Categories: FILMEntertainment

बॉलीवुड के इन मशहूर सितारों के लिए साल 2021 रहा बेहद शानदार, खरीदी ये महंगी चीज़ें (Year 2021 Was Very Great for These Famous Bollywood Stars, Bought These Expensive Things)

साल 2021 आम लोगों के साथ-साथ ग्लैमर इंडस्ट्री के कई सेलेब्स के लिए जहां कुछ खास नहीं रहा तो वहीं यह साल कई सेलेब्स के लिए बेहद शानदार भी रहा है. जी हां, कई इंडियन सेलेब्स के लिए यह साल सौगातों से भरा रहा है. एक ओर जहां कई सितारों ने शादी करके अपनी नई ज़िंदगी की शुरुआत इसी साल की है तो वहीं दूसरी तरफ कई सितारों ने अपने शौक को पूरा करने के लिए महंगी चीज़ों पर दिल खोलकर पैसे खर्च किए. चलिए जानते हैं बॉलीवुड के उन सितारों के बारे में…

जाह्नवी कपूर

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बहुत कम समय में बॉलीवुड में अपनी खास पहचान बनाने वाली यंग एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की बेटी के लिए साल 2021 बेहद खास साबित हुआ है, क्योंकि इसी साल उन्होंने मुंबई के जुहू इलाके में आलीशान अपार्टमेंट खरीदा है, जिसकी कीमत 39 करोड़ रुपए बताई जा रही है. यह भी पढ़ें: जब रूढ़िवादी परंपराओं को तोड़कर शादी के बंधन में बंधे बॉलीवुड के ये सितारे, लोगों के सामने पेश की नई मिसाल (When These Bollywood Stars Got Married by Breaking the Orthodox Traditions, Sets a New Example in front of The People)

रणवीर सिंह

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह के लिए भी साल 2021 काफी लकी साबित हुआ है और उन्होंने इस साल अपने शौक को पूरा करने के लिए काफी पैसे भी खर्च किए. उन्होंने मर्सिडीज की नई कार Maybach GLS 600 SUV खरीदी. इसके लिए उन्होंने 2.43 करोड़ रुपए खर्च किए थे. रणवीर सिंह के बाद बॉलीवुड के कई और सेलेब्स ने भी इस मॉडल की कार खरीदी.

अजय देवगन  

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड के एक्शन स्टार अजय देवगन के लिए साल 2021 काफी अच्छा साबित हुआ है. उन्होंने अपने घर ‘शक्ति’ के पास ही एक और आलीशान आशियाना खरीदा है. उनका यह नया घर उनके पुराने घर से कुछ ही दूरी पर स्थित है, जिसकी कीमत करीब 60 करोड़ रुपए बताई जा रही है.

कार्तिक आर्यन 

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

अपने महंगे शौक को पूरा करने के लिए इस साल कार्तिक आर्यन ने भी पानी की तरह पैसे बहाए हैं. एक्टर ने साल 2021 में एक लग्ज़री कार खरीदकर अपने शौक को पूरा किया है. उन्होंने Lamborghini Urus कार खरीदी, जिसकी कीमत 3.10 करोड़ रुपए बताई जा रही है. कहा जा रहा है कि आर्यन ने इस कार को खरीदने के लिए 50 लाख रुपए एक्स्ट्रा दिए थे, ताकि उन्हें कार के लिए तीन महीने तक वेटिंग लिस्ट में न रहना पड़े. यह भी पढ़ें: अहान शेट्टी से लेकर इसाबेल कैफ तक, साल 2021 में इन यंग एक्टर्स ने फिल्मों में किया डेब्यू (From Ahan Shetty to Isabelle Kaif, These Young Actors Made Their Debut in Films in The Year 2021)

प्रभास राव

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

सुपरहिट फिल्म ‘बाहुबली’ के लीड एक्टर और साउथ की फिल्मों के स्टार प्रभास राव के लिए भी साल 2021 खुशियों की सौगात लेकर आया था. इस साल एक्टर ने नारंगी कलर की Lamborghini Aventador S कार खरीदी, जिसकी कीमत 6 करोड़ रुपए बताई जा रही है.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

कद्दू के उपयोगी घरेलू नुस्ख़े (Useful home remedies of pumpkin)

कद्दू में विटामिन ए, सी व ई के साथ-साथ फाइबर, पोटैशियम, बीटा-कैरोटीन पाए जाते हैं,…

July 5, 2025

काजोल- यहां हर‌ फ़ैसला एक कुर्बानी है… (Kajol- Yahaan har faisla ek kurbani hai…)

- 'मां' एक माइथोलॉजिकल हॉरर मूवी है. इसमें मैं लोगों को इतना डराउंगी... इतना डराउंगी…

July 5, 2025

पुरुषों के इन हेल्थ सिग्नल्स को न करें नज़रअंदाज़ (Men’s health: Critical symptoms that should never be ignored)

पत्नी, बच्चों और घर के दूसरे सदस्यों के जरा-सा बीमार पड़ने पर अक्सर पुरुष तुरंत…

July 5, 2025

कहानी- वे दोनों‌ (Short Story- Ve Dono)

"बाकी जो समय बचेगा, उसमें हम दोनों पुराने दिनों के सहारे जी लिया करेंगे." "ठीक…

July 5, 2025
© Merisaheli