1. सुबह नियमित रूप से 3-4 महीनों तक 10 करीपत्तों को चबाने से वज़न कम होता है.
2. रोज़ाना खाली पेट 1 ग्लास पानी में 1-1 टीस्पून नींबू का रस, शहद और आधा टीस्पून कालीमिर्च पाउडर मिलाकर पीने से वेट लॉस होता है
3. अगर लौकी का जूस पीकर बोर हो गए हैं, तो लौकी का उबालकर उसमें नमक मिलाकर खाने से भी वज़न कम होता है.
4. रात को 1 ग्लास पानी में बेर के 8-10 पत्तों को भिगोकर रखें. सुबह इस पानी को छानकर खाली पेट पीने से वज़न ज़रूर कम होगा.
और भी पढ़ें: 3 डिटॉक्स ड्रिंक्स फॉर वेट लॉस (3 Detox Drinks For Weight Loss)
5. सौंफ को 1-2 दिन तेज़ धूप में सूखाएं. तवे पर भूनकर पीसकर पाउडर बनाएं. रोज़ाना 2 टीस्पून सुबह-शाम गरम पानी के साथ खाएं.
6. मोटी सौंफ, मिश्री और साबूत धनिया को मिलाकर मिक्सर में पीस लें. रोज़ाना 1 टीस्पून पीसा हुआ पाउडर सुबह खाली पेट और खाना खाने के बाद लें.
7. सहजन की पत्तियों का रस निकाल लें. छानकर रोज़ाना 3 टीस्पून रस पीएं. इसे पीने से भी वज़न कम होता है.
और भी पढ़ें: वेट लॉस टिप ऑफ द डे (Weight Loss Tip Of The Day)
– पूनम नागेंद्र शर्मा
स्टार प्रवाहवर २८ एप्रिलपासून सुरु होणाऱ्या कोण होतीस तू, काय झालीस तू या मालिकेतून प्रेक्षकांची…
"मैं 45 साल का हो गया हूं. मनमौजी ज़िंदगी जीता हूं. अच्छा दोस्त बनने का…
चित्रपटांमध्ये जे थरारक आणि धडकी भरवणारे स्टंट्स आपण पाहतो. ते बहुतांश वेळा मुख्य कलाकार स्वत:…
'तुझ्यात जीव रंगला', ‘देवमाणूस’, ‘रानबाजार’, अल्याड पल्याड, लंडन मिसळ या कलाकृतींमुळे अभिनेत्री माधुरी पवार घराघरांत…
टेलिविजन की गोपी बहू (Gopi Bahu) देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) हाल ही में मां बनी…
He is good-looking and you are not. He fell in love with you and swept…