हेल्दी यंग-ग्लोइंग स्किन (Yoga For Healthy And Glowing Skin) की चाहत भला किसे नहीं होती. आप भी चाहती होंगी कि जहां भी आप जाएं आपके ही हुस्न के चर्चे हों, तो क्यों न इसके लिए थोड़ी मेहनत की जाए. जी हां, रोज़ाना कुछ योगासन करके आप भी पा सकती हैं ऐसी ही खिली-खिली निखरी त्वचा. कौन-से हैं वो योगासन और क्या हैं उनके ब्यूटी बेनीफिट्स आइए जानते हैं.
योग की ख़ूबियों और फ़ायदों के बारे में हमें अधिक जानकारी दी सर्वा योगा के को-फाउंडर योग गुरु सर्वेश शशि ने.
– योग नेचुरल क्लींज़र और टोनर की तरह काम करता है.
– यह फेस अपलिफ्टिंग में काफ़ी फ़ायदेमंद होता है.
– यह ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाता है, जिससे आपको बेहतर कॉम्प्लेक्शन, टाइट और क्लीयर स्किन मिलती है.
– इसकी वजह से आपको घने और लंबे बालों के साथ-साथ हेल्दी और शाइनी नेल्स मिलते हैं.
– वेट लॉस के साथ-साथ बॉडी टोनिंग और शेपिंग में भी मदद करता है.
– बॉडी टॉक्सिंस को क्लींज़ करके आपको रेडियंट और ग्लोइंग स्किन देता है.
– यह आपकी फिटनेस का पूरा ध्यान रखता है, जिससे आप रहते हैं चुस्त-दुरुस्त और तंदुरुस्त.
उत्तानासन
– सीधे खड़े हो जाएं और दोनों हाथों को कमर पर रखें.
– सांस छोड़ते हुए कमर से झुकते हुए नीचे आ जाएं और दोनों हाथों से ज़मीन को छुएं.
– छाती को जांघों से सटाएं और दोनों हाथों से पैरों की एड़ियों के ऊपर पकड़ें.
– धीरे-धीरे पूर्वावस्था में आ जाएं.
– इसे 30-50 सेकंड्स तक करें.
ब्यूटी बेनीफिट्स
– डिटॉक्सिफिकेशन के लिए यह बेस्ट आसन माना जाता है. बॉडी से टॉक्सिंस को निकालकर यह उसे हेल्दी बनाता है, जिससे स्किन क्लीयर दिखती है.
– हार्मोंस को संतुलित करके मुंहासों की समस्या से छुटकारा दिलाता है.
– यह रक्त को शुद्ध करता है, जिससे चेहरे पर नई रौनक़ आती है, रैशेज़ से छुटकारा मिलता है और नई एनर्जी महसूस होती है.
हलासन
– पीठ के बल लेट जाएं.
– सांस लेते हुए धीरे-धीरे पैरों को ऊपर उठाएं.
– पैरों को सिर के पीछे की ओर ले जाएं. पीठ को भी ऊपर उठाते हुए पैरों को ज़मीन पर टिका दें.
– शुरू-शुरू में हाथों से कमर को सपोर्ट दें.
– कुछ क्षण रुकें. जिस तरह इस स्थिति में आए थे, वैसे ही वापस आ जाएं.
– गर्भवती स्त्रियां यह आसन बिल्कुल न करें.
ब्यूटी बेनीफिट्स
– यह आपकी बॉडी से टॉक्सिंस को निकालने में मदद करता है, जिससे डल स्किन को मिलता है ग्लोइंग इफेक्ट.
– साथ ही यह कील-मुंहासे से छुटकारा दिलाता है.
– यह नर्वस सिस्टम को बेहतर बनाता है, जिससे महिलाएं अच्छा फील करती हैं.
– मस्तिष्क और हृदय में रक्त संचार बढ़ाता है, जिससे त्वचा में नई जान आती है.
सर्वांगासन
– पीठ के बल लेट जाएं. पैरों को मिलाकर रखें.
