHORT STORIES


Photo Courtesy: Freepik


अभी सबस्क्राइब करें मेरी सहेली का एक साल का डिजिटल एडिशन सिर्फ़ ₹399 और पाएं ₹500 का कलरएसेंस कॉस्मेटिक्स का गिफ्ट वाउचर.

Usha Gupta

Share
Published by
Usha Gupta

Recent Posts

रणबीरची पत्नी म्हणून करिश्मा कपूरला पसंत होती ‘ही’ अभिनेत्री (karishma kapoor wants sonam kapoor to be wife of ranbir kapoor actress share her opinion in coffee with karan show)

सध्या बॉलिवूड अभिनेता रणबीर कपूर त्याच्या आगामी रामायण चित्रपटामुळे बऱ्यापैकी चर्चेत आहे. आपल्या अभिनयाने तो…

April 19, 2024

आई कुठे काय करते मालिका सेट कुठे माहितीये? अनिरुद्धनेच सांगून टाकलं ( Where Is Aai Kuthe Kay Karte Serial Set, Anirudhha Gives Ans)

आई कुठे काय करते मालिकेतील मिलिंद गवळी यांनी काही दिवसांपूर्वी शेअर केलेल्या पोस्टमधून त्यांच्या मालिकेची…

April 19, 2024

अजय देवगण आणि काजोलची लेक नीसा झाली २१ वर्षांची , अभिनेत्रीने शेअर केली भावूक पोस्ट  (Kajol Shares Adorable Post Ahead Of Daughter Nysa Birthday)

अजय देवगण आणि काजोलची मुलगी नीसा देवगणचा उद्या २१ वा वाढदिवस आहे. पण नीसाची आई…

April 19, 2024

जुन्या जमान्यातील अतिशय गाजलेल्या संगीत नाटकावर बनवलेल्या ‘संगीत मानापमान’ चित्रपटाचे पोस्टर प्रदर्शित (Poster Released Of Musical Film “Sangeet Manapman” : Film Based On Old Classic Marathi Play)

जिओ स्टुडिओज आणि सुबोध भावे यांचा बहुप्रतिक्षित संगीतमय चित्रपट "संगीत मानापमान"चे पहिले पोस्टर अलिकडेच प्रदर्शित…

April 19, 2024
© Merisaheli