बॉलीवुड की सुपर हॉट और सुपर सेक्सी एक्ट्रेस दिशा पाटनी अपने फिटनेस के लिए हमेशा टॉक ऑफ द टाउन बनी रहती हैं. वो एक शानदार एक्ट्रे तो है हीं, लेकिन वो अपनी एक्टिंग से ज्यादा फिटनेस को लेकर चर्चा में रहती हैं. और उनके परफेक्ट फिगर के पीछे फैंस दीवाने रहते हैं. हाल ही में दिशा ने सोशल मीडिया के जरिये अपने फैंस से बातचीत करने का एक सेशन रखा था. इस दौरान एक्ट्रेस ने अपने फैंस के सारे सवालों का जवाब काफी स्मार्टली दिया.
दिशा पाटनी ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक ‘आस्क मी एनीथिंग’ नाम का सेशन आयोजित किया था. इस दौरान एक्ट्रेस ने खुद से जुड़े कई सवालों के जवाब दिए. जैसे उनके फिटनेस का राज, खूबसूरत स्किन का राज, उनका फेवरेट बीटीएस गाना इत्यादि. इसी दौरान दिशा के एक फैन ने उनसे अजीब सी डिमांड कर दी, लेकिन दिशा ने भी काफी स्मार्टली उस क्रेजी फैन को हेंडल किया.
दरअसल दिशा के एक फैन ने उनसे पूछा कि आपका बेस्ट बिकिनी फोटो कौन सा है? इस पर दिशा ने जो तस्वीर उस फैंस को दिखाई, उसे देखकर आपकी हंसी निकल जाएगी. आप भी देखें वो बिकिनी वाली तस्वीर जिसे एक्ट्रेस ने अपने फैंस को दिखाई –
गौरतलब है कि दिशा पाटनी को सोशल मीडिया के जरिये अपने मन की बात रखना अच्छा लगता है. और अपनी तस्वीरों के जरिये अपने बोल्ड साइड शेयर करने से भी वो कतई नहीं कतराती हैं. उनके स्टाइल स्टेटमेंट को लेकर ट्रोल करने वालों को लेकर एक बार दिशा ने खुलासा करते हुए कहा था कि वो आमतौर पर ज्यादा ट्रोल करने वालों को ब्लॉक कर देती हैं. और कोशिश करती हैं कि ऐसे नेगेटिव लोगों की बातों पर ध्यान न दें.
ये भी पढ़ें: दीपिका पादुकोण को इस सुपरस्टार ने दी है सबसे अच्छी सलाह (Best Advice Given By This Superstar To Deepika Padukone)
वहीं दिशा पाटनी के वर्क फ्रंट की बात करें तो, वो जल्द ही मोहित सूरी की अपकमिंग फिल्म ‘एक विलेन रिटर्न्स’ और ‘योद्धा’ में नज़र आने वाली हैं. इसके अलावा फिल्म ‘केटीना’ में भी वो नज़र आने वाली हैं. ये फिल्म एकता कपूर की है जो पिछले कुछ टाइम से रुकी हुई है.
छोट्या पडद्यावर नाव कमावल्यानंतर पंजाबी फिल्म इंडस्ट्रीचा एक प्रसिद्ध चेहरा बनलेल्या टीव्हीच्या सुंदर अभिनेत्रींमध्ये सरगुन…
बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इंडस्ट्री के सबसे बिजी एक्टर्स में…
ऑस्कर पुरस्कार विजेते संगीतकार ए आर रहमान यांच्या वैयक्तिक आयुष्यातून एक धक्कादायक बातमी समोर येत…
kinky and raw sex may be good to ignite the carnal fire between two individuals,…
ऑस्कर अवॉर्ड विजेता संगीतकार एआर रहमान (AR Rahman) की पर्सनल लाइफ से एक शॉकिंग न्यूज…
ये धड़कनें भी अजीब हैंकभी-कभी बेवजह धड़कती हैंसांस लेने के लिएदिल पूछता हैजब तुम नहीं…