– हाथों को दोनों ओर बगल में सटाकर रखें. हथेलियां ज़मीन की ओर रखें.
– सांस लेकर पैरों को धीरे-धीरे ऊपर उठाएं. पैरों को उठाते व़क्त हाथों की सहायता भी ले सकते हैं.
– पैरों को 90 डिग्री या 120 डिग्री पर ले जाकर हाथों को उठाकर कमर के पीछे लगाएं.
– कोहनी को न उठने दें. पैरों को मिलाकर सीधा रखें.
– कुछ क्षण रुकें, फिर धीरे-धीरे पूर्वावस्था में आ जाएं.
– आंखों को बंदकर ध्यान दोनों भौहों के बीच तीसरे नेत्र पर सहजता से रखें.
ब्यूटी बेनीफिट्स
– यह आसन चेहरे की तरफ़ ब्लड फ्लो को बढ़ा देता है, जिससे चेहरे में नई जान नज़र आती है.
– चेहरे के दाग़-धब्बों से आपको छुटकारा दिलाता है.
– ड्राई स्किनवालों के लिए ख़ासतौर से यह आसन फ़ायदेमंद है, क्योंकि यह स्किन को हाइड्रेटेड रखता है, जिससे त्वचा में नमी बनी रहती है.
अर्द्ध मत्स्येंद्रासन
– दोनों पैरों को फैलाकर बैठ जाएं.
– दाहिने पैर को घुटनों से मोड़कर एड़ी को नितंब के पास लगाएं.
– बाएं पैर को मोड़कर दाहिने घुटने के बाहर की ओर ज़मीन पर रखें.
– दाहिने हाथ को बाएं घुटने के पास से ले जाते हुए बाएं पैर के पंजे को पकड़ लें.
– बाएं हाथ को बाईं तरफ़ से कमर पर लपेट लें.
– गर्दन को पीछे की ओर घुमाकर पीछे देखें.
– धीरे-धीरे पूर्वावस्था में आ जाएं.
– यही क्रिया दूसरी तरफ़ से भी करें.
ब्यूटी बेनीफिट्स
– यह थायरॉइड ग्लैंड की फंक्शनिंग को बेहतर बनाता है, जिससे हार्मोंस संतुलित रहते हैं और हार्मोनल बदलाव के कारण होनेवाली स्किन प्रॉब्लम्स आपको परेशान नहीं करतीं.
– यह गले और चेहरे की त्वचा को फ्लेक्सिबल बनाता है.
– चेहरे में कसाव आता है, जिससे आपको मिलती है टोन्ड स्किन.
शवासन
– पीठ के बल लेट जाएं.
– दोनों पैरों के बीच एक फीट का फासला रखें.
– कमर व हाथों के बीच छह इंच के क़रीब फासला रखें. हथेलियां खुली हुई हों.
– पैरों के पंजों की तरफ़ से शरीर को धीरे-धीरे ढीला छोड़ते जाएं.
– पूरे शरीर को पूरी तरह से शिथिल छोड़ दें.
– सांस के अलावा पूरा तन और मन बिल्कुल शांत हो.
– इसे 3-10 मिनट तक करें, फिर सामान्य अवस्था में आ जाएं.
ब्यूटी बेनीफिट्स
– यह बेस्ट रिलैक्सिंग पोज़ है, जिससे आप बहुत अच्छा फील करते हैं.
– इससे नए सेल्स तेज़ी से बनते हैं, जिससे स्किन डल नज़र नहीं आती.
– इससे आपको न स़िर्फ ग्लोइंग स्किन मिलती है, बल्कि बाल भी शाइनी नज़र आते हैं.
सूर्य नमस्कार
उपरोक्त आसनों के अलावा आप रोज़ाना सूर्य नमस्कार भी कर सकती हैं. यह ब्लड सर्कुलेशन बेहतर बनाता है, जिससे चेहरे का रेडियंट ग्लो वापस आ जाता है. साथ ही यह झुर्रियों को रोकने के साथ ही एजिंग की प्रक्रिया को भी धीमा कर देता है.
