बॉलीवुड के काफी हरफनमौला मिजाज वाले एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) कितने खुशमिजाज किस्म के इंसान हैं, ये तो किसी से छुपा हुआ नहीं है. उन्हें आप किसी भी शो में देख लें, या फिर किसी इंटरव्यू के दौरान, वो हमेशा कूल और खुश नज़र आते हैं. रणवीर की यही खासियत तो है, जिसे लोग दिलो-जां से मोहब्बत करते हैं, लेकिन एक बार उनकी इसी मस्तमौला स्वभाव की वजह से एक अवॉर्ड शो के दौरान शो के होस्ट से उन्हें डांट खानी पड़ गई थी.
जी हां दोस्तों, इंडस्ट्री के टॉप के एक्टरों की लिस्ट में शुमार एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) को शो में इधर-उधर उछल-कूद करने की वजह से होस्ट से डांट सुननी पड़ गई थी. दरअसल यहां जिस अवॉर्ड शो की बात हो रही है, उसे एक्ट्रेस इरा दूबे (Ira Dubey) होस्ट कर रही थीं. इरा ने खुद एक इंटरव्यू के दौरान रणवीर सिंह (Ranveer Singh) से जुड़ा ये किस्सा शेयर किया था.
इंटरव्यू के दौरान इरा ने बताया कि वो हर बात को खुलकर बोलने वालों में से हैं. उन्हें जब जो फील होता है वो खुलकर बोलती हैं. उन्होंने बताया कि इवेंट स्टार्ट हो चुका था, इसके बावजूद रणवीर इधर से उधर घूम रहे थे, जिस कारण उन्हें अपनी सीट पर बैठने के लिए कहा था.
इरा दूबे (Ira Dubey) ने बताया था कि, “मैं GQ अवॉर्ड होस्ट कर रही थी और रणवीर भी इस इवेंट में थे. वो हमेशा की तरह ही बिहेव कर रहे थे. मैं उनका सम्मान करती हूं. वो एक शानदार एक्टर हैं और इंडस्ट्री में उनके जैसा कोई नहीं है. इवेंट शुरु हो चुका था और अक्षय ओबेरॉय के साथ मैं शो को होस्ट कर रही थी. रणवीर एक टेबल से दूसरी टेबल पर आ जा रहे थे, इधर-उधर कूद-फांद रहे थे, सबसे मिल रहे थे, आवाज़ कर रहे थे और इवेंट ऑलरेडी शुरु हो चुका था. मैंने उनसे अपनी सीट पर बैठ जाने को कहा और मुझे नहीं लगता कि उन्हें यह अच्छा लगा था.”
इरा दूबे (Ira Dubey) ने आगे बताया कि, “और जब एंटरटेनर ऑफ द इयर अवॉर्ड की घोषणा हुई, मैंने उनकी तरफ देखा और कहा- रणवीर वो आप नहीं हैं. इसपर उनका कहना था. हैं! वह मुझे दिल्ली से ही जानते थे. उन्होंने मेरी आंटी के साथ काम किया है.”
गौरतलब है कि रणवीर अपने मस्त रहने वाले स्वभाव और अतरंगी स्टाइल के लिए काफी ज्यादा पॉपुलर हैं. आए दिन उनकी अतरंगी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं.
रणवीर के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही फिल्म ’83’ और ‘सूर्यवंशी’ में नज़र आने वाले हैं. इसके अलावा उनके पास फिल्म ‘जयेश भाई जोरदार’ भी है. फिल्म ’83’ जाने-माने क्रिकेटर कपिल देव की रियल स्टोरी पर बेस्ड है, जिसमें वो कपिल देव की भूमिका निभा रहे हैं, जबकि उनकी पत्नी और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण उनकी पत्नी का रोल प्ले करती नज़र आएंगी. फिलहाल उनकी अपकमिंग फिल्म ‘सर्कस’ की शूटिंग चर रही है, जिसे रोहित शेट्टी डायरेक्ट कर रहे हैं.
