Categories: FILMEntertainment

जब रणवीर सिंह को होस्ट से पड़ गई थी डांट, अवॉर्ड शो में मचा रहे थे शोर (When Ranveer Singh Was Scolded By The Host For Creating A Rukus)

बॉलीवुड के काफी हरफनमौला मिजाज वाले एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) कितने खुशमिजाज किस्म के इंसान हैं, ये तो किसी से छुपा हुआ नहीं है. उन्हें आप किसी भी शो में देख लें, या फिर किसी इंटरव्यू के दौरान, वो हमेशा कूल और खुश नज़र आते हैं. रणवीर की यही खासियत तो है, जिसे लोग दिलो-जां से मोहब्बत करते हैं, लेकिन एक बार उनकी इसी मस्तमौला स्वभाव की वजह से एक अवॉर्ड शो के दौरान शो के होस्ट से उन्हें डांट खानी पड़ गई थी.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

जी हां दोस्तों, इंडस्ट्री के टॉप के एक्टरों की लिस्ट में शुमार एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) को शो में इधर-उधर उछल-कूद करने की वजह से होस्ट से डांट सुननी पड़ गई थी. दरअसल यहां जिस अवॉर्ड शो की बात हो रही है, उसे एक्ट्रेस इरा दूबे (Ira Dubey) होस्ट कर रही थीं. इरा ने खुद एक इंटरव्यू के दौरान रणवीर सिंह (Ranveer Singh) से जुड़ा ये किस्सा शेयर किया था.

ये भी पढ़ें : फैंस के साथ सिद्धार्थ शुक्ला की थी ऐसी केमिस्ट्री, व्हीलचेयर पर मिलने चले आते थे दीवाने (Siddharth Shukla Had Such Chemistry With Fans, Crazy People Used To Come To Meet In A Wheelchair)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

इंटरव्यू के दौरान इरा ने बताया कि वो हर बात को खुलकर बोलने वालों में से हैं. उन्हें जब जो फील होता है वो खुलकर बोलती हैं. उन्होंने बताया कि इवेंट स्टार्ट हो चुका था, इसके बावजूद रणवीर इधर से उधर घूम रहे थे, जिस कारण उन्हें अपनी सीट पर बैठने के लिए कहा था.

ये भी पढ़ें : OMG: तो क्या राज कुंद्रा को डिवॉर्स देंगी शिल्पा शेट्टी? जानें क्या है पूरा मामला (OMG: So Will Shilpa Shetty Give Divorce To Raj Kundra? Know What Is The Whole Matter)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

इरा दूबे (Ira Dubey) ने बताया था कि, “मैं GQ अवॉर्ड होस्ट कर रही थी और रणवीर भी इस इवेंट में थे. वो हमेशा की तरह ही बिहेव कर रहे थे. मैं उनका सम्मान करती हूं. वो एक शानदार एक्टर हैं और इंडस्ट्री में उनके जैसा कोई नहीं है. इवेंट शुरु हो चुका था और अक्षय ओबेरॉय के साथ मैं शो को होस्ट कर रही थी. रणवीर एक टेबल से दूसरी टेबल पर आ जा रहे थे, इधर-उधर कूद-फांद रहे थे, सबसे मिल रहे थे, आवाज़ कर रहे थे और इवेंट ऑलरेडी शुरु हो चुका था. मैंने उनसे अपनी सीट पर बैठ जाने को कहा और मुझे नहीं लगता कि उन्हें यह अच्छा लगा था.”

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

इरा दूबे (Ira Dubey) ने आगे बताया कि, “और जब एंटरटेनर ऑफ द इयर अवॉर्ड की घोषणा हुई, मैंने उनकी तरफ देखा और कहा- रणवीर वो आप नहीं हैं. इसपर उनका कहना था. हैं! वह मुझे दिल्ली से ही जानते थे. उन्होंने मेरी आंटी के साथ काम किया है.”

ये भी पढ़ें : अरमान कोहली की वजह से शाहरुख खान बने सुपरस्टार, बोले- मुझे स्टार बनाने के लिए शुक्रिया (Shahrukh Khan Became A Superstar Because Of Arman Kohli, Said- Thank You For Making Me A Star)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

गौरतलब है कि रणवीर अपने मस्त रहने वाले स्वभाव और अतरंगी स्टाइल के लिए काफी ज्यादा पॉपुलर हैं. आए दिन उनकी अतरंगी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं.

ये भी पढ़ें : वेब शोज में काम नहीं करना चाहते राजपाल यादव, वजह जानकर दंग रह जाएंगे आप (Rajpal Yadav Does Not Want To Work In Web Shows, You Will Be Stunned To Know The Reason)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

रणवीर के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही फिल्म ’83’ और ‘सूर्यवंशी’ में नज़र आने वाले हैं. इसके अलावा उनके पास फिल्म ‘जयेश भाई जोरदार’ भी है. फिल्म ’83’ जाने-माने क्रिकेटर कपिल देव की रियल स्टोरी पर बेस्ड है, जिसमें वो कपिल देव की भूमिका निभा रहे हैं, जबकि उनकी पत्नी और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण उनकी पत्नी का रोल प्ले करती नज़र आएंगी. फिलहाल उनकी अपकमिंग फिल्म ‘सर्कस’ की शूटिंग चर रही है, जिसे रोहित शेट्टी डायरेक्ट कर रहे हैं.

Khushbu Singh

Recent Posts

कद्दू के उपयोगी घरेलू नुस्ख़े (Useful home remedies of pumpkin)

कद्दू में विटामिन ए, सी व ई के साथ-साथ फाइबर, पोटैशियम, बीटा-कैरोटीन पाए जाते हैं,…

July 5, 2025

काजोल- यहां हर‌ फ़ैसला एक कुर्बानी है… (Kajol- Yahaan har faisla ek kurbani hai…)

- 'मां' एक माइथोलॉजिकल हॉरर मूवी है. इसमें मैं लोगों को इतना डराउंगी... इतना डराउंगी…

July 5, 2025

पुरुषों के इन हेल्थ सिग्नल्स को न करें नज़रअंदाज़ (Men’s health: Critical symptoms that should never be ignored)

पत्नी, बच्चों और घर के दूसरे सदस्यों के जरा-सा बीमार पड़ने पर अक्सर पुरुष तुरंत…

July 5, 2025
© Merisaheli