Categories: FILMTVEntertainment

जब सारा अली खान को भिखारी समझ कर लोग देने लगे थे पैसे, बड़ा दिलचस्प है ये किस्सा (When People Started Giving Money Considering Sara Ali Khan As A Beggar, This Story Is Very Interesting)

सारा अली खान (Sara Ali Khan) बॉलीवुड की टॉप ऐक्ट्रेस में शुमार हैं. एक्टर सैफ अली खान की बेटी सारा आज अपने पिता नहीं बल्कि…

सारा अली खान (Sara Ali Khan) बॉलीवुड की टॉप ऐक्ट्रेस में शुमार हैं. एक्टर सैफ अली खान की बेटी सारा आज अपने पिता नहीं बल्कि अपने दम पर पहचान बना चुकी हैं. सारा असल जिंदगी में बेहद चुलबुली और शरारती स्वभाव की हैं. उनके मस्ती भरे अंदाज को उनके फैंस काफी पसंद करते हैं लेकिन उनकी मस्ती उन्हें एक बार इतनी भारी पड़ गई थी कि लोग उन्हें लोग भिखारिन समझने लगे थे.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

डांस पर लुटाए लोगों ने पैसे – सारा अली खान न सिर्फ उनके काम बल्कि अपने बेहद डाउन टू अर्थ स्वभाव के चलते भी लोगों के बीच लोकप्रिय हैं. लोग उनकी एक झलक पाने और उनका ऑटोग्राफ लेने के लिए ललायित रहते हैं. पर एक बार सारा ने कुछ ऐसा कर दिया था कि लोग उन्हें भिखारिन समझ पैसे देने लग गए थे.

ये भी पढ़ें: रणवीर सिंह ने सातवीं क्लास में किया था पहला किस, वरुण, सिद्धार्थ और अनन्या ने भी किया अपने पहले किस का खुलासा (Ranveer Singh Did The First Kiss In The Seventh Class, Varun, Siddharth And Ananya Also Revealed Their First Kiss)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

इस बात का खुलासा खुद सारा ने एक इंटरव्यू में किया था. उन्होंने बताया था कि एक बार वे अपने पिता सैफ, मां अमृता सिंह और भाई इब्राहिम के साथ घूमने गई हुई थीं. इस दौरान उनके पैरेंट्स कुछ खरीदारी करने के लिए किसी दुकान के अंदर चले गए. ऐसे में उन्हें न जाने क्या सूझा कि वो अचानक डांस करने लगीं. ऐसे में लोगों ने रुक-रुक कर उन्हें पैसे देने शुरू कर दिए.

ये भी पढ़ें: ऊर्वशी रौतेला ने बताया कि उन्हें कैसा लाइफ पार्टनर चाहिए (Urvashi Rautela Told What Kind Of Life Partner She Wants)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

सारे पैसे रख लिए, अमृता का माथा ठनका – सारा ने बताया कि उन्होंने वो सारे पैसे रख भी लिए थे. उन्हें लगा कि पैसे मिल रहे हैं कुछ भी कर लो, करते रहो. इस बात की जानकारी जब उनकी मां को हुई तो अमृता ने सिर पीट लिया था. क्योंकि उन्हें समझ में आ गया था कि लोगों ने उन्हें भिखारन समझकर पैसे दिए हैं.

ये भी पढ़ें: पलक पर नज़र रखने के लिए श्वेता तिवारी ने चली थी ये चाल, पर उनकी जासूसी का हो गया भंडाफोड़ (Shweta Tiwari took such a step to keep an eye on Palak Tiwari, but the daughter exposed her mother’s spying)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

माता और पिता दोनों के साथ है खास बॉन्ड – सारा अली खान के माता पिता सैफ अली खान और अमृता सिंह के बीच तलाक हो चुका है. सारा और उनके भाई इब्राहिम उनकी मां के साथ रहते हैं, लेकिन बावजूद इसके सारा अपने पिता के साथ भी बेहद करीबी रिश्ता रखती हैं. आए दिन वो सैफ अली खान के घर स्पॉट की जाती हैं. कई मौकों पर उन्होंने अपने माता और पिता दोनों को अपने लिए स्पेशल बताया है.

ये भी पढ़ें: इन अफेयर्स को लेकर खूब चर्चा में रही नयनतारा, इंटीमेट फोटोज भी हो चुके हैं लीक (Nayantara Was In A Lot Of Discussion About These Affairs, Intimate Photos Have Also Leaked)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

सारा अली खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के साथ अपनी पहली फिल्म ‘केदारनाथ’ से बॉलीवुड में कदम रखा था. इस फिल्म से उन्हें बेस्ट डेब्यू फीमेल एक्ट्रेस के सम्मान से भी नवाजा गया था. इसके बाद उन्होंने रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सिम्बा’ और इम्तियाज अली की ‘लव आजकल’ की. इसके बाद उनकी ‘कुली नंबर1’ और ‘अतरंगी रे’ भी आ चुकी है.

