कहानी- कोरोना 1 (Story Series- Corona 1)

 

“बहुत भयंकर संक्रामक रोग था बेटा! आग की तरह फैला था. छूने से, खांसने से, छींकने से… हर तरह से सब असुरक्षित थे. नकाबपोश डाकू की तरह हर आदमी उन दिनों मास्क लगाए घूमता था. थोड़ी-थोड़ी देर में साबुन और सेनीटाइज़र से हाथ साफ़ करता था.” “सेनीटाइज़र से याद आया, भोपालवाली मीना दादी याद है तुझे? सेनीटाइज़र लगे हाथों से उन्होंने गैस जला दी थी.. पूरा हाथ झुलस-सा गया था उनका!” दादी ने बताया, तो किंशु चौंक गया, “ऐसा क्यों?”

 

 

 

मम्मी को लैपटॉप पर ऑफिस कार्य में व्यस्त देख किंशु ने आज फिर होमवर्क दादाजी की मदद से ही करने का निर्णय किया. दादाजी का कहानी की तरह हर बात समझाने का रोचक तरीक़ा सात वर्षीय किंशु को वैसे भी बहुत लुभाता था. किंशु को अपना होमवर्क लेकर पास आते देख दादाजी ने अख़बार एक ओर रख दिया.
“हूं… कोरोना के बारे में जानना और लिखना है?”
“जी दादाजी! वैसे तो इंटरनेट पर इस बारे में सारी जानकारी है, पर मुझे इस बारे में लोगों के व्यक्तिगत अनुभव चाहिए.”
“बहुत सही! यह तो तुमने पढ़ ही लिया होगा कि यह भयानक बीमारी चीन के वुहान प्रांत से शुरू हुई थी. हमारे भारत में इसका प्रकोप मार्च, 2020 से सामने आया. कोरोना एक वायरस था और इससे जनित बीमारी कोविड-19. 19 इसलिए क्योंकि इसका पहला मरीज़ 2019 में सामने आया था.”
“बहुत भयंकर संक्रामक रोग था बेटा! आग की तरह फैला था. छूने से, खांसने से, छींकने से… हर तरह से सब असुरक्षित थे. नकाबपोश डाकू की तरह हर आदमी उन दिनों मास्क लगाए घूमता था. थोड़ी-थोड़ी देर में साबुन और सेनीटाइज़र से हाथ साफ़ करता था.” “सेनीटाइज़र से याद आया, भोपालवाली मीना दादी याद है तुझे? सेनीटाइज़र लगे हाथों से उन्होंने गैस जला दी थी.. पूरा हाथ झुलस-सा गया था उनका!” दादी ने बताया, तो किंशु चौंक गया, “ऐसा क्यों?”

यह भी पढ़ें: बेहतरीन पावर ड्रिंक होने के साथ-साथ इम्यून सिस्टम को भी बूस्ट करता है गिलोय… (18 Health Benefits of Giloy- The Ultimate Immunity Booster…)

“अल्कोहल होता है न उसमें और अल्कोहल तो आग पकड़ता ही है. चीन से फैली इस बीमारी ने इटली, स्पेन, फ्रांस, अमरीका, रूस, जापान जैसे बड़े-बड़े विकसित देशों को इतनी तेजी से अपने चंगुल में दबोचा कि लोगों को संभलने, कोई रणनीति बनाने या अपनाने का वक़्त ही नहीं मिला. राजा से लेकर रंक तक इस बीमारी के सम्मुख ताश के पत्तों की तरह ढहते चले गए. बड़े-बड़े नेता, सेलेब्रिटीज़ इसके शिकार बन गए. ब्रिटेन के युवराज प्रिंस चार्लस का नाम सुना होगा तुमने? वे ब्रिटेन के प्रधानमंत्री, स्वास्थ्य सचिव, भारत की सिंगर कनिका कपूर सब इसकी चपेट में आ गए थे. स्पेन की राजकुमारी की तो मौत ही हो गई थी.”
“क्यूं दादा? डॉक्टर्स इलाज नहीं कर रहे थे?”
“इलाज होता तो करते न बेटा. न तो तब तक इससे बचने का वैक्सीन ईजाद हुआ था और न कोई दवा. जिनकी इम्यूनिटी यानी रोग प्रतिरोधक क्षमता अच्छी थी वे बच गए. इसीलिए तो तुमसे कहता हूं दादा-दादी के साथ रोज़ योग किया करो, हरी सब्ज़ी, दूध-फल खाया करो. ताक़तवर हो जाओगे, तो छोटी-मोटी बीमारियां तो तुम्हें छू भी नहीं पाएंगी.” अपनी कॉल समाप्त कर अब तक किंशु के पापा भी उनके पास आकर बैठ गए थे.

अगला भाग कल इसी समय यानी ३ बजे पढ़ें…

संगीता माथुर

 

 

यह भी पढ़ें: स्पिरिचुअल पैरेंटिंग: आज के मॉडर्न पैरेंट्स ऐसे बना सकते हैं अपने बच्चों को उत्तम संतान (How Modern Parents Can Connect With The Concept Of Spiritual Parenting)

 

 

 

 

अधिक कहानियां/शॉर्ट स्टोरीज़ के लिए यहां क्लिक करें – SHORT STORIES

Usha Gupta

Share
Published by
Usha Gupta

Recent Posts

कहानी- इस्ला 4 (Story Series- Isla 4)

“इस्ला! इस्ला का क्या अर्थ है?” इस प्रश्न के बाद मिवान ने सभी को अपनी…

March 2, 2023

कहानी- इस्ला 3 (Story Series- Isla 3)

  "इस विषय में सच और मिथ्या के बीच एक झीनी दीवार है. इसे तुम…

March 1, 2023

कहानी- इस्ला 2 (Story Series- Isla 2)

  “रहमत भाई, मैं स्त्री को डायन घोषित कर उसे अपमानित करने के इस प्राचीन…

February 28, 2023

कहानी- इस्ला 1 (Story Series- Isla 1)

  प्यारे इसी जंगल के बारे में बताने लगा. बोला, “कहते हैं कि कुछ लोग…

February 27, 2023

कहानी- अपराजिता 5 (Story Series- Aparajita 5)

  नागाधिराज की अनुभवी आंखों ने भांप लिया था कि यह त्रुटि, त्रुटि न होकर…

February 10, 2023

कहानी- अपराजिता 4 (Story Series- Aparajita 4)

  ‘‘आचार्य, मेरे कारण आप पर इतनी बड़ी विपत्ति आई है. मैं अपराधिन हूं आपकी.…

February 9, 2023
© Merisaheli