बॉलीवुड इंडस्ट्री हो या फिर टेलीविजन इंडस्ट्री, यहां अपनी अलग पहचान बनाना आसान नहीं होता है. किसी को रातों रात शोहरत मिल जाती है, तो कोई दिन रात एक कर मेहनत करता रह जाता है. आज हम आपको टीवी की कुछ ऐसी अभिनेत्रियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो टीवी में बड़ा ब्रेक मिलने से पहले बी-ग्रेड फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. इन अभिनेत्रियों के नाम जानकर आपके पैरों तले से जमीन खिसक जाएगी, क्योंकि आज वो इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान और रुतबा रखती हैं.
उर्वशी ढोलकिया – टीवी का पॉप्युलर सीरियल ‘कसौटी ज़िंदगी की’ में वैंप का रोल प्ले कर घर घर में छा जाने वाली एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया ने टीवी में आने से पहले बी-ग्रेड फिल्मों में काम किया था. उनकी बी-ग्रेड की फिल्म ‘स्वप्नम’ काफी ज्यादा फेमस हुई थी. उस फिल्म में उर्वशी ने कई बोल्ड सीन दिए थे.
रश्मि देसाई – कई टीवी सीरियलों में अपने दमदार अभिनय से लोगों के दिलों पर राज करने वाली एक्ट्रेस रश्मि देसाई को सबसे ज्यादा पहचान सीरियल ‘उतरन’ से मिली थी. इसके बाद एक्ट्रेस ने रियलिटी शो ‘नच बलिये’ में भी पार्टिसिपेट किया था. तो वहीं टीवी के सबसे बड़े रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ का भी हिस्सा वो 2 बार रह चुकी हैं. बता दें कि रश्मि को सफलता की इतनी सीढ़ी चढ़ने के लिए काफी ज्यादा मेहनत करनी पड़ी है. सीरियलों में आने से पहले रश्मि ने भोजपूरी की कई फिल्मों में काम किया था और बी-ग्रेड की फिल्म ‘ये लम्हे जुदाई के’ में भी वो नज़र आ चुकी हैं.
अर्चना पूरन सिंह – फिल्म और टीवी इंडस्ट्री की जानी मानी हस्ती बन चुकी अर्चना पूरन सिंह ने ‘जाने भी दो यारों’, कॉमेडी शो ‘श्रीमान श्रीमतीजी’, ‘कॉमेडी सर्कस’ और ‘द कपिल शर्मा शो’ में बतौर जज हर घर में अपनी खास जगह बना ली है. इन सबके अलावा अर्चना ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में भी काम किया है. बता दें कि फिल्मों में आने से पहले अर्चना पूरन सिंह भी बी-ग्रेड फिल्मों में काम कर चुकी हैं.
दिशा वकानी – टीवी के सबसे फेमस सीरियलों में से एक ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की दयाबेन यानि की दिशा वकानी भी बी-ग्रेड फिल्मों में काम करने वाली अभिनेत्रियों की लिस्ट में शामिल हैं. अपने करियर के शुरुआत में वो बी-ग्रेड की फिल्म ‘कमसिन- द अनटच्ड’ में काम कर चुकी हैं. इसके बाद उन्हें टीवी का हिट शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में काम का ऑफर मिला था. सीरियल में उनके काम को इतना ज्यादा पसंद किया गया कि, आज पिछले काफी टाइम से वो अपने पर्सनल कारणों से शो से बाहर हैं, लेकिन अबतक उनकी जगह किसी दूसरे को नहीं लिया गया है. आज भी मेकर्स से लेकर ऑडियंस तक उनका इंतज़ार कर रहे हैं.
एक के बाद एक कई हिट गाने देनेवाले और अपने गानों से लोगों के दिलों…
जग आंतरराष्ट्रीय महिला दिन साजरा करत असताना, आगामी मराठी चित्रपट महिलांची ताकद, लवचिकता आणि समानतेसाठीच्या…
टीम इंडिया (Team India) द्वारा चैम्पियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) जीतने के बाद क्रिकेटर के एल…
महाराष्ट्रातील प्रत्येक प्रांतात एक बोली भाषा बोलली जाते. महाराष्ट्राच्या विदर्भात बोलली जाणारी वऱ्हाडी ही मराठीची अत्यंत महत्त्वाची…
आईआईफा 2025 में करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने अपने दिवंगत दादाजी और शोमैन…
मैं तो सच में मदहोश हो गई. गाने के हर लफ़्ज़ के साथ जैसे एक…