बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि आखिर पिछले 10 वर्षों से उन्होंने फिल्मों में काम क्यों…
बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि आखिर पिछले 10 वर्षों से उन्होंने फिल्मों में काम क्यों नहीं किया. एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें दुबारा से काम करने के लिए कितनी ज्यादा मेहनत करनी पड़ी. सुष्मिता सेन इंडिया की पहली मिस यूनिवर्स रही हैं. उन्होंने तब से लेकर बॉलीवुड में काम करने तक एक लंबा सफर तय किया है. उन्होंने अपने हर काम को काफी ज्यादा संजीदगी से लिया और सफलतापूर्वक उसे पूरा भी किया. ऑडियंस का उन्हें भरपूर प्यार मिला, जिसकी वजह से उन्हें फिल्मों में अच्छी खासी सफलता भी मिली. लेकिन पिछले करीब एक दशक से वो फिल्मों से दूर रही थीं.
डाउनलोड करें हमारा मोबाइल एप्लीकेशन https://merisaheli1.page.link/pb5Z और रु. 999 में हमारे सब्सक्रिप्शन प्लान का लाभ उठाएं व पाएं रु. 2600 का फ्री गिफ्ट.
अब दुबारा उन्होंने वेब सीरीज ‘आर्या’ से कमबैक किया है. इंटरव्यू के दौरान सुष्मिता सेन ने बताया कि उन्हें फिल्मों के लिए उस तरह के रोल नहीं मिल रहे थे, जिस तरह का रोल वो करना चाहती हैं. यही वजह है कि उन्होंने वेब सीरीज में काम करने का मन बनाया.
बॉलीवुड फिल्मों में वो आखिरी बार साल 2010 में आई फिल्म ‘दूल्हा मिल गया’ में नज़र आई थीं. ये एक कॉमेडी फिल्म थी, जिसमें उनके साथ शाहरुख खान और फरदीन खान ने लीड रोल प्ले किया था. अब उन्होंने साल 2020 में वेब सीरीज आर्या से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की है. इससे पहले सुष्मिता ने बेटियों की परवरिश पर पूरा ध्यान दिया, क्योंकि वो नहीं चाहती थीं कि उनके काम की वजह से उनकी बेटियों की परवरिश पर कोई असर हो.
वहीं सुष्मिता सेन ने ये भी बताया कि आखिर उन्होंने पिछले 10 सालों से फिल्मों से दूरी बनाकर क्यों रखी. उन्होंने बताया कि, “10 वर्ष मैं अपनी चीजों को संभाल रही थी. मुझे बताया जा रहा था, क्या करना है क्या नहीं. जो फिल्में मैं करना चाहती थी, उस प्रकार की फिल्में मुझे मिल नहीं रही थी. एक ही प्रकार के रोल ऑफर किये जा रहे थे. यही वजह है कि पिछले 10 साल मैं काम नहीं कर पाई.”
ये भी पढ़ें: 8 मौके, जब पायल रोहतगी की हुई जमकर थू थू (8 Occasions, When Payal Rohatagi Was Thrashed Fiercely)
सुष्मिता सेन ने बताया कि शायद मैं लोगों के साथ नेटवर्क बनाने में असफल रही और अवसरों से चूक गई. एक्ट्रेस ने कहा कि, “मुझे नहीं पता कि मानसिकता क्या थी या शायद मैं खुद को वहां से बाहर नहीं रख रही थी. मैं उस पर कभी अच्छी नहीं रही. मैं नेटवर्किंग में अच्छी नहीं हूं. ये मेरे काम नहीं आया.” फिलहाल सुष्मिता वेब सीरीज ‘आर्या’ में काम कर रही हैं. ‘आर्या’ का दो सीजन आ चुका है और तीसरे की शूटिंग चल रही है.
बिग बॉस-16 की को-कंटेस्टेंट अर्चना गौतम मंडली का हाल देखकर बहुत खुश हो रही हैं.…
बॉलीवुड स्टार्स की प्रोफेशन लाइफ ही नहीं, बल्कि पर्सनल लाइफ पर भी लोगों की पैनी…
टीवी एक्टर अली गोनी ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी अपने बचपन के…
इस्लाम धर्म के सबसे पाक महीने रमज़ान की शुरुआत हो चुकी है. रहमतों और बरकतों…
यदि आप अपना वजन कम करना चाहते हैं, तो अपनी डायट में शामिल करें लो-कार्ब…
अफवाहों के अनुसार गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की तरफ से मिली जान से मारने की धमकी…