रणबीर कपूर की फेवरेट हैं बॉलीवुड की ये एक्ट्रेस, आलिया भट्ट को लग सकती है मिर्ची (This Bollywood Actress Is Ranbir Kapoor’s Favorite, Alia Bhatt May Feel Jealous)

रणबीर कपूर बॉलीवुड की कई एक्ट्रेस के साथ काम कर चुके हैं, जिसमें दीपिका पादुकोण और कटरीना कैफ जैसी एक्ट्रेस शुमार हैं, जिन्हें वो असल जिंदगी में डेट भी कर चुके हैं. लेकिन बात हो उनकी फेवरेट बनने की तो न उनकी एक्स गर्लफ्रेंडस और न उनकी वाइफ आलिया भट्ट इस लिस्ट में नहीं आतीं हैं. बल्कि वो तो फिदा रहे हैं बॉलीवुड की उस एक्ट्रेस के अभिनय पर जिन्होंने बॉलीवुड को कई बड़ी हिट फिल्में दी हैं.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

ऐश्वर्या राय हैं रणबीर की फेवरेट – रणबीर कपूर ने अपने करियर में कई बड़ी हिट फिल्में दी हैं, जिसमें से उनकी एक फिल्म ‘ए दिल है मुश्किल’ फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़े थे. इस फिल्म में रणबीर ने अनुष्का शर्मा और ऐश्वर्या राय के साथ काम किया था और ऐश्वर्या के साथ उनके इंटीमेट सीन काफी चर्चा में रहे थे. लेकिन उनकी केमेस्ट्री कमाल लगी थी. रणबीर उस दौरान इस बात को कई इंटरव्यू में बता चुके हैं कि उनकी फेवरेट ऐश्वर्या राय हैं.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

वहीं एक बार फिर फिल्म ‘शमशेरा’ के प्रमोशन के दौरान जब उनसे ऐश्वर्या के साथ में उनकी एक पिक्चर दिखाकर उनका रिएक्शन जानना चाहा, तो उन्होंने कहा कि, “इस तस्वीर से किसे जलन नहीं होगी?” वो ‘आ अब लौट चले’ फिल्म में अपने पिता को अस्सिट कर रहे थे और ये तस्वीर न्यूयॉर्क में ली गई थी.

ये भी पढ़ें: करण जौहर आर्यन खान को बता चुके हैं गॉड सन, उनके करियर को लेकर किया था ये ऐलान (Karan Johar Told Aryan Khan God Son, Had Said This About His Career)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

ऐश्वर्या के साथ हुई खास दोस्ती – उन्होंने बताया कि भले ही वो ऐश्वर्या से छोटे थे लेकिन दोस्ती थी और वे फिल्मों के बारे में बात करते थे. रणबीर ने कहा कि उन्होंने ‘हम दिल दे चुके सनम में’ अपने किरदार के बारे में भी बात की थी. ऐश ने अपनी शूटिंग पूरी करने के बाद रणबीर से मुलाकात की और साथ में खाना खाया था. साथ ही उन्होंने कहा कि वो काफी खुश किस्मत हैं जो उन्हें ऐश्वर्या के साथ काम भी करने का मौका मिला. उन्होंने एक धीमी हंसी के साथ कहा कि, ‘बहुत से लोगों को परदे पर ऐश्वर्या राय के साथ रोमांस करने का मौका नहीं मिलता है.’

ये भी पढ़ें: सोशल मीडिया ट्रोलर्स को ऐसे सबक सिखाते हैं अर्जुन कपूर, ट्रोलर्स के हाल होंगे खस्ता (Arjun Kapoor Teaches A Lesson To Trollers Like This)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

ऐश्वर्या के साथ रोमांस से कांपने लगे थे रणबीर – आपको बता दें कि रणबीर और ऐश्वर्या की उम्र में करीब 9 साल का अंतर है. ऐसे में जब फिल्म ‘ए दिल है मुश्किल’ में दोनों को रोमांटिक सीन करना था तो वो ऐश्वर्या के साथ इंटीमेट सीन शूट करते वक्त इतना घबरा गए थे कि उनके हाथ कांपने लगे थे. ऐश के गालों को छूने से भी घबराहट हो रही थी. रणबीर की हालत देख ऐश्वर्या ने उन्हें कंफर्टेबल किया था’. इस बात का भी खुलासा खुद रणबीर कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें: इस एक चीज के लिए क्रेजी हैं रणबीर कपूर, अपने होने वाले बच्चे को भी करवाएंगे ये शौक (Ranbir Kapoor Is Crazy About This One Thing, Will Make His Future Child Also Get This Hobby)

Khushbu Singh

Recent Posts

ऑस्कर २०२५ मध्ये किरण रावच्या लापला लेडीजला मिळाला अधिकृत प्रवेश, प्रेक्षकांकडून कौतुकाचा वर्षाव (Kiran Rao s Laapataa Ladies announced as India’s official entry for the 97th Oscars)

किरण रावच्या 'लापता लेडीज' या चित्रपटाबाबत एक मोठी बातमी समोर येत आहे. 'लापता लेडीज' या…

September 23, 2024

निखिल पटेलच्या कथित गर्लफ्रेंडने दलजित कौरला दिली धमकी, म्हणाली- आमच्या बद्दल लिहिणं बंद कर नाहीतर… (Nikhil Patel’s alleged fiancee threatened Daljjiet Kaur, Safina Nazar messaged )

प्रसिद्ध टीव्ही अभिनेत्री दलजीत कौरच्या वैयक्तिक आयुष्यात गेल्या अनेक महिन्यांपासून खूप गोंधळ सुरू आहे. तिचा…

September 23, 2024
© Merisaheli