सिद्धार्थ शुक्ला की मौत की खबर जिसे भी मिली वो स्तब्ध रह गया और उनके जानने वाले, दोस्त, इंडस्ट्री से जुड़े कई लोग उनकी अंतिम यात्रा में शामिल हुए और उनकी मां व परिवार को सांत्वना देने उनके घर भी पहुंचे.
सिद्धार्थ का अंतिम संस्कार हो चुका है और उनके अंतिम दर्शन के लिए और उनके परिवार को सांत्वना व हौसला देने के लिए प्रिंस नरूला, युविका चौधरी, राखी सावंत, राहुल महाजन, अर्जुन बिजलानी, रश्मि देसाई, असिम रियाज़, विद्युत जामवाल, वरुण धवन, अली गोनी, जैस्मिन भसीन से लेकर कई लोग सिद्धार्थ की अंतिम यात्रा में शामिल हुए.
लोग सिड के अंतिम दर्शन और उनकी मां से मिलने आ रहे थे और इसी बीच एक्टर करणवीर बोहरा भी अपनी पत्नी टीजे के साथ वहां पहुंचे, लेकिन करण को लेकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर आया और खूब तेज़ी से वाइरल भी हुआ जिसमें करण की कार को देखकर एक मीडियाकर्मी/फोटोग्राफ़र यह कहता सुनाई दिया कि ये तो सियाज गाड़ी में आए मतलब गरीब हैं.
करण को जैसे ही इस वीडियो के बारे के पता चला वो भड़क गए और उन्होंने ट्वीट कर उस बंदे की ही नहीं, बल्कि मीडिया के ऐसे लोगों की की क्लास ले ली, जो इस तरह की हल्की बातें करते हैं. करण ने ट्वीट किया- सियाज गाड़ी में आए हैं, गरीब लग रहे हैं. बहुत दुख हुआ, यह सुनकर. क्या हम यहां 5 स्टार अपीयरेंस देने के लिए आए हैं ? हम एक ऐसी मां से मिलने आए, जिसने अभी-अभी अपना एक बेटा खोया है. और प्रेस के कुछ लोग वाक़ई ये नोटिस करते हैं. ये ही दरअसल प्रेस के लोगों को बदनाम करते हैं.
करण के इस ट्वीट पर काफ़ी प्रतिक्रिया आ रही हैं और लोग उनको सपोर्ट कर रहे हैं कि आप समझदार हो, इन बातों को महत्व मत दो… दूसरी तरफ़ लोग मीडिया से भी नाराज़गी जता रहे हैं कि ये व्यवहार शर्मनाक है!
Photo/Video Courtesy: Instagram/karanvirbohra/Sidharthshukla