Categories: FILMTVEntertainment

टीवी की ये टॉप अभिनेत्रियां कमाती हैं इतना पैसा, कि मेकर्स के छूट जाते हैं पसीने (These Top TV Actresses Earn So Much Money That They Sweat The Makers)

आज टीवी एक्ट्रेस बॉलीवुड की हसीनाओं से किसी मामले में पीछे नहीं हैं. बात काम की हो या फिर स्टाइल की, हर मामले में आज टीवी की बहुएं सबको मात दे रही हैं. इतना ही नहीं उनकी फीस भी अच्छी-अच्छी एक्ट्रेसेस के पसीने छुड़ा रही हैं. टीवी की कुछ ऐसी एक्ट्रेस हैं जो फीस में काफी आगे हैं. आइए जानते हैं कौन कौन हैं हाईयेस्ट पेड एक्ट्रेस.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

रुबीना दिलैक – रुबीना दिलैक टीवी की उन एक्ट्रेस में शामिल हैं जो अपने अंदाज से सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. रुबीना की ‘बिग बॉस 14’ जितने के बाद ब्रांड वैल्यू में काफी इजाफा हुआ है. वैसे तो रूबीना फिलहाल कोई टीवी सीरियल नहीं कर रहीं हैं, लेकिन म्यूजिक वीडियो हो या रियल्टी शो उसके लिए ये हसीना एक दिन का 10 से 15 लाख चार्ज करती हैं और ये फीस उनके पति अभिनव शुक्ला की फीस से काफी ज्यादा है.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

भारती सिंह – लाफ्टर क्वीन भारती सिंह आज पर्सनैलिटी bam चुकी हैं जो देश भर की चहीती हैं. कई शोज को होस्ट करने के साथ साथ भारती एंडोर्स भी करती हैं. उनके पति हर्ष लिंबाचिया भी आज काफी पहचान बना चुके हैं, लेकिन भारती के आगे उनकी ब्रांड वैल्यू काफी कम है. रिपोर्ट्स की मानें तो भारती एक एपिसोड के 10 से 12 लाख फीस लेती हैं.

ये भी पढ़ें: शहनाज गिल की सालाना कमाई सुनकर होश उड़ जाएंगे आपके, इतने करोड़ की मालकिन हैं अदाकारा (You Will Be Blown Away After Hearing Shahnaz Gill’s Annual Earnings, The Actress Is The Owner Of So Many Crores)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

रूपाली गांगुली – घर घर में अनुपमा के नाम से फेमस एक्ट्रेस रूपाली गांगुली का शुरुआती करियर इतना अच्छा नहीं रहा लेकिन ‘अनुपमा’ ने उन्हें टीवी की टॉप एक्ट्रेस बना दिया है. बताते हैं कि ‘अनुपमा’ फीस बढ़ा चुकी हैं. वो एक दिन के लिए लगभग 3 लाख रुपए ले रही हैं, जो उनके हसबैंड अश्विन से काफी ज्यादा है.

ये भी पढ़ें: राखी सावंत ने खाई थी शादी न करने की कसम, क्या आदिल के साथ नहीं होगा राखी का निकाह (Rakhi Sawant Had Vowed Not To Get Married, Will Rakhi Not Get Married With Adil)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

दिव्यांका त्रिपाठी – भोली भाली और बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी टीवी की फेमस बहुओं में से एक हैं. फिलहाल दिव्यांका किसी सीरियल में दिखाई नहीं दे रही हैं, लेकिन उनकी ब्रांड वैल्यू में कोई गिरावट नहीं आई है. दिव्यांका एक दिन के लिए 1 से 1.5 लाख चार्ज करके मेकर्स की जेब ढीली करती हैं.

ये भी पढ़ें: एक्टिंग नहीं इस फील्ड में अपना करियर बनाना चाहती थी मॉनी रॉय (Mouni Roy Wanted To Make Her Career In This Field Not Acting)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

दीपिका कक्कड़ इब्राहिम – दीपिका कक्कड़ इब्राहिम ने ‘ससुराल सिमर’ से अपने एक्टिंग के हुनर से लोगों का दिल जीता था, लेकिन असली पहचान उन्हें ‘बिग बॉस’ की विनर बनकर मिली. आज के समय में दीपिका अपना यू ट्यूब चैनल रन करती हैं साथ ही वो कई म्यूजिक वीडियो में नजर आ रही हैं. वो किसी भी प्रोजेक्ट के लिए एक दिन का लगभग 70 हजार तक की फीस लेती हैं. उनके पति शोएब इब्राहिम भी इन दिनों टीवी का डेली सोप कर रहे हैं, लेकिन उनकी फीस अपनी पत्नी से बेहद कम है.

Khushbu Singh

Recent Posts

रणबीर कपूर ते अक्षय कुमार या बॉलीवूड कलाकारांचे त्यांच्या सासू-सासऱ्यांसोबत आहेत प्रेमळ बंध (Ranbir Kapoor to Akshay Kumar : Bollywood Actors Who Share A Strong Bond With Their Mother-In-Laws)

बॉलिवूडमधील रणबीर कपूर, विकी कौशल, अक्षय कुमार, शाहरुख खान यांसारखे अनेक कलाकार आहेत की जे…

December 1, 2023

‘अबोली’ मालिकेत १५ विविध भूमिका साकारणाऱ्या सुयश टिळकचं होतंय कौतुक (Suyash Tilak Is Highly Appreciated On Performing 15 Different Characters In Marathi Serial ‘Aboli’)

वेगवेगळ्या छटा असलेल्या भूमिका साकारायला मिळाव्यात हे प्रत्येक कलाकाराचं स्वप्न असतं. कलाकार ती भूमिका फक्त…

December 1, 2023

नाते टिकवणारे गुपित (The Secret To Maintaining A Relationship)

‘अग, ऐकलंस का?’ असं म्हणून एखादी मैत्रीण आपल्या मैत्रिणीला आपली नणंद-भावजय, सासू-सासरे किंवा शेजारणीचं एखादं…

December 1, 2023

 लग्नानंतर पहिल्यांदाच मीडियाच्या समोर आले रणदीप हुडा आणि लीन लैश्राम, चाहत्यांनी केलं नवविवाहितांचं अभिनंदन (Newly Wed Couple Randeep Hooda And Lin Laishram Make Their First Appearance Post Wedding)

रणदीप हुड्डा गेल्या अनेक दिवसांपासून त्याच्या लग्नामुळे चर्चेत होता. अखेर रणदीपने 29 नोव्हेंबर रोजी त्याची…

December 1, 2023
© Merisaheli