लघुकथा- परफेक्ट रोटी (Short Story- Perfect Roti)

तभी बीच में ऑफिस की एक अन्य सहकर्मी बोली, “चलो! आज देखते हैं किसकी कितनी परफेक्ट रोटी, पूरी या परांठा है.”
फिर क्या, सभी अपनी-अपनी रोटी, पूरी दिखाने लगे. सबसे परफेक्ट रोटी सतीश के लंच बॉक्स से निकली.
और परफेक्ट रोटी का ख़िताब सतीश के टिफिन को गया. सभी सहकर्मी सतीश की पत्नी की तारीफ़ करने लगे.

लंच टाइम पर ऑफिस के सभी सहकर्मी ज़्यादतर साथ बैठकर ही लंच करते थे. आज भी लंच में सभी साथ बैठे थे.
यहां राधा ने जैसे ही लंच बॉक्स से अपनी टेढ़ी-मेढ़ी रोटी निकाली, राहुल उसकी रोटी को देखकर मज़ाकिया अंदाज़ में बोला, “क्या यार! लड़की होकर भी ऐसी टेढ़ी-मेढ़ी रोटियां बनाती हो? हद है यार!”
राधा- “अच्छा! ज़रा आप, अपना टिफिन दिखाना. मैं भी ज़रा देखूं की भाभीजी कितनी परफेक्ट रोटियां बनाती हैं?”

यह भी पढ़ें: आपकी पत्नी क्या चाहती है आपसे? जानें उसके दिल में छिपी इन बातों को(8 Things Your Wife Desperately Wants From You, But Won’t Say Out Loud)

तभी बीच में ऑफिस की एक अन्य सहकर्मी बोली, “चलो! आज देखते हैं किसकी कितनी परफेक्ट रोटी, पूरी या परांठा है.”
फिर क्या, सभी अपनी-अपनी रोटी, पूरी दिखाने लगे. सबसे परफेक्ट रोटी सतीश के लंच बॉक्स से निकली.
और परफेक्ट रोटी का ख़िताब सतीश के टिफिन को गया. सभी सहकर्मी सतीश की पत्नी की तारीफ़ करने लगे.
“वाह! भाभीजी सच में बहुत अच्छी रोटियां बनाती हैं.”
दूसरे सहकर्मी ने भी पहले की बात का समर्थन करते हुए कहा, “हां! सच्ची में देखो कितनी गोल और पतली रोटी है.”
सतीश- “थैंक्यू दोस्तों! पर तुम लोग ग़लत सोच रहे हो. दरअसल, मेरी वाइफ भी ऑफिस जाती है. वह कामकाजी महिला है. वह रोज़ सिर्फ़ सब्जी बनाती है. रोटी तो मैं ही बनाता हूं हमेशा, क्योंकि ज़रूरी तो नहीं कि परफेक्ट रोटी सिर्फ़ एक औरत ही बनाए, हम पुरुष भी तो ऐसा कर सकते हैं न?”

यह भी पढ़ें: पति-पत्नी का रिश्ता दोस्ती का हो या शिष्टाचार का? क्या पार्टनर को आपका बेस्ट फ्रेंड होना ज़रूरी है? (Should Husband And Wife Be Friends? The Difference Between Marriage And Friendship)

सतीश की बात ने उन सबकी सोच पर गहरी चोट की और वहां पर मौजूद सभी सहकर्मी सतीश की बात का तालियों के साथ सम्मान और समर्थन करने लगे.

– पूर्ति वैभव खरे

अधिक कहानियां/शॉर्ट स्टोरीज़ के लिए यहां क्लिक करें – SHORT STORIES


Photo Courtesy: Freepik


अभी सबस्क्राइब करें मेरी सहेली का एक साल का डिजिटल एडिशन सिर्फ़ ₹399 और पाएं ₹500 का कलरएसेंस कॉस्मेटिक्स का गिफ्ट वाउचर.

Usha Gupta

Share
Published by
Usha Gupta

Recent Posts

कद्दू के उपयोगी घरेलू नुस्ख़े (Useful home remedies of pumpkin)

कद्दू में विटामिन ए, सी व ई के साथ-साथ फाइबर, पोटैशियम, बीटा-कैरोटीन पाए जाते हैं,…

July 5, 2025

काजोल- यहां हर‌ फ़ैसला एक कुर्बानी है… (Kajol- Yahaan har faisla ek kurbani hai…)

- 'मां' एक माइथोलॉजिकल हॉरर मूवी है. इसमें मैं लोगों को इतना डराउंगी... इतना डराउंगी…

July 5, 2025

पुरुषों के इन हेल्थ सिग्नल्स को न करें नज़रअंदाज़ (Men’s health: Critical symptoms that should never be ignored)

पत्नी, बच्चों और घर के दूसरे सदस्यों के जरा-सा बीमार पड़ने पर अक्सर पुरुष तुरंत…

July 5, 2025
© Merisaheli