आज टीवी एक्ट्रेस बॉलीवुड की हसीनाओं से किसी मामले में पीछे नहीं हैं. बात काम की हो या फिर स्टाइल की, हर मामले में आज टीवी की बहुएं सबको मात दे रही हैं. इतना ही नहीं उनकी फीस भी अच्छी-अच्छी एक्ट्रेसेस के पसीने छुड़ा रही हैं. टीवी की कुछ ऐसी एक्ट्रेस हैं जो फीस में काफी आगे हैं. आइए जानते हैं कौन कौन हैं हाईयेस्ट पेड एक्ट्रेस.
रुबीना दिलैक – रुबीना दिलैक टीवी की उन एक्ट्रेस में शामिल हैं जो अपने अंदाज से सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. रुबीना की ‘बिग बॉस 14’ जितने के बाद ब्रांड वैल्यू में काफी इजाफा हुआ है. वैसे तो रूबीना फिलहाल कोई टीवी सीरियल नहीं कर रहीं हैं, लेकिन म्यूजिक वीडियो हो या रियल्टी शो उसके लिए ये हसीना एक दिन का 10 से 15 लाख चार्ज करती हैं और ये फीस उनके पति अभिनव शुक्ला की फीस से काफी ज्यादा है.
भारती सिंह – लाफ्टर क्वीन भारती सिंह आज पर्सनैलिटी bam चुकी हैं जो देश भर की चहीती हैं. कई शोज को होस्ट करने के साथ साथ भारती एंडोर्स भी करती हैं. उनके पति हर्ष लिंबाचिया भी आज काफी पहचान बना चुके हैं, लेकिन भारती के आगे उनकी ब्रांड वैल्यू काफी कम है. रिपोर्ट्स की मानें तो भारती एक एपिसोड के 10 से 12 लाख फीस लेती हैं.
रूपाली गांगुली – घर घर में अनुपमा के नाम से फेमस एक्ट्रेस रूपाली गांगुली का शुरुआती करियर इतना अच्छा नहीं रहा लेकिन ‘अनुपमा’ ने उन्हें टीवी की टॉप एक्ट्रेस बना दिया है. बताते हैं कि ‘अनुपमा’ फीस बढ़ा चुकी हैं. वो एक दिन के लिए लगभग 3 लाख रुपए ले रही हैं, जो उनके हसबैंड अश्विन से काफी ज्यादा है.
दिव्यांका त्रिपाठी – भोली भाली और बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी टीवी की फेमस बहुओं में से एक हैं. फिलहाल दिव्यांका किसी सीरियल में दिखाई नहीं दे रही हैं, लेकिन उनकी ब्रांड वैल्यू में कोई गिरावट नहीं आई है. दिव्यांका एक दिन के लिए 1 से 1.5 लाख चार्ज करके मेकर्स की जेब ढीली करती हैं.
दीपिका कक्कड़ इब्राहिम – दीपिका कक्कड़ इब्राहिम ने ‘ससुराल सिमर’ से अपने एक्टिंग के हुनर से लोगों का दिल जीता था, लेकिन असली पहचान उन्हें ‘बिग बॉस’ की विनर बनकर मिली. आज के समय में दीपिका अपना यू ट्यूब चैनल रन करती हैं साथ ही वो कई म्यूजिक वीडियो में नजर आ रही हैं. वो किसी भी प्रोजेक्ट के लिए एक दिन का लगभग 70 हजार तक की फीस लेती हैं. उनके पति शोएब इब्राहिम भी इन दिनों टीवी का डेली सोप कर रहे हैं, लेकिन उनकी फीस अपनी पत्नी से बेहद कम है.
गौहर खान (Gauhar Khan) दूसरी बार मां (Gauhar Khan announces second pregnancy) बननेवाली हैं. वो…
हमारे देश में एक ऐसा गांव है जहां पर सीटी बजाकर बुलाया जाता है. जी…
अभिनेत्री गौहर खानने तिच्या दुसऱ्या प्रेग्नेंसीची घोषणा केली आहे. तिने सोशल मीडियावर पती जैद दरबारसोबतचा…
- यूं तो मेरा स्वभाव है कि मैं किसी से बेवजह उलझती नहीं, लेकिन कोई…
कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) इन दिनों अपने फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन (Kapil Sharma's Body Transformation) को…