Categories: FILMTVEntertainment

सलमान खान के साथ काम करने से मना कर चुकी हैं ये 6 एक्ट्रेस, एक ने तो फिल्म साइन करने के बाद छोड़ दी थी (These 6 Actresses Have Refused To Work With Salman Khan, One Left After Signing The Film)

बॉलीवुड इंडस्ट्री में सलमान खान की क्या हैसीयत है, इससे हर कोई वाकिफ है. आज भी उनके नाम का इंडस्ट्री में डंका बजता है. लोगों को सलमान की फिल्मों का बेसब्री से इंतज़ार रहता है. कई बार तो ऐसा भी होता है कि फिल्म की स्टोरी में दम हो या न हो, भाईजान के नाम पर हीं फिल्म अच्छी खासी कमाई कर डालती है. अब ऐसे सुपरस्टार के साथ भला कौन ऐसी एक्ट्रेस होगी जो काम नहीं करना चाहेगी. लेकिन अगर हम आपसे कहें कि इंडस्ट्री की ऐसी एक या दो नहीं, बल्कि कई एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने सल्लू मियां के साथ काम करने से इनकार कर दिया है तो आप दंग रह जाएंगे. लेकिन बता दें कि ये पूरी तरह से सच है. तो चलिये जानते हैं उन दबंग अभिनेत्रियों के बारे में.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

जूही चावला – जब सलमान खान फिल्मों में स्ट्रगलर थे, तब जूही चावला का करियर उड़ान भर रहा था. उस दौरान सलमान ने जूही की एक फिल्म में कैमियो भी किया था. उन दिनों कई डायरेक्टर और प्रोड्यूसर चाहते थे कि सलमान और जूही को साथ लेकर फिल्म बनाया जाए. लेकिन एक्ट्रेस ने सलमान खान के साथ फिल्म में काम करने से ये कह कर मना कर दिया था, कि वो एक स्ट्रगलर के साथ फिल्म नहीं करना चाहती हैं. कहते हैं कि जूही की इस बात से सलमान काफी खफा भी हो गए थे.

ये भी पढ़ें: खूबसूरत और टैलेंटेड होने के बावजूद इन अभिनेत्रियों को नहीं मिल रही फिल्में, एक ने तो फिल्म के लिए सीरियल छोड़ दिया (Despite Being Beautiful And Talented, These Actresses Are Not Getting Films, One Left The Serial For The film)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

सोनाली बेंद्रे – सुपर हिट ‘फिल्म हम साथ-साथ हैं’ में सलमान खान और सोनाली बेंद्रे की जोड़ी को खूब पसंद किया गया था. इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान की बात है, जब सलमान खान काला हिरण मामले में फंस गए थे. इसके बाद सोनाली और सलमान की जोड़ी कभी किसी फिल्म में नज़र नहीं आई. कहते हैं कि इसके बाद एक्ट्रेस ने सलमान के साथ काम करने से साफ तौर पर मना कर दिया था.

ये भी पढ़ें: हर लड़की को इंस्पायर कर सकती हैं दिशा पाटनी की ये 10 बातें (These 10 Things Of Disha Patani Can Inspire Every Girl)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

अमीषा पटेल – अमीषा पटेल और सलमान खान ने फिल्म ये है जलवा में एक साथ काम किया था, लेकिन ये फिल्म फ्लॉप हो गई थी. इसके बाद जब अमीषा को दुबारा सलमान के साथ फिल्म करने का ऑफर मिला तो उन्होंने मना कर दिया.

ये भी पढ़ें: बचपन में ही जब सलमान खान को हो गया था रेखा से प्यार, करते थे ऐसी हरकतें कि सोच भी नहीं सकते हैं आप (In Childhood, When Salman Khan Fell In Love With Rekha, He Used To Do Such Acts That You Cannot Even Imagine)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

कंगना रनौत – बॉलीविड की बेबाक गर्ल कंगना रनौत के बारे में जग जाहिर है कि वो किसी भी फिल्म को काफी ज्यादा सोच-समझकर करती हैं. एक्ट्रेस ने अब तक किसी भी सुपरस्टार के साथ फिल्म नहीं किया है. ऐसे में जब उन्हें सलमान खान के साथ फिल्म करने का ऑफर मिला तो उन्होंने साफ तौर पर इनकार कर दिया. बता दें कि कंगना को सलमान के साथ जिस फिल्म का ऑफर मिला था, वो कोई और नहीं बल्कि ‘सुल्तान’ था, जिसे बाद में अनुष्का शर्मा ने किया था.

