भारत देश में टीवी जगत का सबसे पॉप्युलर शो है ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’. इस शो के सभी कलाकार एक से बढ़कर एक हैं. हर किरदार लोगों का जमकर मनोरंजन करते हैं. पिछले करीब 13 सालों से टीवी जगत में अपनी पकड़ बनाए रखने वाले इस शो का हर किरदार लोगों के दिलो दिमाग में छाया हुआ है. ऐसा लगता है मानों किसी कलाकार के बदले दूसरा कलाकार उसकी जगह फिट हो ही नहीं सकता. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऑडियंस के फेवरेट इस सीरियल के कलाकारों को फीस के तौर पर कितनी रकम मिलती है? नहीं, तो चलिए हम आपको शो के कुछ जाने माने कलाकारों के फीस के बारे में बता रहे हैं. यकीनन इसे जानने में आपकी दिलचस्पी होगी. तो चलिए जानते हैं.
दिलीप जोशी (जेठालाल)
सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जेठालाल का किरदार निभाने वाले मशहूर एक्टर दिलीप जोशी ने लोगों के दिलों में जो जगह बना रखी है वो काबिले तारीफ है. शो में उनकी जगह कोई नहीं ले सकता. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शो के हर एपिसोड के लिए एक्टर दिलीप जोशी को 1.5 लाख रुपये फीस के तौर पर दी जाती है. बता दें कि वो इस शो के सबसे अधिक फीस पाने वाले एक्टर हैं.
मुनमुन दत्ता (बबीता जी)
शो में बबीता जी के नाम से मशहूर एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता ऑनस्क्रीन के साथ-साथ ऑफस्क्रीन भी काफी ज्यादा पॉप्युलर हैं. शो में जेठालाल का दिल बबीता जी के लिए काफी धड़कता है, जो फैंस को बहुत ज्यादा पसंद आता है. बता दें कि मुनमुन दत्ता को शो में हर एपिसोड के लिए लगभग 50 हज़ार रुपये दिए जाते हैं.
अमित भट्ट (चंपक लाल)
शो में जेठालाल के पिता का रोल प्ले करने वाले एक्टर अमित भट्ट को भी लोग काफी ज्यादा पसंद करते हैं. अमित भट्ट का शो में नाम चंपक लाल है और जेठालाल उन्हें बापूजी कहते हैं. अमित भट्ट को शो के हर एपिसोज के लिए 70,000-80,000 रुपये मिलते हैं.
शैलेश लोढ़ा
शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा के सबसे लोकप्रिय कलाकारों में से एक शैलेश लोढ़ा को कौन नहीं जानता है. उन्हें शो के हर एपिसोड के लिए फीस के तौर पर 1 लाख रुपये दिए जाते हैं.
मंदार चंदवादकर
जेठालाल के पड़ोसी का किरदार निभाने वाले एक्टर मंदार चंदवादकर शो के मुख्य कलाकारों में से एक हैं. उन्हें हर एपिसोड के लिए फीस के तौर पर 80,000 रुपये मिलते हैं. बता दें कि हाल ही में शो के सबसे पॉपुलर किरदारों में से एक नट्टू काका ने हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह दिया. वहीं शो की सबसे चहेती किरदार दयाबेन (दिशा वकानी) भी पिछले कई सालों से शो में वापस नहीं लौटी हैं, जिसका हर किसी को बेसब्री से इंतजार है.
शुभम फिल्म प्रोडक्शन प्रस्तुत 'हॅशटॅग तदेव लग्नम्' हा सिनेमा येत्या २० डिसेंबरला प्रेक्षकांच्या भेटीला येणार…
'मेट्रो इन दिनों' और 'इमरजेंसी' में अनुपम खेर अभिनय की एक अलग ऊंचाई को छूते…
अॅमेझॉन एमएक्स प्लेयर या अॅमेझॉनच्या विनामूल्य व्हीडिओ स्ट्रीमिंग सेवेने आज आगामी प्रेम-नाट्य मालिकेसाठी अधिकृत ट्रेलरचे…
दो दिन पहले ही कुंडली भाग्य (kundali bhagya) की प्रीता श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) ने…
कमरे में केसरिया किरणों के शुभागमन से पता चला कि रात बीत चुकी है. रातभर…
हिमेश रेशमियाचे वडील आणि प्रसिद्ध संगीत दिग्दर्शक विपिन रेशमिया यांचे निधन झाले आहे. ते 87…