– ग्लोइंग यंग स्किन के अलावा और क्या-क्या फ़ायदे हैं फेस योगा के आइए जानते हैं.
द वी
– दोनों हाथों की मिडल फिंगर (मध्यमा) को आईब्रो के बीच में रखकर प्रेस करें और इंडेक्स फिंगर (तर्जनी) को आईब्रोज़ के बाहरी कोनों पर प्रेस करें.
– गर्दन को बिना हिलाए आंखों से छत की तरफ़ देखने का प्रयास करें.
– रिलैक्स करें.
– यह प्रक्रिया छह बार करें और अंत में 10 सेकंड तक आंखों को ज़ोर से बंद करें.
फ़ायदे: आंखों के आसपास सूजन और पफीनेस से राहत. आंखों के पास बारीक़ लकीरें व झुर्रियां जल्दी नहीं पड़तीं.
पफर फिश
– गालों में हवा भरकर उन्हें फुला लें.
– होंठों को जितना हो सके उतना भींच लें.
– हाथों से गालों को 30 सेकंड तक टैप करें.
फ़ायदे: यह प्रक्रिया गालों की त्वचा में कसाव लाती है.
किस द स्काई
– सिर को पीछे की तरफ़ झुकाएं और ऊपर की तरफ़ किस करें.
– रिलैक्स करें. सांस बाहर छोड़ते हुए अपने सामने की तरफ़ किस करें.
– रिलैक्स करें और फिर यही प्रक्रिया दोहराएं.
फ़ायदे: इससे होंठों के आसपास की बारीक़ रेखाओं से छुटकारा मिलता है. गर्दन व जॉलाइन भी अपलिफ्ट होती है.
यह भी पढ़ें: मोटापा कम करने के १० योगासन (10 Yoga For Weight Loss Fast And Naturally)
वरुण मुद्रा: अंगूठे और सबसे छोटी उंगली (कनिष्का) के पोरों यानी अग्र भाग से टच करें. रोज़ाना 45 मिनट करें. आप इसे एक बार में या फिर तीन बार में 15-15 मिनट भी कर सकते हैं.
फ़ायदे: जल मुद्रा होने के कारण यह शरीर को हाइड्रेटेड रखती है, जिससे ड्राई स्किन और बालों की समस्या से छुटकारा मिलता है.
– बॉडी में मॉइश्चर लेवल बढ़ता है.
– झुर्रियों से छुटकारा मिलता है.
पृथ्वी मुद्रा: अंगूठे से अनामिका यानी रिंग फिंगर के पोरों को स्पर्श करें. आप इसे एक बार में 30-45 मिनट या फिर दो-तीन बार में 15-15 मिनट भी कर सकते हैं.
फ़ायदे: यह मुद्रा स्किन, बालों और नेल्स के लिए काफ़ी फ़ायदेमंद है.
– एजिंग स्किन की समस्या, नाख़ूनों का बार-बार टूटना, बालों का झड़ना जैसी समस्याओं से छुटकारा दिलाती है.
– अगर कम उम्र में आपके बाल स़फेद हो रहे हैं, तो यह मुद्रा रोज़ाना करें.
– जयप्रकाश सिंह
यह भी पढ़ें: 11 योगासन जो आपके बच्चे को बनाएंगे फिट एंड इंटेलिजेंट(11 Yoga That Will Make Your Child Fit And Intelligent)
दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Late Punjabi Singer Sidhu Moose Wala) के छोटे भाई शुभदीप…
बॉलीवुड दीवा करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने हाल ही में अपने हसबैंड सैफ अली खान…
Are you lost in the financial realm of things as you juggle household expenses, children’s…
“कूटनीति एक ऐसा मैदान है, जहां शब्दों की ताक़त हथियारों से ज़्यादा होती है...” वाक़ई…
बॉलिवूडचा मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खानने नुकताच त्याचा ६० वा वाढदिवस साजरा केला, त्यानिमित्त त्याने तिसऱ्यांदा…
“तुम सूखे पत्तों की तरह हो शिल्पी और मैं एक बेजान ठूंठ की तरह! नहीं…