कई बार तुम्हें दिल के
बेहद क़रीब पाता हूं
लेकिन
ख़्यालों में भी
तुम्हें छूने से
डर जाता हूं
दिल तो चाहता है
तुम्हारे ख़्वाबों के साये से लिपट
तमाम हसरतें पूरी कर लूं
पर डर जाता हूं
क्या पता तुम्हारे ख़्वाब तक
मुझे इसकी इजाज़त न दें
और कहीं
नींद में उनके
आने की कवायद
ठहर जाए
तुम्हें छूने की इजाज़त न सही
ख़्वाब में तुम्हें देखने का
सिलसिला ढेर सारी
अधूरी तमन्ना
पूरी कर देता है
वक़्त ने चाहा तो
एक दिन
सचमुच तुम्हें
छू लेने की इजाज़त मिल जाएगी
और तब तुम्हारे ख़्वाब
मुझे तड़पता हुआ
अधूरा नहीं छोड़ेंगे
मेरा तड़पता बदन
ख़्वाब में भी
तुम्हारी इजाज़त के बिना
तुम्हें छूना नहीं चाहता
मेरी निगाह में
तुम्हारी इजाज़त के बिना
तुम्हें ख़्वाब में भी छू लेना
गुनाह है…
– शिखर प्रयाग
यह भी पढ़े: Shayeri
Photo Courtesy: Instagram
कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन का मुख्य किरदार निभाने वाली दिशा…
रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…
देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) इन दिनों स्पिरिचुअल जर्नी पर हैं और पति शाहनवाज़ (Shanwaz Shaikh)…
नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) स्टार रोहित पुरोहित (Rohit Purohit)…
आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…