Categories: FILMEntertainment

ब्रेस्ट इंप्लांट सर्जरी की मदद ले चुकी हैं ये मशहूर अभिनेत्रियां, शिल्पा शेट्टी से लेकर कंगना रनौत तक के नाम शामिल (These Actresses have Taken Help of Breast Implant Surgery, Names From Shilpa Shetty to Kangana Ranaut are Included)

बॉलीवुड की अभिनेत्रियां खुद की फिटनेस और खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए काफी मेहनत करती हैं. जहां वो अपने फिगर को मेंटेन रखने के लिए जिम में पसीना बहाती हैं और स्ट्रिक्ट डायट प्लान को फॉलो करती हैं तो वहीं अपनी स्किन के लिए पैसे पानी की तरह बहाने से भी पीछे नहीं हटती हैं. वहीं कई एक्ट्रेसेस तो खूबसूरत दिखने के लिए सर्जरी की मदद लेने से भी नहीं कतराती हैं. जी हां, बॉलीवुड की कई टॉप एक्ट्रेसेस ऐसी हैं, जिन्होंने खुद को आकर्षक बनाए रखने के लिए प्लास्टिक सर्जरी की मदद ली है. यहां तक कि कई एक्ट्रेसेस ने ब्रेस्ट इंप्लांट भी कराया है और इस लिस्ट में शिल्पा शेट्टी से लेकर कंगना रनौत तक के नाम शामिल हैं.

शिल्पा शेट्टी

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड की एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी का नाम इंडस्ट्री की सबसे फिट और खूबसूरत अभिनेत्रियों में शुमार है. वो अपनी खूबसूरती और फिटनेस को बनाए रखने के लिए योग का सहारा लेती हैं, लेकिन शिल्पा को लेकर यह भी कहा जाता है कि उन्होंने खुद को आकर्षक बनाने के लिए ब्रेस्ट इंप्लांट का सहारा लिया है. यह भी पढ़ें: ब्रेस्ट साइज की वजह से बॉडी शेमिंग झेल चुकी ‘नागिन’ सायंतनी घोष का छलका दर्द, एक महिला ने पूछा था- बहुत सेक्स करती होगी(Sayantani Ghosh opens up about being body shamed for having bigger breasts,a woman asked her ‘You must have a lot of sex’)

कंगना रनौत

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड की कंट्रोवर्सी क्वीन कंगना रनौत अपने बेबाक अंदाज़ के लिए काफी मशहूर हैं. जब कंगना ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था, तब उनका फिगर उतना आकर्षक नहीं था, जितना कि अब है. कहा जाता है कि अपने फिगर को अट्रैक्टिव बनाने के लिए कंगना ने ब्रेस्ट इंप्लांट की मदद ली है.

सुष्मिता सेन

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

ब्रेस्ट इंप्लांट सर्जरी कराने वाली अभिनेत्रियों में पूर्व मिस यूनिवर्स और बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस सुष्मिता सेन का नाम भी शामिल है. कहा जाता है कि मिस यूनिवर्स बनने के बाद उन्होंने खुद को और ज्यादा आकर्षक बनाने के लिए ब्रेस्ट इंप्लांट करवाया था.

बिपाशा बसु

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड की बिल्लो रानी यानी बिपाशा बसु भी पर्दे पर खुद को आकर्षक दिखाने के लिए ब्रेस्ट इंप्लांट सर्जरी की मदद ले चुकी हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बिपाशा ने खुद को और भी ज्यादा खूबसूरत बनाने के लिए ब्रेस्ट इंप्लांट कराया था.

मल्लिका शेरावत

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड की बोल्ड एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत की पहले और अब की तस्वीरों को अगर देखें तो उससे साफ पता चलता है कि उन्होंने भी खुद को खूबसूरत बनाने के लिए ब्रेस्ट इंप्लांट सर्जरी कराई है. बता दें कि मल्लिका ने फिल्म ‘मर्डर’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था और अपनी बोल्डनेस से रातों-रात सुर्खियों में आ गई थीं. यह भी पढ़ें: ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ के लिए आलिया नहीं थी मेकर्स की पहली पसंद, इन तीन एक्ट्रस ने कर दिया था रिजेक्ट (Alia Was Not The First Choice Of The Makers For ‘Gangubai Kathiawadi’, These Three Actresses Rejected)

आयशा टाकिया

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड एक्ट्रेस आयशा टाकिया भले ही फिल्मों से दूर हैं, लेकिन जब उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा था तो खुद को ज्यादा हसीन बनाने के लिए सर्जरी की मदद ली थी, जिसके चलते उन्होंने सुर्खियां भी बटोरी थी. चेहरे की सर्जरी के अलावा आयशा ने ब्रेस्ट इंप्लांट भी कराया है.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

पौराणिक कथा- अर्जुन अपने बड़े भाई का वध कैसे करते?.. (Story- Arjun Apne Bade Bhai Ka Vadh Kaise Karte?..)

महाभारत का युद्ध पूरे ज़ोर पर था। कौरव सेनापति एक दूसरे से बढ़कर वीर और…

September 9, 2023

वाळवीचे दिग्दर्शक परेश मोकाशी यांचा नवीन सिनेमा ‘आत्मपॅम्फ्लेट’ (After Vaalvi Paresh Mokashi Aatmapamphlet Movie Teaser Out Now)

वाळवी नंतर परेश मोकाशी 'आत्मपॅम्फ्लेट' हा नवीन सिनेमा घेऊन आले आहेत. ७३ वा बर्लिन आंतरराष्ट्रीय…

September 9, 2023

नवाजच्या पत्नीला दुबई सरकारने हद्दपारीची बजावली नोटीस, घरभाडे न भरल्याचे केेले आरोप (Dubai government issues deportation notice to Nawaz’s wife Aaliya siddiqui, alleging non-payment of house rent)

बॉलिवूड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी आणि त्याची पत्नी आलिया यांची नावे गेल्या अनेक दिवसांपासून चर्चेत आहेत.…

September 9, 2023

जब सलमान खान और ऐश्वर्या राय की लव स्टोरी में विलेन बने थे शाहरुख खान, इस वजह से हुई थी लड़ाई (When Shahrukh Khan become Villain in Salman Khan and Aishwarya Rai Love Story, Know the Reason of Fight)

बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसी जोड़ियां रही हैं, जिन्होंने कभी एक-दूसरे को टूटकर चाहा, लेकिन…

September 9, 2023

बाई लग्न करते तेव्हाच सेटल होते असे लोकांना का वाटते? (Ekta Kapoor Tv Entertainment Celebrity Angry Question On Marriage)

भारतातील टेलिव्हिजन आणि चित्रपट मनोरंजन विश्वातील मोठी सेलिब्रेटी म्हणून जिचं वर्चस्व आहे, अशी एकता कपूर…

September 9, 2023
© Merisaheli