ये भी पढ़ें: 4 बार नेशनल अवॉर्ड पाने वाली कंगना रनौत से लड़कियों को सीखनी चाहिये 4 बातें (4 Things Girls Should Learn From 4 Times National Award Winner Kangna Ranaut)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

दीपिका पादुकोण – बॉलीवुड की सबसे दिग्गज अभिनेत्रियों में से एक दीपिका पादुकोण का नाम भी इस लिस्ट में शुमार है. आपको जानकर हैरानी होगी कि दीपिका ने सलमान खान के साथ एक-दो नहीं बल्कि पूरे 6 फिल्मों के ऑफर ठुकराए हैं. इसके पीछे वजह क्या है, इस बात का खुलासा तो नहीं हो पाया है, लेकिन सलमान खान खुद दीपिका से इस बात के लिए अपनी नाराजगी जाहिर कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें: बॉलीवुड की 3 एक्ट्रेस, जिन्हें लिप सर्जरी ने बना दिया सुपरस्टार (3 Bollywood Actresses, Who Were Made Superstar By Lip Surgery)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

प्रियंका चोपड़ा – बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक में अपने एक्टिंग का लोहा मनवा चुकी एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा भी सलमान खान के साथ फिल्म करने से इनकार कर चुकी हैं. बता दें कि सलमान की फिल्म ‘भारत’ को देसी गर्ल ने साइन भी कर लिया था, लेकिन बाद में न जाने किस वजह से प्रियंका ने फिल्म को करने से मना कर दिया. एक्ट्रेस के इस डिसीजन से मेकर्स और सलमान को काफी झटका भी लगा था. बाद में प्रियंका की जगह कैटरीना कैफ को कास्ट किया गया था. हालांकि इससे पहले सलमान खान के साथ प्रियंका ने कुछ फिल्मों में काम किया है.

Khushbu Singh

Recent Posts

डेंगू से बचाव के लिए चमत्कारी १७ घरेलू उपाय (17 Effective Home Remedies for Dengue)

* डेंगू में खून में प्लेटलेट्स बहुत कम हो जाता है, बॉडी में प्लेटलेट्स को…

November 20, 2024

कहानी- गृहिणी (Short Story- Grihinee)

"… मैं नहीं कहती कि शोभा या रंजिता भाभी घर से बाहर मौज-मस्ती करने जाती…

November 20, 2024

दीपिका पादुकोण आणि रणवीर सिंहने भाड्याने दिलं आपलं आलिशान घर, एका महिन्याचं भाडं ऐकून व्हाल थक्क (Ranveer Singh And Deepika Padukone Rental Apartment In Prabhadevi 3 Years For 7 Lakh Rupees Per Month)

बॉलीवूडमधील बेस्ट कपल रणवीर सिंह आणि दीपिका पादुकोण नेहमीच सोशल मीडियावर चर्चेत असतात. त्यांच्या कामाचे…

November 20, 2024

सिनेमे चालले नाहीतर बाथरूममध्ये जाऊन रडतो शाहरुख खान, स्वत:च दिली कबुली (‘I cry a lot in my bathroom’: Shah Rukh Khan’s heartbreaking confession about failure)

बॉलिवूडचा बादशाह शाहरुख खानला मिळालेले स्टारडम आणि प्रेम हे प्रत्येक अभिनेत्याचे स्वप्न असते. किंग खानचे…

November 20, 2024

प्रेमासाठी कायम तरसत राहिल्या झीनत अमान, ३ लग्न करुनही वैवाहिक आयुष्याचं सुख नाहीच ( Zeenat Aman Struggle Story For True Love)

एके काळच्या सर्वोत्कृष्ट अभिनेत्री झीनत अमान यांचा जन्म १९ नोव्हेंबर १९५१ रोजी मुंबईत झाला. अभिनेत्रीच्या…

November 20, 2024
© Merisaheli