सारा अली खान (Sara Ali Khan) बॉलीवुड की टॉप ऐक्ट्रेस में शुमार हैं. एक्टर सैफ अली खान की बेटी सारा आज अपने पिता नहीं बल्कि अपने दम पर पहचान बना चुकी हैं. सारा असल जिंदगी में बेहद चुलबुली और शरारती स्वभाव की हैं. उनके मस्ती भरे अंदाज को उनके फैंस काफी पसंद करते हैं लेकिन उनकी मस्ती उन्हें एक बार इतनी भारी पड़ गई थी कि लोग उन्हें लोग भिखारिन समझने लगे थे.
डांस पर लुटाए लोगों ने पैसे - सारा अली खान न सिर्फ उनके काम बल्कि अपने बेहद डाउन टू अर्थ स्वभाव के चलते भी लोगों के बीच लोकप्रिय हैं. लोग उनकी एक झलक पाने और उनका ऑटोग्राफ लेने के लिए ललायित रहते हैं. पर एक बार सारा ने कुछ ऐसा कर दिया था कि लोग उन्हें भिखारिन समझ पैसे देने लग गए थे.
इस बात का खुलासा खुद सारा ने एक इंटरव्यू में किया था. उन्होंने बताया था कि एक बार वे अपने पिता सैफ, मां अमृता सिंह और भाई इब्राहिम के साथ घूमने गई हुई थीं. इस दौरान उनके पैरेंट्स कुछ खरीदारी करने के लिए किसी दुकान के अंदर चले गए. ऐसे में उन्हें न जाने क्या सूझा कि वो अचानक डांस करने लगीं. ऐसे में लोगों ने रुक-रुक कर उन्हें पैसे देने शुरू कर दिए.
ये भी पढ़ें: ऊर्वशी रौतेला ने बताया कि उन्हें कैसा लाइफ पार्टनर चाहिए (Urvashi Rautela Told What Kind Of Life Partner She Wants)
सारे पैसे रख लिए, अमृता का माथा ठनका - सारा ने बताया कि उन्होंने वो सारे पैसे रख भी लिए थे. उन्हें लगा कि पैसे मिल रहे हैं कुछ भी कर लो, करते रहो. इस बात की जानकारी जब उनकी मां को हुई तो अमृता ने सिर पीट लिया था. क्योंकि उन्हें समझ में आ गया था कि लोगों ने उन्हें भिखारन समझकर पैसे दिए हैं.
माता और पिता दोनों के साथ है खास बॉन्ड - सारा अली खान के माता पिता सैफ अली खान और अमृता सिंह के बीच तलाक हो चुका है. सारा और उनके भाई इब्राहिम उनकी मां के साथ रहते हैं, लेकिन बावजूद इसके सारा अपने पिता के साथ भी बेहद करीबी रिश्ता रखती हैं. आए दिन वो सैफ अली खान के घर स्पॉट की जाती हैं. कई मौकों पर उन्होंने अपने माता और पिता दोनों को अपने लिए स्पेशल बताया है.
सारा अली खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के साथ अपनी पहली फिल्म 'केदारनाथ' से बॉलीवुड में कदम रखा था. इस फिल्म से उन्हें बेस्ट डेब्यू फीमेल एक्ट्रेस के सम्मान से भी नवाजा गया था. इसके बाद उन्होंने रोहित शेट्टी की फिल्म 'सिम्बा' और इम्तियाज अली की 'लव आजकल' की. इसके बाद उनकी 'कुली नंबर1' और 'अतरंगी रे' भी आ चुकी है.