सनी लियोनी (Sunny Leone) ने अपने फिल्मी कैरियर में कई बेहतरीन डांस नंबर दिए हैं, लेकिन फिल्म ‘रईस’ के गाने ‘लैला’ ने जिस तरह से धूम मचाई वो उनके कैरियर के सबसे बड़े हिट आइटम नंबर में शुमार हो गई. फिल्म ‘रईस’ के लिए जब सनी को ऑफर मिला तो वो काफी खुश थीं, लेकिन फिल्म के लीड एक्टर शाहरुख खान से हुई उनकी फर्स्ट मीटिंग बेहद अजीब साबित हुई थी.
सनी लियोनी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनकी लाइफ का सबसे बड़ा ब्रेक लैला सॉन्ग रहा है. उनके लिए ये मौका इसलिए भी बड़ा था क्योंकि शाहरुख खान इस फिल्म के लीड एक्टर थे. सनी ने बताया कि. “मैं पहली बार जब फिल्म के सेट पर शाहरुख से मिली थी, उस वक्त मैं सेट से बाहर निकल रही थी. तब मैंने देखा कि सामने शाहरुख खान हैं. ऐसे में मेरे लिए आधे सेकेंड के लिए भी कूल होना संभव नहीं हो रहा था. मैं उनसे हैलो कहूं या ठीक से मिंलू. लेकिन इन सबकी बजाय मैं बस उन्हें देखकर अंदर से अजीब महसूस कर रही थी. हालांकि हिम्मत जुटाते हुए मैंने उन्हें खुद को रईस का हिस्सा बनाने के लिए शुक्रिया कहा और अपनी उत्सुकता जाहिर की.
शाहरुख ने दिया था ये जवाब – सनी लियोनी की इस बात पर शाहरुख खान ने कहा था कि, नहीं, हम आपको पाकर खुश हैं”. ऐसे में सनी अपनी वैनिटी में जाकर काफी खुश हुईं और खुद से पूछा की ‘क्या सचमुच? सनी ने बताया था कि शाहरुख खान वो पर्सनेलिटी हैं जिनसे मिलने के बाद आपको महसूस होगा कि वो ऐसे ही नहीं बॉलीवुड के किंग खान हैं.
पोर्न स्टार से बनी सिल्वर स्क्रीन की स्टार – बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी आज इंडियन फिल्म इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं. बॉलीवुड फिल्मों और गानों में अपनी बोल्डनेस की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहने वाली सनी लियोनी 13 मई 1981 में कनाडा में पैदा हुई थीं. सनी का असली नाम करनजीत कौर है. मजबूरी में एडल्ट फिल्में करने वाली सनी की दिली इच्छा नर्स बनने की थी. हालांकि सनी ने एक बार बताया था कि ‘एडल्ट इंडस्ट्री में काम करने की वजह से काफी कुछ सहा है लेकिन आज ग्लैमर वर्ल्ड में अपने अभिनय और डांस से दीवा खासी मशहूर हो चुकी हैं.
3 बच्चों की मां हैं सनी – सनी लियोनी के पति डैनियल वेबर भी उन्हें काफी सपोर्ट करते हैं. इनकी शादीशुदा जिंदगी बेहद खुशहाल है. सनी लियोनी तीन बच्चों निशा कौर वेबर, अशर सिंह वेबर और नोआह सिंह वेबर की मां हैं. निशा को सनी और वेबर ने गोद लिया है जबकि नोआर और अशर दोनों बेटे सेरोगेसी से हुए हैं.
कद्दू में विटामिन ए, सी व ई के साथ-साथ फाइबर, पोटैशियम, बीटा-कैरोटीन पाए जाते हैं,…
वरुण धवन (Varun Dhawan) अपनी अपकमिंग फिल्म बॉर्डर 2 (Border 2) को लेकर लगातार चर्चा…
- 'मां' एक माइथोलॉजिकल हॉरर मूवी है. इसमें मैं लोगों को इतना डराउंगी... इतना डराउंगी…
पत्नी, बच्चों और घर के दूसरे सदस्यों के जरा-सा बीमार पड़ने पर अक्सर पुरुष तुरंत…
बॉलीवुड के फाइनेस्ट एक्टर, बेहतरीन इंसान सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को लोग अब…
"बाकी जो समय बचेगा, उसमें हम दोनों पुराने दिनों के सहारे जी लिया करेंगे." "ठीक…