जीवन में प्रेम जब दस्तक देता है तो उसका एहसास अत्यंत ख़ूबसूरत होता है और वो भी मेरे जैसे नीरस इंसान के लिएजिसके लिए प्रेम और उसका एहसास मात्र लैला-मजनू, हीर-रांझा वाले किताबों के काल्पनिक क़िस्से थे, पर जब तुम्हें पहली बार देखा तो मैं भी प्रेम के एहसास से रु-ब-रु हो गया. वो काल्पनिक क़िस्से मुझे यथार्थ से लगने लगे थे. मुझे किंचित भी आभास न हुआ कि कब तुम मेनका बन आयी और मेरी विश्वामित्रि तपस्या भंग कर मेरे दिल में समाती चली गईं. उस दिन जब पहली बार तुम्हें मेले में चूड़ियों की दुकान परदेखा था तो मंत्र-मुग्ध-सा तुम्हें देखता ही रह गया. सलोना-सा मासूम चेहरा, कज़रारी आंखें और खुले लम्बे काले बालतुम्हारी सुंदरता में चार चांद लगा रहे थे. तुम्हारे हाथों में ढेर सारी चूड़ियां, उनकी खनखनाहट मेरे कानों में सरगम का रस घोल रहीं थीं. हर बात पर तुम्हारा चूड़ियों का खनखनाना मुझे मंत्रमुग्ध कर रहा था. उस दिन तुम सफ़ेद कलमकारी वाली कढ़ाई वाले सूट में अनछुई चांद की चांदनी लग रही थी. अनिमेश दृष्टि से तुम्हें देखता मैं जड़ चेतन हो गया था. तुम्हारी चूड़ियों की खनक से मैं वापिस यथार्थ के धरातल पर आ गया. मैं भी अपनी बहन के लिए चूड़ियां ख़रीदने आया था, तभी इत्तेफाकन ही हम दोनों ने एक लाल रंग की चूड़ी पर हाथ लगा कर अपनी पसंद दुकानदार को ज़ाहिर कर दी. तुम्हारे कोमल हाथों के स्पर्श से मैं एकदम सिहर-सा गया. तुम तो वहां से चली गईं, साथ में मेरा दिल और चैन भी ले गई. मैं मोहब्बत के अथाह सागर की गहराइयों मेंगोते खाने लगा. मुझे तुम्हारा नाम-पता कुछ भी नहीं मालूम था. मैं बस तुम्हारी एक झलक पाने के लिए बेचैन-सा रहने लगा था. कहते हैं ना मन की गहरियों से ढूंढ़ो तो भगवान भी मिल जाते हैं, अंतत: मैंने तुम्हारे बारे में पता लगा ही लिया. तुम तो मेरे सामने वाले कॉलेज में पढ़ती थीं और रोज़ बस से कॉलेज जाती थी. इतना नज़दीक पता मिलने से मेरी ख़ुशी का ठिकाना ही नहीं रहा. मैं रोज़ तुम्हारी चूड़ियों की खनखनाहट सुनने के लिए बस स्टॉप पर तुम्हारा इंतज़ार करने लगा… और तुम, तुम तोमुझे देख कर भी अनदेखा करने लगी. तुम्हारी अनदेखी मुझे बहुत तकलीफ़ देती थी, लेकिन फिर एक दिन मैंने किसी तरह हिम्मत जुटाई और अपने दिल की बात बताने की ठानी, लेकिन तब तुमसे बात करने की कोशिश में पता चला ईश्वर ने तुम्हें फ़ुर्सत से गढ़ा था, पर वोतुम्हें आवाज़ देना भूल गया…और यही चूड़ियों की खनक ही तुम्हारी आवाज़ थी…तुम्हारी भाषा थी. तुम्हें डर था कि तुम्हारा यह सचजानकर कहीं मैं तुम्हें छोड़ न दूं, पर कहते हैं न "मोहब्बत कभी अल्फ़ाज़ों की मोहताज नहीं होती, ये तो वो ख़ूबसूरत एहसास है जिसमें आवाज़ की ज़रूरत नहीं होती" मैंने तो तुम्हें मन की गहराइयों से निस्वार्थ प्रेम किया था. और प्रेम तो समर्पण और त्याग की मूरत है और मैं इतना स्वार्थी नहीं था. धीरे -धीरे मैंने भी तुम्हारी और तुम्हारी चूड़ियों की भाषा सीख ली. तुम्हारी इन चूड़ियों की खनक में सम्पूर्ण जीवनगुज़ारने का एक सुंदर सपना संजोने लगा. समय के साथ कब तुम्हारा कॉलेज पूरा हो गया पता ही नहीं चला. तुम आगेपढ़ना चाहती थीं… एक शिक्षिका बन कर अपने जैसे मूक लोगों के लिए प्रेरणा बन उन्हें राह दिखाकर उन्हें उनकी मंज़िल तक पहुंचाना चाहती थीं. बस फिर क्या था, तुम्हारे इसी हौसले और हिम्मत के आगे मैं नतमस्तक हो गया. एक-एक दिन तुम्हारे इंतज़ार और मिलनेकी आस में काट रहा था और आख़िर तुम्हारा सपना पूरा हो गया. मैंने भी अपने सपने को पूरा कर तुम्हें अपना हमसफ़र बना लिया और तुम्हारी इन चूड़ियों की खनक को हमेशा के लिए अपने जीवन की सरगम बना लिया.…
फिल्म 'मोहरा' का सुपरहिट गाना 'टिप-टिप बरसा पानी' आज भी दर्शकों को खूब पसंद आता…
ऐन तरुणाईत लग्नासाठी इच्छुक असणाऱ्या तरुणांना आज बायको मिळणं कठीण झालं आहे. पण असं का…
हाल ही में दिए अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में करीना कपूर खान ने अपनी पर्सनल लाइफ…
छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक धमाल मचाने वाली खूबसूरत एक्ट्रेस प्राची देसाई किसी…
पवित्र रिश्ता फेम अभिनेत्री अंकिता लोखंडेचे वडील शशिकांत लोखंडे यांचे गेल्या महिन्यात १२ ऑगस्ट रोजी…