थकी और बेजान त्वचा (Dull Skin) से हैं परेशान तो बस ट्राई करें ये ईज़ी रेसिपीज़ (Easy Recipes) जो आपको…
डल और ऑइली स्किन (dull-oily skin) से परेशान हैं और चाहते हैं खिली-खिली, फ्रेश त्वचा (fresh skin) तो ट्राई करें ये ईज़ी रेमेडीज़ और रेसिपीज़ (easy home remedies and recipes). माइल्ड सोप या फ़ेस वॉश से दिन में दो से तीन बार चेहरा धोएं. लेकिन ध्यान रहे ओवर डो न करें वर्ना स्किन ड्राई हो सकती है. शहद की खूबी ये है कि वो स्किन की प्राकृतिक नमी बरकरार रखते हुए एक्स्ट्रा ऑइल हटाकर स्किन को फ्रेश लुकदेता है. शहद का पतला लेयर स्किन पर दस मिनट के लिए अप्लाई करें और फिर चेहरा धो लें.ब्लॉटिंग पेपर यूज़ करें. अगर आपकी स्कीम बेहद ऑइली है तो हमेशा अपने साथ ब्लॉटिंग पेपर रखें. इससे एक्स्ट्राशाइन, ग्रीसी लुक और चिपचिपापन दूर होगा.ककड़ी का रस अप्लाई करें. आप चाहें तो इसे स्प्रे बॉटल में भरकर फ्रिज में रखें. ब्लॉटिंग पेपर हमेशा साथ रखें, एक्स्ट्रा ऑयल आने पर उसे टैप करके निकाल दें. मुलतानी मिट्टी का मास्क और क्ले मास्क भी ऑयली स्किन के लिए बेहतरीन होता है. बेसन और हल्दी का पैक भी काफ़ी अच्छा है. एक टेबल स्पून बेसन में चुटकीभर हल्दी मिलाएं और थोड़ा सा पानीमिलाकर पेस्ट बनाएं. बेहतर परिणाम के लिए नींबू का रस भी मिक्स करें. दस-पंद्रह मिनट बाद या सूखने पर धो लें.एक अंडे के सफ़ेद भाग में एक नींबू का रस मिक्स करके अप्लाई करें. सूखने पर गुनगुने पानी से धो लें.अंडे की सफ़ेदी में शहद मिक्स करें और इस मास्क को अप्लाई करें. सूखने पर धो लें.संतरे के छिलके का पैक भी ऑयली स्किन के लिए कारगर होता है. आप चाहें तो संतरे के छिलकों को छांव में सुखा लें और उसका पाउडर बना लें. इसे बॉटल में स्टोर करके रख लें. पाउडर में दूध या पानी मिला करके फेस पर अप्लाई करें. कुछ देर बाद धो लें.3-4 बादाम को पीसकर बारीक पेस्ट बना लें इसमें तीन टी स्पून शहद मिलाकर फ़ेस पर मसाज करते हुए अप्लाई करें. थोड़ी देर बाद गुनगुने पानी से धो लें.अंडे की सफ़ेदी अप्लाई करें. सूखने पर धो लें.एलोवीरा पल्प अप्लाई करें. ये स्किन को फ्रेश लुक देने के साथ-साथ कई समस्याओं में कारगर है, जैसे- एक्ने, दाग़-धब्बे, कील-मुहांसे आदि. एलोवीरा में एंटी एजिंग और हीलिंग प्रॉपर्टीज़ होती हैं. दही अप्लाई करें, ये काफ़ी फ़ायदेमंद है एक्स्ट्रा ऑयल निकालने में.ओटमील में शहद मिला कर पैक बनाएं, ये भी ऑयल को कंट्रोल करता है.नींबू के रस में शहद और हल्दी पाउडर मिक्स करें. इस पेस्ट को अप्लाई करें.टमाटर काटकर रब करें. सूखने पर धो लें. टमाटर में सैलिसीलिक एसिड होती है जो ऑइल को स्किन में सोखने मेंमदद करती है, साथ ही ये बंद रोमछिद्रों को भी खोलता है.अक्सर ऑइली स्किनवाले यही सोचते हैं कि उनको मॉइश्चराइज़र की ज़रूरत नहीं, लेकिन ईवेन टोन के लिए औरस्किन के प्राकृतिक नमी बरकरार रखने के लिए मॉइश्चराइज़र ज़रूर यूज़ करें. पर हां, आप ऑइल फ्रीमॉइश्चराइज़र यूज़ करें.आइस रब करने से भी समस्या कम होती है.