बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम और आदित्य धर ने पिछले महीने 4 जून को करीबी फैमिली मेंबर्स और फ्रेंड्स की उपस्थिति में गुपचुप तरीके से शादी…
बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम और आदित्य धर ने पिछले महीने 4 जून को करीबी फैमिली मेंबर्स और फ्रेंड्स की उपस्थिति में गुपचुप तरीके से शादी कर ली है. पति-पत्नी के तौर पर नए सफर की शुरुआत करते हुए कपल की शादी को 4 जुलाई को एक महीना हो गया है.
न्यूली वेड्स यामी गौतम और आदित्य धर ने 4 जुलाई को अपनी शादी की वन मंथ एनीवर्सरी मनाई. शादी का एक महीना पूरा होने के अवसर पर यामी ने अपने शादी के दिन की एक खूबसूरत तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर किया. इस तस्वीर को साझा करते हुए यामी ने यह भी बताया है कि पिछला महीना उनके लिए कैसा रहा.
यामी ने तस्वीर को साझा करते हुए लिखा है, ”प्यार और कृतज्ञता से भरे एक महीने के लिए धन्यवाद” इसके साथ ही उन्होंने हाथ जोड़े हुए और रेड हॉर्ट वाली इमोजी भी बनाई है. इस पोस्ट में यामी ने अपने पति आदित्य को भी टैग किया है. इस तस्वीर में यामी और आदित्य शादी की रस्मों को निभाते हुए दिखाई दे रहे हैं.
यामी द्वारा पोस्ट की गई इस तस्वीर को आदित्य ने भी अपने इंस्टाग्राम पर साझा किया है. साथ में लिखा कि हमारी शादी को स्पेशल दिन को पहले ही एक महीना हो गया है.
“तुम्हारी रौशनी में, मैंने प्यार करना सीखा है- रूमी. हमारे परिवारवालों के आशीर्वाद के साथ, हम आज अंतरंग वेडिंग सेरेमनी के दौरान शादी के बंधन में बंध गए हैं. अपने करीबी लोगों के साथ, हमने इस खुशी के अवसर को अपने परिवार के साथ मनाया. जैसा कि हम प्यार और दोस्ती की यात्रा शुरू करते हैं, हम आप सभी का आशीर्वाद और शुभकामनाएं चाहते हैं,” यामी और आदित्य ने एक नोट में साझा किया कि उन्होंने शादी समारोह से अपनी पहली तस्वीर पोस्ट की थी.
यामी गौतम और आदित्य धर ने पिछले महीने शादी रचाई हैं. कपल की शादी उनका निजी मामला था, इसलिए उनकी शादी में केवल परिवार के लोग ही मौजूद थे.
शादी के बाद कुछ समय हिमाचल प्रदेश में यामी गौतम और आदित्य धर 27 जून को मुंबई लौट आए हैं. यामी ने अपनी आगामी फिल्म ‘ए थर्सडे’ की शूटिंग इसी महीने के आरंभ कर दी है. वहीँ आदित्य धर ने भी यह बताया है कि वे भी फिल्म ‘डी- द सर्जिकल स्ट्राइक’ के हीरो विक्की कौशल के साथ ‘द इम्मोर्टल अश्वत्थामा’ की शूटिंग शुरू करने की तैयारी कर रहे हैं.
‘ए थर्सडे’ के अलावा यामी गौतम ‘दसवीं’ और अनिरुद्ध रॉय चौधरी की फिल्म, जिसका नाम अभी तक फाइनल नहीं किया गया है, में नज़र आएँगी.
फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम
और भी पढ़ें: ग्रीन साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं पहाड़ी दुल्हन यामी गौतम, बाला एक्ट्रेस ने अपनी बहन सुरीली को बताया, ‘वन मैन आर्मी’ (Yami Gautam Looks Gorgeous In Green Saree, Bala Actress Calls Her sister Surilie ‘One Man Army’)
टीवी के पॉपुलर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के सभी कलाकारों को दर्शक काफी…
क्रिकेटर विराट कोहली की पत्नी और बॉलीवुड की सक्सेसफुल एक्ट्रेसेस में शुमार अनुष्का शर्मा पिछले…
सीमा और सोहेल खान ने कुछ रोज़ पहले ही मुंबई फैमिली कोर्ट में तलाक की…
फ्रांस में चल रहा कान्स फिल्म फेस्टिवल (Cannes 2022) इस बार भारत के लिए बेहद…
भारत की हसीनाएं कान फिल्म फ़ेस्टिवल में जलवे बिखेर रही हैं. दीपिका से लेकर हिना…