Categories: FILMTVEntertainment

जब आलिया ने खुलेआम कह दिया था कि वो रणबीर से प्यार करती हैं, तब कैटरीना से चल रहा था उनका अफेयर (When Alia Had Openly Said That She Loves Ranbir, Then He Was Having An Affair With Katrina)

बॉलीविड इंडस्ट्री में इन दिनों रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के शादी की खबरें जोरों पर हैं. दोनों पिछले करीब 5 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. दोनों की शादी होते ही उनकी नई और पुरानी तस्वीरों के अलावा वीडियोज भी ट्रेंड करने लगे हैं. ऐसे में अब आलिया भट्ट का एक पुराना वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने सबके सामने खुलेआम रणबीर के लिए अपने प्यार का इकरार किया था.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

आलिया भट्ट का जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, वो आज से करीब 10 साल पहले का है. दरअसल आलिया ने करण जौहर की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. अपने उसी फिल्म के प्रमोशन के दौरान आलिया ने रणबीर को अपना क्रश बताया था और उन्होंने बताया था कि वो कब से रणबीर को पसंद करती हैं.

ये भी पढ़ें: एक्टर बनने के लिए घर से भाग गई थीं शालिनी पांडे, ऐसे मिली फिल्म जयेशबाई जोरदार (Shalini Pandey Had Run Away From Home To Become And Actor, She Got The Film Jayeshbhai Jordaar Like This)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

फिल्म के प्रमोशन के दौरान एक पत्रकार ने आलिया से सवाल किया था, जिसका जवाब देते हुए आलिया ने कहा था “हां मैं रणबीर कपूर से प्यार करती थी और बर्फी देखने के बाद तो और ज्यादा करने लगी हूं. वो मेरे क्रश हैं और हमेशा मेरे क्रश रहेंगे.” आलिया ने 10 साल पहले ये बात कही थी. उस दौरान दोनों की राहें एक-दूसरे से एकदम अलग थी. उन दिनों रणबीर का नाम कैटरीना के साथ काफी जुड़ा हुआ था. आप भी देखें आलिया का वो वीडियो –

साल 2010 में कैटरीना कैफ और रणबीर कपूर प्रकाश झा की फिल्म ‘राजनीति’ में एक साथ नजर आए थे. इस फिल्म की शूटिंग के दौरान ही वो दोनों एक-दूसरे को दिल दे बैठे थे. दोनों की पहले तो दोस्ती हुई और फिर वो दोस्ती प्यार में बदल गई थी. कैटरीना और रणबीर ने एक-दूसरे को करीब 6 साल तक डेट किया था. लेकिन किसी वजह से बाद में दोनों का ब्रेकअप हो गया.

ये भी पढ़ें: जब रणबीर और कैटरीना ने एक-दूसरे के लिए की थी ये प्यार भरी बातें (When Ranbir And Katrina Said These Loving Things For Each Other)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

वहीं साल 2018 में फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ की शूटिंग के दौरान आलिया और रणबीर एक-दूसरे के करीब आए और दोनो ने एक-दूसरे से प्यार का इकरार कर दिया. अब फाइनली दोनों शादी के बंधन में बंध चुके हैं, जिससे उनके चाहनेवाले काफी खुश हैं. लोग इस नए शादीशुदा कपल पर जमकर अपने प्यार की बरसात कर रहे हैं.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

ये भी पढ़ें: करिश्मा कपूर ने इन सुपरहिट फिल्मों को कर दिया था रिजेक्ट, लिस्ट में करीना की हिट फिल्म भी है शामिल (Karishma Kapoor Had Rejected These Superhit Films, Kareena’s Hit Film Is Also Included In The List)

Khushbu Singh

Recent Posts

कद्दू के उपयोगी घरेलू नुस्ख़े (Useful home remedies of pumpkin)

कद्दू में विटामिन ए, सी व ई के साथ-साथ फाइबर, पोटैशियम, बीटा-कैरोटीन पाए जाते हैं,…

July 5, 2025

काजोल- यहां हर‌ फ़ैसला एक कुर्बानी है… (Kajol- Yahaan har faisla ek kurbani hai…)

- 'मां' एक माइथोलॉजिकल हॉरर मूवी है. इसमें मैं लोगों को इतना डराउंगी... इतना डराउंगी…

July 5, 2025

पुरुषों के इन हेल्थ सिग्नल्स को न करें नज़रअंदाज़ (Men’s health: Critical symptoms that should never be ignored)

पत्नी, बच्चों और घर के दूसरे सदस्यों के जरा-सा बीमार पड़ने पर अक्सर पुरुष तुरंत…

July 5, 2025

कहानी- वे दोनों‌ (Short Story- Ve Dono)

"बाकी जो समय बचेगा, उसमें हम दोनों पुराने दिनों के सहारे जी लिया करेंगे." "ठीक…

July 5, 2025
© Merisaheli