करन सिंह ग्रोवर ने जितनी भी बार रिश्ता बनाया उतनी ही बार अपने पार्टनर को चीट किया, चाहे वो श्रद्धा निगम हो या जेनिफर. फ़िलहाल…
करन सिंह ग्रोवर ने जितनी भी बार रिश्ता बनाया उतनी ही बार अपने पार्टनर को चीट किया, चाहे वो श्रद्धा निगम हो या जेनिफर. फ़िलहाल तो करन बिपाशा के साथ शादी कर के सेटल हो गए हैं.
करन पटेल भी धोखा देने में किसी से कम नहीं. उन्होंने काम्या पंजाबी के संग रिश्ते में रहते हुए अंकिता भार्गव से भी अफेयर किया और फिर अचानक काम्या को छोड़ अंकिता से शादी रचा ली.
प्रियांक शर्मा जब बिग बॉस मे गए थे तो उनकी पार्टनर थी दिव्या लेकिन शो के दौरान ही बेनाफ्शा उनके दिलो दिमाग़ पर ऐसी छाई कि उन्होंने अपनी गर्लफ़्रेंड को छोड़ दिया और बेन से रिश्ता जोड़ लिया.
एजाज़ खान और अनीता हसनंदानी फेमस कपल थे लेकिन एजाज़ ने कनेडियन सिंगर के लिए अनीता को चीट किया और दोनों अलग हो गए.
कृष्णा अभिषेक और कशमीरा फ़िलहाल अपनी शादी में खुश हैं लेकिन एक वक़्त ऐसा भी आया था जब कृष्णा का अफेयर तनुश्री दत्ता के साथ शुरू हो गया था. कशमीरा को जब इस बारे में पता चला तो उन्होंने कृष्णा को अलटीमेटम दे दिया के वो उनसे शादी करें.
दीपिका ककड़ भी किसी से पीछे नहीं हैं. जब उन्होंने ससुराल सिमर का शो किया था तब वो शादीशुदा थीं, लेकिन उन्हें अपने रील लाइफ पार्टनर शोएब इतने भाये कि उनसे शादी करने के लिए उन्होंने अपनी शादी तोड़ दी. हलांकि दीपिका हमेशा इस बात से इंकार करती रहीं कि शोएब के कारण उन्होंने अपनी पहली शादी तोड़ी.
अंकित गेरा ने भी अदा खान को अपनी ऑनस्क्रीन पार्टनर रूपल त्यागी के लिए चीट किया.
अविनाश सचदेव और रूबिना दिलैक अपने शो छोटी बहू से सबके दिलों पे राज करते थे और दोनों की जोड़ी रियल लाइफ में भी हिट थी लेकिन अविनाश ने कहीं और भी दिल लगा लिया और दोनों अलग हो गए.
वह सोच रही थी, ‘वरदान ने आज से पहले तो कभी इतनी लंबी चुप्पी नहीं…
बीती शाम मुंबई में इवेंट ऑर्गनाइज़ किया गया. इस इवेंट में बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स…
एली अवराम (Elli AvrRam) अपनी मासूमियत से तो पहले ही फैंस के दिलों पर राज…
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की पठान (Pathan) बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही हैं…
मोस्ट पॉप्युलर टीवी शो 'अनुपमा' से रुपाली गांगुली ने एक बार फिर घर घर में…
ड्रामा क्वीन से फेमस एक्ट्रेस राखी सावंत (Rakh Sawant) जो हमेशा अपनी बातों हरकतों से…