रणबीर कपूर बॉलीवुड की कई एक्ट्रेस के साथ काम कर चुके हैं, जिसमें दीपिका पादुकोण और कटरीना कैफ जैसी एक्ट्रेस शुमार हैं, जिन्हें वो असल जिंदगी में डेट भी कर चुके हैं. लेकिन बात हो उनकी फेवरेट बनने की तो न उनकी एक्स गर्लफ्रेंडस और न उनकी वाइफ आलिया भट्ट इस लिस्ट में नहीं आतीं हैं. बल्कि वो तो फिदा रहे हैं बॉलीवुड की उस एक्ट्रेस के अभिनय पर जिन्होंने बॉलीवुड को कई बड़ी हिट फिल्में दी हैं.
ऐश्वर्या राय हैं रणबीर की फेवरेट – रणबीर कपूर ने अपने करियर में कई बड़ी हिट फिल्में दी हैं, जिसमें से उनकी एक फिल्म ‘ए दिल है मुश्किल’ फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़े थे. इस फिल्म में रणबीर ने अनुष्का शर्मा और ऐश्वर्या राय के साथ काम किया था और ऐश्वर्या के साथ उनके इंटीमेट सीन काफी चर्चा में रहे थे. लेकिन उनकी केमेस्ट्री कमाल लगी थी. रणबीर उस दौरान इस बात को कई इंटरव्यू में बता चुके हैं कि उनकी फेवरेट ऐश्वर्या राय हैं.
वहीं एक बार फिर फिल्म ‘शमशेरा’ के प्रमोशन के दौरान जब उनसे ऐश्वर्या के साथ में उनकी एक पिक्चर दिखाकर उनका रिएक्शन जानना चाहा, तो उन्होंने कहा कि, “इस तस्वीर से किसे जलन नहीं होगी?” वो ‘आ अब लौट चले’ फिल्म में अपने पिता को अस्सिट कर रहे थे और ये तस्वीर न्यूयॉर्क में ली गई थी.
ऐश्वर्या के साथ हुई खास दोस्ती – उन्होंने बताया कि भले ही वो ऐश्वर्या से छोटे थे लेकिन दोस्ती थी और वे फिल्मों के बारे में बात करते थे. रणबीर ने कहा कि उन्होंने ‘हम दिल दे चुके सनम में’ अपने किरदार के बारे में भी बात की थी. ऐश ने अपनी शूटिंग पूरी करने के बाद रणबीर से मुलाकात की और साथ में खाना खाया था. साथ ही उन्होंने कहा कि वो काफी खुश किस्मत हैं जो उन्हें ऐश्वर्या के साथ काम भी करने का मौका मिला. उन्होंने एक धीमी हंसी के साथ कहा कि, ‘बहुत से लोगों को परदे पर ऐश्वर्या राय के साथ रोमांस करने का मौका नहीं मिलता है.’
ऐश्वर्या के साथ रोमांस से कांपने लगे थे रणबीर – आपको बता दें कि रणबीर और ऐश्वर्या की उम्र में करीब 9 साल का अंतर है. ऐसे में जब फिल्म ‘ए दिल है मुश्किल’ में दोनों को रोमांटिक सीन करना था तो वो ऐश्वर्या के साथ इंटीमेट सीन शूट करते वक्त इतना घबरा गए थे कि उनके हाथ कांपने लगे थे. ऐश के गालों को छूने से भी घबराहट हो रही थी. रणबीर की हालत देख ऐश्वर्या ने उन्हें कंफर्टेबल किया था’. इस बात का भी खुलासा खुद रणबीर कर चुके हैं.
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल हर त्योहार पूरे जोश, प्यार और उमंग-उत्साह के साथ मनाते…
होली रंगों का त्योहार है, जो हंसी-ख़ुशी और मस्ती से भरा होता है. लेकिन ये…
“राधिकाजी, आपको और सुननेवालों को नमस्कार! आज यहां आकर एक बहुत बड़ा सपना पूरा हो…
अपनी अपकमिंग फिल्म बी हैप्पी (Be Happy) के प्रमोशन के दौरान अभिषेक बच्चन ने इस…
देशभर में होली (Holi) का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. आम आदमी की…
Does the phrase ‘butterflies-in-my-stomach’ remind you of those breezy times that you spent with your…