Categories: FILMTVEntertainment

जब दिशा पाटनी ने फैंस को दिखाई अपनी बिकिनी फोटो, देखकर घूम जाएगा आपका दिमाग (When Disha Patni Showed Her Bikini Photo To The Fans, Your Mind Will Spin After Seeing)

बॉलीवुड की सुपर हॉट और सुपर सेक्सी एक्ट्रेस दिशा पाटनी अपने फिटनेस के लिए हमेशा टॉक ऑफ द टाउन बनी रहती हैं. वो एक शानदार एक्ट्रे तो है हीं, लेकिन वो अपनी एक्टिंग से ज्यादा फिटनेस को लेकर चर्चा में रहती हैं. और उनके परफेक्ट फिगर के पीछे फैंस दीवाने रहते हैं. हाल ही में दिशा ने सोशल मीडिया के जरिये अपने फैंस से बातचीत करने का एक सेशन रखा था. इस दौरान एक्ट्रेस ने अपने फैंस के सारे सवालों का जवाब काफी स्मार्टली दिया.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

दिशा पाटनी ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक ‘आस्क मी एनीथिंग’ नाम का सेशन आयोजित किया था. इस दौरान एक्ट्रेस ने खुद से जुड़े कई सवालों के जवाब दिए. जैसे उनके फिटनेस का राज, खूबसूरत स्किन का राज, उनका फेवरेट बीटीएस गाना इत्यादि. इसी दौरान दिशा के एक फैन ने उनसे अजीब सी डिमांड कर दी, लेकिन दिशा ने भी काफी स्मार्टली उस क्रेजी फैन को हेंडल किया.

ये भी पढ़ें: साउथ फिल्मों की दूसरी सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस हैं सामंथा, जानें कौन है नंबर वन (Samantha Is The Second Highest Paid Actress Of South Films, Know Who Is Number One)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

दरअसल दिशा के एक फैन ने उनसे पूछा कि आपका बेस्ट बिकिनी फोटो कौन सा है? इस पर दिशा ने जो तस्वीर उस फैंस को दिखाई, उसे देखकर आपकी हंसी निकल जाएगी. आप भी देखें वो बिकिनी वाली तस्वीर जिसे एक्ट्रेस ने अपने फैंस को दिखाई –

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

गौरतलब है कि दिशा पाटनी को सोशल मीडिया के जरिये अपने मन की बात रखना अच्छा लगता है. और अपनी तस्वीरों के जरिये अपने बोल्ड साइड शेयर करने से भी वो कतई नहीं कतराती हैं. उनके स्टाइल स्टेटमेंट को लेकर ट्रोल करने वालों को लेकर एक बार दिशा ने खुलासा करते हुए कहा था कि वो आमतौर पर ज्यादा ट्रोल करने वालों को ब्लॉक कर देती हैं. और कोशिश करती हैं कि ऐसे नेगेटिव लोगों की बातों पर ध्यान न दें.

ये भी पढ़ें: दीपिका पादुकोण को इस सुपरस्टार ने दी है सबसे अच्छी सलाह (Best Advice Given By This Superstar To Deepika Padukone)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

वहीं दिशा पाटनी के वर्क फ्रंट की बात करें तो, वो जल्द ही मोहित सूरी की अपकमिंग फिल्म ‘एक विलेन रिटर्न्स’ और ‘योद्धा’ में नज़र आने वाली हैं. इसके अलावा फिल्म ‘केटीना’ में भी वो नज़र आने वाली हैं. ये फिल्म एकता कपूर की है जो पिछले कुछ टाइम से रुकी हुई है.

ये भी पढ़ें: स्वरा भास्कर ने निभाए सबके रिजेक्ट किये हुए रोल, बाकी एक्ट्रेसेस को लेकर कही ये बड़ी बात (Swara Bhaskar Played The Rejected Role Of Everyone, Said This Big Thing About The Rest Of The Actresses)

Khushbu Singh

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli