Categories: FILMEntertainment

ब्रेस्ट इंप्लांट सर्जरी की मदद ले चुकी हैं ये मशहूर अभिनेत्रियां, शिल्पा शेट्टी से लेकर कंगना रनौत तक के नाम शामिल (These Actresses have Taken Help of Breast Implant Surgery, Names From Shilpa Shetty to Kangana Ranaut are Included)

बॉलीवुड की अभिनेत्रियां खुद की फिटनेस और खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए काफी मेहनत करती हैं. जहां वो अपने फिगर को मेंटेन रखने के लिए जिम में पसीना बहाती हैं और स्ट्रिक्ट डायट प्लान को फॉलो करती हैं तो वहीं अपनी स्किन के लिए पैसे पानी की तरह बहाने से भी पीछे नहीं हटती हैं. वहीं कई एक्ट्रेसेस तो खूबसूरत दिखने के लिए सर्जरी की मदद लेने से भी नहीं कतराती हैं. जी हां, बॉलीवुड की कई टॉप एक्ट्रेसेस ऐसी हैं, जिन्होंने खुद को आकर्षक बनाए रखने के लिए प्लास्टिक सर्जरी की मदद ली है. यहां तक कि कई एक्ट्रेसेस ने ब्रेस्ट इंप्लांट भी कराया है और इस लिस्ट में शिल्पा शेट्टी से लेकर कंगना रनौत तक के नाम शामिल हैं.

शिल्पा शेट्टी

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड की एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी का नाम इंडस्ट्री की सबसे फिट और खूबसूरत अभिनेत्रियों में शुमार है. वो अपनी खूबसूरती और फिटनेस को बनाए रखने के लिए योग का सहारा लेती हैं, लेकिन शिल्पा को लेकर यह भी कहा जाता है कि उन्होंने खुद को आकर्षक बनाने के लिए ब्रेस्ट इंप्लांट का सहारा लिया है. यह भी पढ़ें: ब्रेस्ट साइज की वजह से बॉडी शेमिंग झेल चुकी ‘नागिन’ सायंतनी घोष का छलका दर्द, एक महिला ने पूछा था- बहुत सेक्स करती होगी(Sayantani Ghosh opens up about being body shamed for having bigger breasts,a woman asked her ‘You must have a lot of sex’)

कंगना रनौत

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड की कंट्रोवर्सी क्वीन कंगना रनौत अपने बेबाक अंदाज़ के लिए काफी मशहूर हैं. जब कंगना ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था, तब उनका फिगर उतना आकर्षक नहीं था, जितना कि अब है. कहा जाता है कि अपने फिगर को अट्रैक्टिव बनाने के लिए कंगना ने ब्रेस्ट इंप्लांट की मदद ली है.

सुष्मिता सेन

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

ब्रेस्ट इंप्लांट सर्जरी कराने वाली अभिनेत्रियों में पूर्व मिस यूनिवर्स और बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस सुष्मिता सेन का नाम भी शामिल है. कहा जाता है कि मिस यूनिवर्स बनने के बाद उन्होंने खुद को और ज्यादा आकर्षक बनाने के लिए ब्रेस्ट इंप्लांट करवाया था.

बिपाशा बसु

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड की बिल्लो रानी यानी बिपाशा बसु भी पर्दे पर खुद को आकर्षक दिखाने के लिए ब्रेस्ट इंप्लांट सर्जरी की मदद ले चुकी हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बिपाशा ने खुद को और भी ज्यादा खूबसूरत बनाने के लिए ब्रेस्ट इंप्लांट कराया था.

मल्लिका शेरावत

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड की बोल्ड एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत की पहले और अब की तस्वीरों को अगर देखें तो उससे साफ पता चलता है कि उन्होंने भी खुद को खूबसूरत बनाने के लिए ब्रेस्ट इंप्लांट सर्जरी कराई है. बता दें कि मल्लिका ने फिल्म ‘मर्डर’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था और अपनी बोल्डनेस से रातों-रात सुर्खियों में आ गई थीं. यह भी पढ़ें: ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ के लिए आलिया नहीं थी मेकर्स की पहली पसंद, इन तीन एक्ट्रस ने कर दिया था रिजेक्ट (Alia Was Not The First Choice Of The Makers For ‘Gangubai Kathiawadi’, These Three Actresses Rejected)

आयशा टाकिया

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड एक्ट्रेस आयशा टाकिया भले ही फिल्मों से दूर हैं, लेकिन जब उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा था तो खुद को ज्यादा हसीन बनाने के लिए सर्जरी की मदद ली थी, जिसके चलते उन्होंने सुर्खियां भी बटोरी थी. चेहरे की सर्जरी के अलावा आयशा ने ब्रेस्ट इंप्लांट भी कराया है.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

रणबीर कपूरच्या वाढदिवसानिमित्त आई नीतू कपूरने शेअर केली स्पेशल पोस्ट(Neetu Kapoor Writes Special Post On Ranbir Kapoor’s Birthday)

रणबीर कपूरसाठी आजचा दिवस खास आहे. आज म्हणजेच 28 सप्टेंबर रोजी तो त्याचा 42 वा…

September 28, 2024

भूताला मुक्ती, तर तरुणाला प्रेम मिळवण्यासाठीचा रंजक प्रवास, येतोय नवा मराठी सिनेमा( New Marathi Movie Ek Dav Bhutacha Release Soon)

स्मशानात जन्म झाल्यामुळे सतत भूत दिसणाऱ्या तरूण आणि मुक्ती मिळण्याच्या प्रतीक्षेत असलेलं भूत यांच्यातील धमाल…

September 28, 2024

लग्नाच्या ३ महिन्यांनी सोनाक्षीने केली नवऱ्याची पोलखोल, कोणती सवय आवडत नाही? (Sonakshi Sinha Exposed Zaheer Iqbal After Three Months Of Marriage, Reveals Which Habit of Her Husband Bothers Her)

बॉलिवूडची दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हाने धर्माची भिंत तोडून झहीर इक्बालसोबत लग्न केले. आंतरधर्मीय विवाह केल्यामुळे…

September 28, 2024

आराध्या नेहमीच सोबत का ? रिपोर्टरच्या प्रश्नाला ऐश्वर्याने दिले चोख उत्तर(Aaradhya is My Daughter… Reporter Asked Question to Aishwarya Rai About Her Daughter)

पती अभिषेक बच्चनसोबत घटस्फोटाच्या बातम्यांदरम्यान ऐश्वर्या राय बच्चन अनेकदा तिची मुलगी आराध्या बच्चनसोबत दिसते. पुन्हा…

September 28, 2024

कहानी- दूसरा जन्म (Short Story- Doosra Janam)

सौतेली मां का रिश्ता सदियों से बदनाम रहा है, मैं सोचती थी कि तुम पर…

September 28, 2024
© Merisaheli