Recent Posts

डायबिटीज़ के लिए अचूक घरेलू नुस्ख़े (13 Effective Home Remedies For Diabetes)

आंवले को सुखाकर उसका चूर्ण बनाकर हर रोज़ सुबह गर्म पानी के साथ लें. आंवले…

कहानी- आगमन एक बसंत का (Short Story- Aagman Ek Basant Ka)

उसने तत्काल निर्णय लिया कि अपने परिवार की डूबती नैया को वह ख़ुद पार लगाएगी.…

परिणीति चोपड़ा और ‘आप’ नेता राघव चड्ढा की जल्द हो सकती है रोका सेरेमनी? (Parineeti Chopra And ‘AAP’ Leader Raghav Chadha’s Roka Ceremony To Take Place Soon?)

जिस दिन से 'आप' नेता एमपी राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा को एक रेस्टोरेंट में…

पहला अफेयर: मीठी-सी छुअन (Pahla Affair… Love Story: Meethi Si Chhuan)

मीति और मधुर बचपन से एक ही स्कूल में पढते थे, लेकिन मधुर के पिता का अचानक निधन हो गया और उसे मीति का स्कूल छोड़ सरकारी स्कूल में दाख़िला लेना पड़ा. लेकिन आते-जाते अक्सर दोनों के रास्ते मिल ही जाते थे और उनकी नज़रें मिल जातीं, तो दोनों केचेहरे  पर अनायास मुस्कुराहट आ जाती. स्कूल ख़त्म हुआ तो दोनों ने कॉलेज में एडमिशन ले लिया था. दोनों उम्र की उस दहलीज़ पर खड़े थे जहां आंखों में हसीन सपने पलने लगते हैं. मधुर भी एक बेहद आकर्षक व्यक्तित्व में ढल चुका थाऔर उसके व्यक्तित्व के आकर्षण में मीति खोती जा रही थी. कई बार मधुर ने उसे आगाह भी किया था कि मीति तुम एक रईस पिता की बेटी हो, मैं तो बिल्कुल साधारण परिवार से हूं, जहां मुश्किल से गुज़र-बसर होती है, लेकिन मीति तो मधुर के प्यार में डूब चुकी थी. वहकब मधुर के ख्यालों में भी बस गई थी वह यह जान ही नहीं पाया. मीति कभी नोट्स, तो कभी असाइनमेंट के बहाने उसके पास आ जाती, फिर कभी कॉफी, तो कभी  आइसक्रीम, ये सब तो उसका मधुरके साथ नज़दीकियां बढ़ाने का बहाना था.   अब मीति और मधुर क़ा इश्क कॉलेज में भी किसी से छिपा नहीं रह गया था. करोड़पति परिवार की इकलौती लाडली मीति कोपूरा विश्वास था कि मध्यवर्गीय परिवार के मधुर के कैंपस सेलेक्शन के बाद वह पापा को अपने प्यार से मिलवायेगी. मल्टीनेशनल कंपनी के ऊंचे पैकेज का मेल मिलते ही मधुर ने मीति को अपनी आगोश में ले लिया ऒर वह भावुक हो उठा, ”मीति, तुम तो मेरे जीवन मेंकी चांदनी हो, जो शीतलता भी देती है और चारों ओर रोशनी की जगमगाहट भी फैला देती है. जब हंसती हो तो मेरे दिल में न जानेकितनी कलियां खिल उठती हैं. बस अब मेरी जिंदगी में आकर मेरे सपनों में रंग भर दो.” मीति मधुर के प्यार भरे शब्दों में खो गई और लजाते हुए उसने अपनी पलकें झुका लीं और मधुर ने झट से उसकी पलकों को चूम  लिया था. इस मीठी-सी छुअन से उसका पोर-पोर खिल उठा. वह छुई मुई सी अपने में सिमट गई. लेकिन इसी बीच मीति के पापा ने उसकी ख्वाहिश को एक पल में नकार दिया और मधुर को इससे दूर रहने का फरमान सुना दिया. मधुर उदास पराजित-सा होकर दूर चला गया. दोनों के सतरंगी सपनों का रंग बदरंग कर दिया गया था. मधुर ने अपना फ़ोन नंबर भी बदल दिया था और अपनी परिस्थिति को समझतेहुए मीति से सारे संबंध तोड़ लिये थे.  मीति के करोड़पति पापा ने धूमधाम और बाजे-गाजे के साथ उसे मिसेज़ मेहुल पोद्दार बना दिया. उसका अप्रतिम सौंदर्य पति मेहुल केलिए गर्व  का विषय था. समय के साथ वह जुड़वां बच्चों की स्मार्ट मां बन गई थी. पोद्दार परिवार की बहू बड़ी-बड़ी गाड़ियों में घूमतीऔर अपने चेहरे पर खिलखिलाहट व मुस्कान का मुखौटा लगाए हुए अपने होने के एहसास और वजूद को हर क्षण तलाशती-सी रहती. उसे किसी भी रिश्ते में उस मीठी-सी छुअन का एहसास न हो पाता और वह तड़प उठती. सब कुछ होने के बाद भी वह खोई-खोई-सी…

© Merisaheli