Categories: FILMEntertainment

जब विक्की कौशल ने सबके सामने कैटरीना को कर दिया था शादी के लिए प्रपोज, वायरल हो रहा है पुराना वीडियो (When Vicky Kaushal Proposed To Katrina In Front Of Everyone For Marriage, Old Video Is Going Viral)

बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) के बीच चल रहे रोमांस और शादी की खबरें…

बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) के बीच चल रहे रोमांस और शादी की खबरें काफी चर्चा में हैं. अब तो खबर यहां तक आ रही है कि विक्की कौशल की मां ने भी अपनी होनेवाली बहु कैटरीना के लिए शादी का शगुन भिजवाया है, जिसे पाकर कैटरीना काफी ज्यादा खुश हैं। इन्हीं खबरों के बीच विक्की कौशल का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो स्टेज पर सबके सामने कैटरीना को शादी के लिए प्रपोज कर रहे हैं.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

विक्की कौशल (Vicky Kaushal) का जो वीडियो वायरल हो रहा है वो किसी अवॉर्ड फंक्शन के दौरान का है, जहां कैट को विक्की पूछते हैं कि कैटरीना आप किसी अच्छे से विक्की कौशल को देखकर शादी क्यों नहीं कर लेतीं. वहीं सामने बैठे सलमान खान (Salman Khan) भी विक्की की बात पर हंसते हुए नज़र आ रहे हैं. देखें विक्की कौशल का वो पुराना वायरल वीडियो –

विक्की कौशल (Vicky Kaushal) के इस वीडियो को popsixcles नाम के यूजर ने अपने इंस्टा अकाउंट पर पोस्ट किया है. कई क्लिपों को एक साथ मिलाकर इस वीडियो को बनाया गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि विक्की ने एक बार नहीं बल्कि कई बार खुलेआम कैटरीना को प्रपोज किया है.

ये भी पढ़ें: विक्की कौशल ने कैटरीना को ऐसे किया था शादी के लिए प्रपोज, दोस्त ने किया खुलासा (This Is How Vicky Kaushal Proposed To Katrina For Marriage, Friend Revealed)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

वहीं इस वीडियो में कपिल शर्मा के शो का भी एक वीडियो जोड़ा गया है, जिसमें कपिल विक्की से पूछते हैं कि आजकल बिल्ली आपका रास्ता काट जाए तो आप बुरा नहीं मानते हैं, क्योंकि अब आपको कैट पसंद है. कपिल की इस बात को सुनकर विक्की मुस्कुराने लगते हैं.

ये भी पढ़ें: फिल्मों में आने से पहले मुंबई में जूलरी बेचते थे अक्षय कुमार, सुनाई स्ट्रगल के दिनों की दिलचस्प कहानी (Akshay Kumar Used To Sell Jewelry In Mumbai Before Coming To Films, Told An Interesting Story From The Days Of Struggle)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

इतना ही नहीं हाल ही में कैटरीना और विक्की कौशल का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें विक्की कौशल की फिल्म ‘सरदार उद्दम’ के स्क्रिनिंग के दौरान विक्की और कैटरीना एक-दूसरे को हग करते हुए नज़र आते हैं. दोनों के उस वीडियो को पैपराजी फोटोग्राफर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया था.

वहीं अगर बात करें कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) के वर्क फ्रंट की तो रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) की फिल्म ‘सूर्यवंशी’ में वो अक्षय कुमार के साथ नज़र आई हैं. हाल ही में रिलीज हुई इस फिल्म को लोगों का भरपूर प्यार मिल रहा है। इसके अलावा उनकी अपकमिंग फिल्म ‘टाइगर 3’ है, जिसमें वो सलमान खान (Salman Khan) के साथ नज़र आएंगी. इस फिल्म में वो एक पाकिस्तानी एजेंट का किरदार निभा रही हैं, जबकि सलमान खान रॉ एजेंट का रोल प्ले करते नज़र आएंगे. इस फिल्म में इमरान हाशमी लीड विलेन का रोल निभाते हुए नज़र आने वाले हैं.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

इन सबके अलावा कैटरीना के पास गुरमीत सिंह के निर्देशन में बनने वाली फिल्म ‘फोन भूत’ भी है, जिसमें उनके साथ सिद्दांत चतुर्वेजी और इशान खट्टर लीड रोल में नज़र आने वाले हैं.

ये भी पढ़ें: सलमान खान ने कैटरीना के लिए गाया रोमांटिक गाना, तो एक्ट्रेस ने लगा दी भाईजान की क्लास (Salman Khan Sang A Romantic Song For Katrina, Then The Actress Took Bhaijaan’s Class)

Recent Posts

भोजन में शामिल करें लो-कार्ब फूड और कैलोरी को कहें बाय-बाय (Try These Food Items For Low Carb Diet)

यदि आप अपना वजन कम करना चाहते हैं, तो अपनी डायट में शामिल करें लो-कार्ब…

© Merisaheli