Categories: FILMEntertainment

कपूर खानदान के नाम दर्ज है यह खास रिकॉर्ड, इसके लिए आलिया भट्ट को भी है अपने ससुराल पर नाज़ (This special Record is Registered in The Name of the Kapoor Family, Alia Bhatt is Also Proud of Her In-Laws)

बॉलीवुड के चॉकलेटी बॉय रणबीर कपूर से शादी करने के बाद आलिया भट्ट कपूर खानदान की बहू बन गई हैं. कपूर खानदान की बहू बनकर आलिया भट्ट को गर्व भी महसूस हो रहा होगा, क्योंकि इस खानदान का ग्लैमर इंडस्ट्री में अलग ही रुतबा है. कपूर खानदान का आज से नहीं, बल्कि साल 1929 से हिंदी सिनेमा में महत्वपूर्ण योगदान रहा है. इस खानदान ने अकेले ही हिंदी सिनेमा को कई कलाकार दिए हैं और इस बात से हर कोई अच्छी तरह से वाकिफ भी है, लेकिन कपूर खानदान के नाम पर दर्ज एक खास उपलब्धि के बारे में शायद ही कोई जानता होगा. आइए जानते हैं कि कपूर खानदान का वो खास रिकॉर्ड, जिसके लिए आलिया भट्ट भी नाज़ होगा.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

हाल ही में रणबीर कपूर से शादी करके आलिया भट्ट इसी खानदान की बहू बनी हैं और अब उनकी पहचान इसी खानदान से जुड़ गई है. वहीं कपूर खानदान के खास रिकॉर्ड की बात की जाए तो रिपोर्ट्स के अनुसार, कहा जाता है कि साल 1999 तक हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को कपूर खानदान से 24 कलाकार मिले हैं. इतने सारे कलाकार हिंदी सिनेमा को देने के लिए कपूर खानदान का नाम गिनीज बुक में दर्ज है. यह भी पढ़ें: कपूर फैमिली में बहू आलिया का सास नीतू कपूर और ननदों करीना, करिश्मा और रिद्धिमा ने ऐसे किया स्वागत, लिखा प्यारा सा नोट(Ranbir Kapoor`s mom Neetu Kapoor, sister Riddhima welcome bride Alia Bhatt into family: Writes Love Note For Her)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

साल 1929 से हिंदी सिनेमा में एक्टिव कपूर परिवार में एक से बढ़कर एक कलाकार हुए हैं और उन्होंने अपना एक अलग मुकाम हासिल किया है. पृथ्वीराज कपूर और राज कपूर के बाद ऋषि कपूर, रणधीर कपूर और राजीव कपूर का इंडस्ट्री में दमखम देखने को मिला. इसके बाद करीना-करिश्मा और रणबीर कपूर से लेकर इस खानदान के कई सदस्य एक्टिंग की दुनिया में एक्टिव हैं और उनका इंडस्ट्री में दबदबा बना हुआ है. इंडस्ट्री में कपूर फैमिली के दबदबे को देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि आलिया भट्ट का ससुराल में एक अलग ही रूतबा होने वाला है.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

दरअसल, महेश भट्ट की लाड़ली आलिया भट्ट का नाम बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार है. बहुत ही कम समय में आलिया ने इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है और उनकी ज्यादातर फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल ही दिखाया है. ऐसे में कपूर खानदान की बहू बनने के बाद आलिया के रुतबे में बढ़ोत्तरी ही हो रही है. वैसे तो कपल ने बिल्कुल सिंपल तरीके से शादी की है, जिसकी हर तरफ चर्चा हुई. इस शादी में कपूर परिवार के सभी सदस्य शामिल हुए थे. यह भी पढ़ें: न हाथों में चूड़ा, न मांग में सिंदूर, बिना मंगलसूत्र के सिंपल लुक में शादी के बाद पहली बार बाहर निकलीं नई-नवेली दुल्हनिया आलिया भट्ट, फैंस बोले- क्या ये हाफ मैरिज थी? तो कुछ ने कहा- मिसेज़ कपूर ग्लो कर रही हैं! (Alia Bhatt Spotted For The First Time After Wedding, Fans Say- Mrs Kapoor Is Glowing)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

गौरतलब है कि आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने 14 अप्रैल को शादी करके अपनी नई ज़िंदगी की शुरुआत कर ली है. आलिया और रणबीर की शादी से जुड़ी सभी रस्मों के दौरान कपूर परिवार और भट्ट परिवार के अलावा कुछ करीबी दोस्त शामिल हुए थे. कपल की शादी को लेकर आखिरी वक्त तक हर चीज को सीक्रेट रखने की कोशिश की गई और मीडिया को भी इससे दूर ही रखा गया. शादी के बाद कपल ने एक शानदार पार्टी रखी, जिसमें बॉलीवुड के कई सेलिब्रिटीज़ शामिल हुए. बहरहाल, शादी के बाद आलिया और रणबीर दोनों ही अपने-अपने काम पर लौट आए हैं.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

अर्जुन कपूरला झालाय भयंकर आजार, सिंघम अगेनच्या प्रमोशन दरम्यान सांगितला स्पष्ट (Arjun Kapoor’s Illness Revealed, Actor is Struggling with This Health Problem)

बॉलिवूड अभिनेता अर्जुन कपूर मलायका अरोरासोबतच्या ब्रेकअपच्या बातम्यांमुळे बऱ्याच दिवसांपासून चर्चेत आहे. याशिवाय सध्या तो…

November 9, 2024

देबिना आणि गुरूमीतची धाकटी मुलगी दिविशा होणार २ वर्षांची, बर्थडे पार्टीला सुरुवात (Birthday celebration of Gurmeet-Debina’s younger daughter Divisha starts, See Photo)

टेलिव्हिजनचे राम आणि सीता गुरमीत चौधरी आणि देबिना बोनर्जी हे देखील सोशल मीडिया स्टार बनले…

November 9, 2024

स्टार प्रवाहवरील आई कुठे काय करते ह्या मालिकेने मधुराणी प्रभुलकरला काय दिलं? ( Aai Kuthe Kay Karte Goes Off Air What Madhurani Prabhulkar Feel)

पाच वर्ष प्रेक्षकांच्या मनावर अधिराज्य गाजवणारी महाराष्ट्राची लोकप्रिय मालिका आई कुठे काय करते लवकरच प्रेक्षकांचा…

November 9, 2024
© Merisaheli