ऑइली व जंक फूड कम खाएं. बहुत हेवी, क्रीम या ऑयल बेस्ड स्किन व मेकअप प्रोडक्ट्स यूज़ न करें. सनस्क्रीन ज़रूर लगाएं.अल्कोहल बेस्ड स्किन टोनर और एस्ट्रिंजेंट यूज़ करें.पानी संतुलित मात्रा में पिएं. बाहर से आने पर स्किन को क्लीन करें. स्किन केयर रूटीन फ़ॉलो करें. क्लेंज़िंग, टोनिंग और मॉइश्चराइज़िंग. स्क्रबिंग भी करें ताकि डेड स्किन सेल्स हट जाएं, लेकिन ओवर डू न करें वर्ना इससे समस्या और बढ़ जाएगी. हनी शर्मा
ये गुलाबों ने तुझसे है रंगत पाई या तेरे चेहरे पर ही गुलाबी आभा उभर आई… रुख़सार पर कंवल और होंठ जैसे गुलमोहर… दिन में माहताब और मेरी रातों का आफ़ताब… तेरे नूर से चांदनी भी नहाती है, दुनिया तुझे क़यामत बुलाती है… खूबसूरत फ़्लॉलेस स्किन हम सभी चाहते हैं. स्किन पर नेचुरल ग्लो और ताज़गी हमारी अच्छी सेहत की भी निशानी होतीहै, लेकिन कई कारणों से होनेवाली स्किन प्रॉब्लम्स हमारी ख़ूबसूरती को फीका कर देती है, ऐसे में ज़रूरी है कि हम छोटी-छोटी बातों का ख़याल रखें और आसान घरेलू उपायों से इन समस्याओं से छुटकारा पाएं. पिंपल्स-एक्ने: ये एक आम समस्या है और ऐसा नहीं है कि सिर्फ़ टीन एजर्स ही इससे परेशान हैं बल्कि बढ़ती उम्र मेंहार्मोनल बदलाव, हमारी स्ट्रेसफुल लाइफ़स्टाइल आदि भी इसकी वजह हो सकती हैं. स्किन को क्लीन रखें और हाथों से कील-मुंहासों को फोड़ें नहीं. केमिकल युक्त स्किन प्रोडक्ट का इस्तेमाल न करें. बर्फ़ रगड़ें. ये न सिर्फ़ कूलिंग इफ़ेक्ट देती है, बल्कि ब्लड सर्क्यूलेशन भी बढ़ाती है. इससे पिम्पल की लालिमा औरसूजन भी कम होगी और वो जल्दी सूखकर छोटा होता जाएगा. मुलतानी मीट्टी और चंदन में गुलाबजल मिलाकर पाते तैयार करें. इसे अप्लाई करें. सूखने पर धो लें. दालचीनी पाउडर प्रभावित जगहों पर लगाने से भी राहत मिलती है. शहद से मसाज करें. एलोवीरा जेल लगाएं. इसमें हीलिंग प्रॉपर्टीज़ होती हैं और ये एंटी बैक्टिरियल होता है. हल्दी पाउडर में थोड़ा सा दूध या पानी मिलाकर अप्लाई करें. हल्दी के गुणों से तो सभी वाक़िफ़ हैं. हल्दी me चंदनपाउडर भी मिक्स कर सकते हैं.नीम के पत्तों का पेस्ट लगाएं. चाहें तो नीम के पत्तों को पीसकर उसमें चंदन पाउडर और हल्दी पाउडर भी मिक्स करलें.पानी पिएं और हाइड्रेटेड रहें. पेट साफ़ रखें. ऑयली व जंक फ़ूड कम खाएं. नींद पूरी लें और स्ट्रेस लेवल कम करने का प्रयास करें. डेयरी प्रोडक्ट्स थोड़ा कम कर दें क्योंकि पिंपल्स व एक्ने की समस्या ऑयली स्किन वालों को अधिक होती है औरडेयरी प्रोडक्ट्स से ऑयल ग्लैंड्स ज़्यादा एक्टिवेट हो जाते हैं.हां, दही व छाछ का सेवन ज़रूर करें और शुगर कम कर दें.हरी पत्तेदार सब्ज़ियां खाएं, नींबू, ककड़ी, मौसमी फल और विटामिन सी का सेवन करें. ग्रीन टी पिएं. ये सभी पिंपलव एक्ने में काफ़ी कारगर हैं. दाग़-धब्बे-झाइयां: कभी होर्मोनल चेंज से तो कभी बाहरी कारणों से दाग़-धब्बे व झाइयां हो जाती हैं. पिंपल व एक्ने भीअपने गहरे दाग़ छोड़ जाते हैं. लेकिन इनसे निजात पाने के आसान घरेलू उपाय हैं. दही या छाछ से मसाज करें. नींबू एक तरह से स्किन ब्राइटनिंग एजेंट का काम करता है और ब्लैक स्पॉट्स से छुटकारा दिलाता है. नींबू के रस सेमालिश करें या आधा नींबू काटकर उसे चेहरे पर कुछ देर रगड़ें. थोड़े ही दिनों में फ़र्क़ नज़र आएगा.