कहानी- प्रणय परिधि 2 (Story Series-Pranay Paridhi 2)

तो क्या यही वह संयोग था, जो मेरा भविष्य तय करने वाला था? मुंबई में दीदी के मकान का मुहूर्त होना, मम्मी-पापा की जाने में असमर्थता सो मेरा मुंबई पहुंचना, क्या यह सब नियति द्वारा पूर्व निर्धारित था?
क्या राहुल ही वह इंसान था, जिसकी मुझे प्रतीक्षा थी?

 

… जाॅब लगते ही रात दिन उठते बैठते मम्मी का मेरे विवाह का ज़िक्र करते रहना मुझमें खीज पैदा करता था. अभी तो ज़िंदगी को अपनी मर्ज़ी से जीने का वक़्त आया था. उस शाम ऑफिस से लौटते ही चाय का कप हाथ में देकर मम्मी बोली थीं, ‘‘अनु, मीनू ने तुम्हारे लिए एक लड़के का प्रस्ताव भेजा है.’’
‘‘ओह मम्मी, प्लीज़, मैं अभी शादी नहीं करना चाहती और अरेंज मैरिज तो बिल्कुल भी नहीं. एक अंजान व्यक्ति के साथ ज़िंदगी व्यतीत करने का फ़ैसला लोग कैसे ले लेते हैं, मेरी समझ से परे है.’’
‘‘इसका मतलब तुम्हारी ज़िंदगी में कोई है? बताओ, मैं पापा से बात करुं.”
‘‘मैंने ऐसा कब कहा कि मेरी ज़िंदगी में कोई है. मम्मी, मैं नियति में विश्‍वास रखती हूं. इतनी बड़ी दुनिया में नियति ने मेरे लिए कोई तो बनाया ही होगा और देखना, कुछ तो ऐसे संयोग बनेंगे कि वह स्वयं चलकर मेरे पास आएगा.’’
तो क्या यही वह संयोग था, जो मेरा भविष्य तय करने वाला था? मुंबई में दीदी के मकान का मुहूर्त होना, मम्मी-पापा की जाने में असमर्थता सो मेरा मुंबई पहुंचना, क्या यह सब नियति द्वारा पूर्व निर्धारित था?
क्या राहुल ही वह इंसान था, जिसकी मुझे प्रतीक्षा थी? आज सोच रही हूं, काश! मेरी चेतना इतनी जाग्रत होती कि मुझसे कोई भूल न हुई होती.
एयरपोर्ट पहुंचते ही दीदी का फोन आया था. उन्होंने अपने देवर को मुझे रिसीव करने भेजा था. मैं तो उसे पहचानती तक नहीं थी, क्योंकि दीदी की शादी के समय वह लंदन में था. मैं असमंजस में थी, तभी एक स्मार्ट-सा युवक क़रीब आकर बोला, ‘‘एक्सक्यूज़ मी, आप ही अनु हैं.’’
‘‘जी हां,’’ मैंने उसे गौर से देखा.
‘‘मैं डा. राहुल, आपकी मीनू दीदी का फेवरेट देवर. भाभी ने आपको लिवा लाने भेजा है.’’ वह मुस्कुराया और मेरे हाथ से अटैची लेकर चलने के लिए मुड़ा, किंतु मैं वहीं ठिठकी खड़ी रही.
मेरी हिचकिचाहट भांप वह बोला, ‘‘आपको शायद मेरे साथ चलने में डर लग रहा है.’’

यह भी पढ़ें: रिश्तों को पाने के लिए कहीं ख़ुद को तो नहीं खो रहे आप? (Warning Signs & Signals That You’re Losing Yourself In A Relationship)

‘‘जी कतई नहीं.’’ मैंने बोल्ड बनने का प्रयास किया. कार में बैठते हुए धीरे से पूछा, ‘‘यहां से घर कितनी दूर है?”
‘‘अगर साथी अच्छा हो, तो बस चंद मिनटों का फ़ासला वरना मीलों दूर.’’ राहुल मुस्कुरा रहा था. मैं चाहकर भी नहीं पूछ पाई कि आज का यह फ़ासला कुछ मिनटों का था या मीलों दूर का…

अगला भाग कल इसी समय यानी ३ बजे पढ़ें…

रेनू मंडल

 

 

अधिक शॉर्ट स्टोरीज के लिए यहाँ क्लिक करें – SHORT STORIES

 

Usha Gupta

Share
Published by
Usha Gupta

Recent Posts

कहानी- इस्ला 4 (Story Series- Isla 4)

“इस्ला! इस्ला का क्या अर्थ है?” इस प्रश्न के बाद मिवान ने सभी को अपनी…

March 2, 2023

कहानी- इस्ला 3 (Story Series- Isla 3)

  "इस विषय में सच और मिथ्या के बीच एक झीनी दीवार है. इसे तुम…

March 1, 2023

कहानी- इस्ला 2 (Story Series- Isla 2)

  “रहमत भाई, मैं स्त्री को डायन घोषित कर उसे अपमानित करने के इस प्राचीन…

February 28, 2023

कहानी- इस्ला 1 (Story Series- Isla 1)

  प्यारे इसी जंगल के बारे में बताने लगा. बोला, “कहते हैं कि कुछ लोग…

February 27, 2023

कहानी- अपराजिता 5 (Story Series- Aparajita 5)

  नागाधिराज की अनुभवी आंखों ने भांप लिया था कि यह त्रुटि, त्रुटि न होकर…

February 10, 2023

कहानी- अपराजिता 4 (Story Series- Aparajita 4)

  ‘‘आचार्य, मेरे कारण आप पर इतनी बड़ी विपत्ति आई है. मैं अपराधिन हूं आपकी.…

February 9, 2023
© Merisaheli