बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस होने के साथ-साथ एक अच्छी सिंगर भी हैं परीणिती चोपड़ा. खबर तो यहां तक है कि एक्ट्रेस परीणिती चोपड़ा अपने म्यूजिक अलबम को निकालने की तैयारी में हैं. तो वहीं एक्ट्रेस ने कई गानों में अपनी आवाज दी है और देने वाली भी हैं. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि मल्टीटैलेंड इस एक्ट्रेस की एक आदत काफी गंदी है, जिससे वो खुद भी परेशान रहती होंगी.
परीणिती चोपड़ा के शौक की बात करें तो उन्हें जूतों के बहुत शौक हैं. अपने इस शौक को पूरा करने के लिए वो बहुत सारे सस्ते जूते भी खरीद कर रखा करती हैं. अब तक 20 अवॉर्ड हासिल कर चुकी परीणिती ने एक नेशनल अवॉर्ड भी अपने नाम किया है. परीणिती की इन खासियतों को जानकर आपको लगता होगा कि उनमें कोई बुरी आदत नहीं होगी, लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. क्योंकि उनकी एक आदत ऐसी है, जो वाकई में बहुत गंदी है.
आप सोच रहे होंगे कि परीणिती की ऐसी कौन सी आदत है, जो गंदी है? तो बता दें कि परीणिती चोपड़ा को अपने नाखुन के किनारे की स्किन को खाने की बुरी आदत है. जरा सोचिए कि खुद के स्किन को खाना कैसा लगता होगा. वैसे कमाल की आदत है. क्यों, है ना?
वहीं अगर परिणीति चोपड़ा के डर की बात करें तो आपको ये जानकर भी हैरानी होगी कि उन्हें एययरोप्लेन की लैंडिंग से काफी ज्यादा डर लगता है. और जहां तक उनके खाने-पीने के शौक की बात है तो वो पिज्जा खाना बहुत पसंद करती हैं.
परीणिती चोपड़ा के बारे में एक और बात शायद आपको पता हो कि वो इकलौती ऐसी एक्ट्रेस हैं, जो एक ही समय पर दो बड़े ब्रांड्स पेप्सिको और कोक की ब्रांड एंबेसेडर रह चुकी हैं. उनकी लाइफ में एक ऐसा वक्त भी आया था जब उन्होंने ये डिसाइड कर लिया था कि वे एक्टिंग को हमेशा के लिए छोड़ देंगी.
एक बार परीणिती चोपड़ा को ये तक कह दिया गया था कि उनके पास एक फिट बॉडी नहीं है, जिसकी वजह से वो एक्ट्रेस बनने लायक नहीं हैं. लेकिन आगे चलकर परिणीति चोपड़ा ने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया और अपनी खूबसूरती और शानदार एक्टिंग से लोगों के दिलों को जीत भी लिया.
बॉडी डिटॉक्सिफिकेशन का मतलब है कि बॉडी की अंदर से सफाई करना और अंदर जमा…
प्रसिद्ध टीव्ही अभिनेत्री आणि सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर जन्नत झुबेर आणि सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजल खान…
महाकुंभ २०२५ मध्ये शाही स्नान केल्यानंतर, बॉलिवूड अभिनेत्री कतरिना कैफ अलीकडेच कर्नाटकातील कुक्के श्री सुब्रमण्य…
"वो मैं पूछ लूंगा." अपनी जीत पर उछलता सुशांत नीरा के आगे गर्व से इठलाया,…
अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) की फिल्म बी हैप्पी (Be Happy) जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज…
आज, स्टोअरमध्ये असो, ऑनलाइन किंवा चालता-फिरता आर्थिक व्यवहार करायचा असो #IndiaPaysDigitall ला अधिक प्राधान्य दिले…