टमाटर का पल्प लगाने से दाग़-धब्बे हल्के पड़ जाते हैं. हल्दी-बेसन में दही या दूध या फिर पानी/गुलाबजल मिक्स करके पेस्ट तैयार कर लें. इसे अप्लाई करें और 10-15 मिनट बाद हल्के हाथों से रगड़कर पेस्ट छुड़ा लें और वॉश कर लें. इससे स्किन टोन भी इवन होती है और स्किनक्लीयर होती है. आलू को नेचुरल ब्लीच भी कहा जाता है. ये स्किन से दाग़-धब्बे मिटाकर रंगत निखारता है. आलू के स्लाइस कोफेस पर रगड़ें या इसका रस भी अप्लाई कर सकते हैं. एलोवीरा पल्प भी स्किन के लिए वरदान है. दूध में हल्दी पाउडर मिक्स करके मसाज करें. आप कच्चे दूध में नमक मिलाकर भी फेस क्लीन कर सकते हैं.बेकिंग सोडा लगाने से भी स्पॉट्स से निजात मिलती है. थोड़ा पानी मिक्स करके बेकिंग सोडा अप्लाई करें. सूखनेपर धो लें.जायफल को दूध में घिसकर प्रभावित हिस्सों पर अप्लाई करें. ये काफ़ी उपयोगी है.ऑलिव ऑयल से मसाज करें. बाहर जाते समय सनस्क्रीन ज़रूर अप्लाई करें क्योंकि सूर्य की अल्ट्रा वॉयलेट रेज़ के कारण दाग़-धब्बे व झाइयां होसकती हैं. धूप में जाना ज़रूरी हो तो छतरी या स्कार्फ़ से सिर ज़रूर ढंकें. आंखों को भी चश्मे से प्रोटेक्ट करें. वर्ना डार्क सर्कल की समस्या बढ़ सकती है.नियमित रूप से एक्सफोलिएट करें. हेल्दी डायट लें, स्ट्रेस से दूर रहें और नींद भी पूरी लें. गर्म चीज़ों और ख़ासतौर से एसिडिटी बढ़ानेवाले पदार्थों से दूर रहें. अल्कोहोल, मसालेदार भोजन, स्मोकिंग आदि. लिप्स और बॉडी स्किन केयर अवॉइड न करें… होंठों को एक्सफोलिएट करें- शुगर को ऑलिव ऑयल में मिलाकर हल्के हाथों से होंठों की मालिश करें. इससे डेड स्किन व पपड़ी निकल जाएगी.लिप बाम, पेट्रोलियम जेली या देसी घी लगाएं.कोहनी व घुटनों की स्किन भी अक्सर नज़रअंदाज़ होती है, आप इनको भी एक्सफोलिएट करके मॉइश्चराइज़ करें. नींबू को काटकर नहाने के पानी में डालें और इसे नहाते समय कोहनी व घुटनों पर रगड़ें. फटी एड़ियों के लिए- गुनगुने पानी में नमक डालकर पैरों को कुछ देर डुबोकर रखें. अच्छे से पोंछकर नारियल तेल सेएड़ियों की मालिश करें. आप पेट्रोलियम जेली भी अप्लाई कर सकते हैं.नहाते समय फूट स्क्रबर से स्क्रब ज़रूर करें और उसके बाद मॉइश्चराइज़ करना न भूलें.फ़ुटवेयर सिलेक्शन भी सावधानी से करें. चीकू शर्मा
जागती आंखों का ख़्वाब हो तुम या बंद पलकों की हक़ीक़त… सर्द हवा का झोंका हो या बरसते मौसम की शरारत… गुलाबों की ख़ुशबू हो या रजनीगंधा की नज़ाकत… हर रुत में हसीन लगती हो, कैसे करती हो अपने हुस्न की हिफ़ाज़त… मौसम बदलते ही सबसे पहले उसका असर हमारी स्किन पर होता है, इसलिए ज़रूरी है कि मौसम के बदलाव के साथ हीआपका स्किन केयर रूटीन भी बदले, ताकि आपकी स्किन हर मौसम में रहे हेल्दी और ग्लोइंग! क्या करें, क्या न करें? - विंटर में स्किन ज़्यादा ड्राई होती और इसी वजह से