Close

कोई गोल्ड मेडलिस्ट, तो कोई है डिप्लोमा होल्डर… जानें बॉलीवुड की इन पढ़ी-लिखी हसीनाओं के बारे में (Someone Is A Gold Medalist And Someone Is A Diploma, Know About These Educated Beauties Of Bollywood)

अपनी खूबसूरती और शानदार एक्टिंग से लोगों के दिलों पर राज करने वाली कई बॉलीवुड अभिनेत्रियां एक्टिंग के साथ-साथ पढ़ाई में भी काफी आगे हैं. आज हम आपको कुछ ऐसी फेमस एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके एक्टिंग के लोग दीवाने तो हैं हीं साथ उनके क्वालिफिकेशन को जानकर लोग और भी ज्यादा दंग हो जाएंगे. बॉलीवुड की ये हसिनाएं हर किसी के लिए इंस्पिरेशन का काम करती हैं. अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने से पहले इन्होंने अपना एजुकेशन कंप्लीट किया और आज फिल्मों में अपने हुस्न और हुनर का जलवा बिखेर रही हैं.

फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

विद्या बालन - फिल्म इंडस्ट्री की सबसे सक्सेसफुल अभिनेत्रियों की लिस्ट में शुमार विद्या बालन के एक्टिंग की जितनी तारीफ की जाए कम लगती है. अपनी पहली ही फिल्म परिणीते से उन्होंने लोगों के दिलों को जीत लिया था. इसके बाद उन्होंने 'कहानी' और 'डर्टी पिक्चर' जैसी अनेकों सुपरहिट फिल्मों में काम करके ये साबित कर दिया कि उनके एक्टिंग का कोई जोर नहीं. पद्मश्री से सम्मानित विद्या बालन ने सोशियोलॉजी से ग्रेजुएशन किया है. इसके अलावा उन्होंने मुंबई युनिवर्सिटी से मास्टर्स की डिग्री भी हासिल की और फिर एक्टिंग की दुनिया में आ गईं.

ये भी पढ़ें: परिणीति चोपड़ा ऐसे हुई थीं फैट टू फिट, आज भी फॉलो करती हैं वही रुटीन (Parineeti Chopra Became Fat To Fit Like This, Still Follows The Same Routine)

फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

परिणीति चोपड़ा - बॉलीवुड की सबसे ज्यादा पढ़ी- लिखी अभिनेत्रियों की लिस्ट में शुमार परिणिति चोपड़ा एक्टिंग में जितनी माहिर हैं, पढ़ाई में भी उतनी ही अव्वल रही हैं. एक्ट्रेस ने यूके मैनचेस्टर बिजनेस स्कूल से इकोनॉकमिक्स और फाइनेंस में ट्रिपल ऑनर्स की डिग्री ली है.

ये भी पढ़ें: जब लता मंगेशकर को मिला था शादी में गाने का ऑफर, उनका जवाब सुन आपका दिल खुश हो जाएगा (When Lata Mangeshkar Got The Offer To Sing At The Wedding, Your Heart Will Be Happy To Hear Her Answer)

फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

प्रीति जिंटा - फिल्म इंडस्ट्री में अपने डिंपल वाले क्यूटनेस और शानदार एक्टिंग की वजह से लोगों को दीवाना बनाने वाली प्रीति जिंटा ने टकोई मिल गयाट, टचोरी चोरी चुपके चुपकेट, टकल हो ना होट और टवीर जाराट जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. उनका एक्टिंग करियर काफी सक्सेसफुल रहा है. बता दें कि प्रीति ने सेंट बेड़े कॉलेज से अंग्रजी में ग्रेजुएशन कर रखा है और क्रिमिनल साइकोलॉजी में मास्टर्स की डिग्री भी हासिल की है.

फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

अमीषा पटेल - फिल्म 'कहो न प्यार है' से बॉलीवुड में एंट्री करने वाली एक्ट्रेस अमीषा पटेल की डिग्री जानकर आप दंग रह जाएंगे. अपने स्टूडेंट लाइफ में काफी टैलेंटेड रह चुकी हैं. इकोनॉमिक्स में अमीषा ने गोल्ड मेडल हासिल किया हुआ है. इतना ही नहीं, उन्होंने बायोजेनेटिक इंजीनियरिंग में भी डिग्री हासिल की है.

ये भी पढ़ें: OMG: इन 9 सुपरहिट फिल्मों को करीना कपूर ने कर दिया था रिजेक्ट (OMG: These 9 Superhit Films Were Rejected By Kareena Kapoor)

फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

ऋचा चड्डा - फिल्म 'ओए लकी ओए' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस ऋचा चड्डा ने 'सरबजीत', 'मसान' और 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' जैसी फिल्मों में दमदार एक्टिंग करके इंडस्ट्री में अपनी खास जगह बना ली. शानदार एक्टिंग हुनर की मालकिन इस एक्ट्रेस के एजुकेशन की बात करें तो उन्होंने दिल्ली के सेंट स्टीफन कॉलेज से हिस्ट्री से ग्रेजुएशन कर रखा है. इसके बाद इन्होंने मुंबई के सोफिया कॉलेज से सोशल कम्युनिकेशन में डिप्लोमा की डिग्री भी हासिल की.

फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

सारा अली खान - कम ही समय में लोगों के दिलों में अपनी खास जगह बना लेने वाली एक्ट्रेस सारा अली खान ने कोलंबिया यूनिवर्सिटी न्यूयॉर्क से पॉलिटिकल साइंस और हिस्ट्री में ग्रेजुएशन किया है.

ये भी पढ़ें: इस सुपरस्टार की दीवानी है कृति सेनन, घर में लगा रखे हैं कई पोस्टर (Kriti Sanon Is Crazy About This Superstar, Has Put Up Many Posters In The House)

Share this article