सोशल मीडिया सेंसेशन उर्वशी रौतेला के अदाओं पर मरने वाले उनके लाखों फैंस हैं. जिसमें लड़कों की तादाद काफी ज्यादा है . उर्वशी के स्टाइल और उनकी खूबसूरती को देखकर उनके मेल फैंस कहीं न कहीं उन्हें डेट करने की चाह रखते हैं, लेकिन आपको बता दें की उर्वशी का मिस्टर राइट बनने के लिए उस शख्स में होनी चाहिए ये खास बात, जो खुद उर्वशी ने बताई है.
लड़के में होनी चाहिए ये क्वालिटी - बेहद स्टाइलिश और लेविश लाइफ जीने वाली एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला को अपनी लाइफ में कोई हाई फाई पार्टनर नहीं बल्कि एक सिंपल लड़के की चाह है. ये बात खुद उन्होंने एक इवेंट में कही है. दरअसल उर्वशी काफी टाइम से इंडस्ट्री में काम कर रही हैं. जबकि कई ऐक्ट्रेस अपनी लाइफ में सेटल हो रही हैं. ऐसे में उर्वशी के फैंस भी जानना चाहते हैं कि उर्वशी के घर कब शहनाई बजेगी.
जब उनसे एक शो के दौरान ये सवाल किया गया तो उन्होंने बताया कि वो एक 'सिम्पल लड़के' से शादी करना चाहती हैं. साथ ही कहा कि वह जिस लड़के को अपने जीवनसाथी के रूप में चुनेंगी वो बहुत सरल होना चाहिए, जिम्मेदार होना चाहिए. उनका ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें: पापा की वजह से सई मांजरेकर को करना पड़ता है एक्सट्रा वर्क (Sai Manjrekar Has To Do Extra Work Because Of Father)
इस साल रखा था ग्लैमर वर्ल्ड में कदम - उर्वशी रौतेला को उनके काम से ज्यादा खूबसूरती के लिए जाना जाता है. आपको बता दें उर्वशी ने साल 2009 में मिस टीन इंडिया जीता था, तो वहीं साल 2012 में मिस यूनिवर्स का खिताब भी अपने नाम किया था. साल 2013 में उर्वशी ने फिल्म 'सिंह साहब दी ग्रेट' से बॉलीवुड में कदम रखा था और इसके बाद वह 'सनम रे', 'ग्रेट ग्रैंड मस्ती' और 'हेट स्टोरी 4' जैसी फिल्मों में दिखाई दीं.
इसके अलावा उर्वशी कई म्यूजिक वीडियो में जलवे बिखरे चुकी हैं. 'लव डोज़', 'लाल दुपट्टा', 'गल बन गई', 'बिजली की तार' में डांस करके उन्होंने लोगों का दिल जीता है. आने वाले दिनों में ऐक्ट्रेस फिल्म ‘ब्लैक रोजेज’ और ‘इंस्पेक्टर अविनाश’ वेब सीरीज में दिखने वाली हैं. जिसका दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है.
सबसे महंगे कपड़े पहनने वाली ऐक्टर्स में शुमार - उर्वशी रौतेला उन एक्ट्रेसेस में से हैं जो अपने स्टाइल से सबको दीवाना बना देती हैं. बात चाहे उनके फैशननेबल आउटफिट्स की करें या ट्रेंडी ज्वेलरी की, उर्वशी के लुक्स हमेशा सुर्खियां बटोरते हैं. उर्वशी सबसे ज्यादा महंगे आउटफिट्स और महंगी ज्वेलरी पहनने के चलते सुर्खियों में रहती हैं. उनके ड्रेसेज लाखों से लेकर करोड़ों तक कीमत में रही हैं.