त्वचा को अधिक मॉइश्चराइज़ करने की भी ज़रूरत पड़ती है. - जो मॉइश्चराइज़र आप गर्मी में यूज़ करती हैं, वही विंटर में भी यूज़ न करें. - बेहतर होगा ऑयल बेस्ड मॉइश्चराइज़र लें, जिसका प्रोटेक्टिव ऑयली लेयर आपकी स्किन को रूखेपन से बचाएगा. - मॉइश्चराइज़ करने के लिए ऑयल अप्लाई करना हो, तो ऐसा ऑयल लगाएं, जो रोमछिद्रों को ब्लॉक न करे, जैसे- एवोकैडो ऑयल या आल्मंड ऑयल. - सनस्क्रीन ज़रूर लगाएं, क्योंकि अक्सर हम यह सोचते हैं कि विंटर में सनस्क्रीन लगाना ज़रूरी नहीं, लेकिन ऐसा न करें, सनस्क्रीन हर मौसम में ज़रूरी है. - सर्दियों में होंठों की स्किन भी बहुत ड्राई होती है, इसके लिए थोड़ी-सी मलाई, कुछ बूंदें नींबू के रस व गुलाबजल की लेंऔर सबको मिलाकर रोज़ रात को सोने से पहले होंठों पर अप्लाई करें. - नहाने के लिए बहुत अधिक गर्म पानी की बजाय गुनगुने पानी का उपयोग करें. - नहाने से पहले नारियल के तेल से मसाज करें या नारियल का तेल अप्लाई करें. - चाहें तो नहाने से पहले आलमंड ऑयल से भी मसाज की जा सकती है. - नहाने से पहले टर्मरिक क्रीम से मसाज करना भी अच्छा ऑप्शन है. इससे त्वचा और रूखी होने से बच जाती है. हल्दी कीहीलिंग प्रॉपर्टीज़ त्वचा को स्मूद बनाती है और डिहाइड्रेटेड स्किन को भी हील करती है. - नहाने के पानी में कुछ बूंदें ग्लिसरीन या हर्बल ऑयल, जैसे- टी ट्री ऑयल आदि की डाल सकते हैं, इससे त्वचा कानेचुरल मॉइश्चर बना रहेगा. - चाहें तो नहाने के पानी में 2 कप दूध भी मिलाकर नहा सकती हैं. दूध में मौजूद फैट व लैक्टिक एसिड त्वचा को नर्म-मुलायम बनाता है. - नहाने के पानी में 2 टेबलस्पून ऑलिव ऑयल भी मिलाया जा सकता है. यह ड्राय स्किन से छुटकारा दिलाने में सहायकहै. - कुछ बूंदें नींबू के रस और गुलाबजल की, 1 टेबलस्पून ऑलिव ऑयल और ऑरेंज जूस, 1 अंडे का पीला भाग- सबकोमिलाकर नहाने से 15 मिनट पहले अप्लाई करें. - नहाने के फ़ौरन बाद बॉडी लोशन, क्रीम या ऑयल ज़रूर अप्लाई करें, इससे मॉइश्चर लॉक हो जाएगा और स्किन लंबेसमय तक हाइड्रेटेड रहेगी.…
स्किन को हेल्दी और यंग लुक देना है तो ज़रूर ट्राई करें ये ब्यूटी फेस पैक्स… - आधा टीस्पून बेकिंग सोडा में एक टीस्पून शहद और एक बूंद लैवेंडर एसेंशियल ऑयल मिलाकर चेहरे पर लगाएं. दस मिनट बाद चेहरा धो लें.…
हेल्दी और ख़ूबसूरत बाल तो हम सभी चाहते हैं लेकिन बदलते मौसम और लाइफ़स्टाइल कारणों की वजह से ऐसा हो…
ख़ूबसूरत तो हम सभी दिखना चाहते हैं, ऐसे में अगर कुछ छोटी-छोटी बातों का ख़्याल रखा जाए, तो ख़ूबसूरत बने…
हेल्दी और ग्लोइंग स्किन के लिए ज़रूरी है आपकी स्किन को भीतर से पोषण मिले और आप अंदर से हेल्दी…
हेल्दी यंग-ग्लोइंग स्किन (Yoga For Healthy And Glowing Skin) की चाहत भला किसे नहीं होती. आप भी चाहती होंगी कि…
हेल्दी व ग्लोइंग स्किन के लिए क्लींज़िंग, टोनिंग, मॉइश्चराइज़िंग के अलावा फेसपैक-फेसमास्क लगाना और एक्सफोलिएट करना भी बहुत ज़रूरी है.…
कभी शाम ढले तुम चली आती हो मेरे दिल के आंगन में... कभी सुबह को खिल जाती हो गुलमोहर की…