Categories: FILMEntertainment

ब्रेस्ट इंप्लांट सर्जरी की मदद ले चुकी हैं ये मशहूर अभिनेत्रियां, शिल्पा शेट्टी से लेकर कंगना रनौत तक के नाम शामिल (These Actresses have Taken Help of Breast Implant Surgery, Names From Shilpa Shetty to Kangana Ranaut are Included)

बॉलीवुड की अभिनेत्रियां खुद की फिटनेस और खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए काफी मेहनत करती हैं. जहां वो अपने फिगर को मेंटेन रखने के लिए जिम में पसीना बहाती हैं और स्ट्रिक्ट डायट प्लान को फॉलो करती हैं तो वहीं अपनी स्किन के लिए पैसे पानी की तरह बहाने से भी पीछे नहीं हटती हैं. वहीं कई एक्ट्रेसेस तो खूबसूरत दिखने के लिए सर्जरी की मदद लेने से भी नहीं कतराती हैं. जी हां, बॉलीवुड की कई टॉप एक्ट्रेसेस ऐसी हैं, जिन्होंने खुद को आकर्षक बनाए रखने के लिए प्लास्टिक सर्जरी की मदद ली है. यहां तक कि कई एक्ट्रेसेस ने ब्रेस्ट इंप्लांट भी कराया है और इस लिस्ट में शिल्पा शेट्टी से लेकर कंगना रनौत तक के नाम शामिल हैं.

शिल्पा शेट्टी

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड की एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी का नाम इंडस्ट्री की सबसे फिट और खूबसूरत अभिनेत्रियों में शुमार है. वो अपनी खूबसूरती और फिटनेस को बनाए रखने के लिए योग का सहारा लेती हैं, लेकिन शिल्पा को लेकर यह भी कहा जाता है कि उन्होंने खुद को आकर्षक बनाने के लिए ब्रेस्ट इंप्लांट का सहारा लिया है. यह भी पढ़ें: ब्रेस्ट साइज की वजह से बॉडी शेमिंग झेल चुकी ‘नागिन’ सायंतनी घोष का छलका दर्द, एक महिला ने पूछा था- बहुत सेक्स करती होगी(Sayantani Ghosh opens up about being body shamed for having bigger breasts,a woman asked her ‘You must have a lot of sex’)

कंगना रनौत

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड की कंट्रोवर्सी क्वीन कंगना रनौत अपने बेबाक अंदाज़ के लिए काफी मशहूर हैं. जब कंगना ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था, तब उनका फिगर उतना आकर्षक नहीं था, जितना कि अब है. कहा जाता है कि अपने फिगर को अट्रैक्टिव बनाने के लिए कंगना ने ब्रेस्ट इंप्लांट की मदद ली है.

सुष्मिता सेन

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

ब्रेस्ट इंप्लांट सर्जरी कराने वाली अभिनेत्रियों में पूर्व मिस यूनिवर्स और बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस सुष्मिता सेन का नाम भी शामिल है. कहा जाता है कि मिस यूनिवर्स बनने के बाद उन्होंने खुद को और ज्यादा आकर्षक बनाने के लिए ब्रेस्ट इंप्लांट करवाया था.

बिपाशा बसु

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड की बिल्लो रानी यानी बिपाशा बसु भी पर्दे पर खुद को आकर्षक दिखाने के लिए ब्रेस्ट इंप्लांट सर्जरी की मदद ले चुकी हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बिपाशा ने खुद को और भी ज्यादा खूबसूरत बनाने के लिए ब्रेस्ट इंप्लांट कराया था.

मल्लिका शेरावत

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड की बोल्ड एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत की पहले और अब की तस्वीरों को अगर देखें तो उससे साफ पता चलता है कि उन्होंने भी खुद को खूबसूरत बनाने के लिए ब्रेस्ट इंप्लांट सर्जरी कराई है. बता दें कि मल्लिका ने फिल्म ‘मर्डर’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था और अपनी बोल्डनेस से रातों-रात सुर्खियों में आ गई थीं. यह भी पढ़ें: ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ के लिए आलिया नहीं थी मेकर्स की पहली पसंद, इन तीन एक्ट्रस ने कर दिया था रिजेक्ट (Alia Was Not The First Choice Of The Makers For ‘Gangubai Kathiawadi’, These Three Actresses Rejected)

आयशा टाकिया

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड एक्ट्रेस आयशा टाकिया भले ही फिल्मों से दूर हैं, लेकिन जब उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा था तो खुद को ज्यादा हसीन बनाने के लिए सर्जरी की मदद ली थी, जिसके चलते उन्होंने सुर्खियां भी बटोरी थी. चेहरे की सर्जरी के अलावा आयशा ने ब्रेस्ट इंप्लांट भी कराया है.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

Healthy habits that can backfire

We all want to be as fit as possible, yet we end up adopting certain…

February 9, 2025

अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा के तलाक के बाद सलमान खान ने दी भतीजे अरहान खान को ये सलाह (Salman Khan Shares Advice For Nephew Arhaan Khan After Arbaaz Khan-Malaika Arora’s Divorce)

बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान (Salmaan Khan) अपनी अपकमिंग फिल्म सिकंदर (Sinkander) की रिलीज…

February 9, 2025

कहानी- कंकाल (Short Story- Kankal)

सुषमा मुनीन्द्र कई कुरूप हुए हैं, जिन्होंने अपने क्षेत्र में नाम कमाया. इतना नाम कमाया…

February 8, 2025
© Merisaheli